Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
raahii 1d
तलाश है खुद की, न जाने कहाँ गुम हो गया हूँ,
कभी जंगलों में, कभी पहाड़ों में फिर रहा हूँ।
हो मुलाकात किसी दिन, यही आस है मुझे,
बस इस उम्मीद में, दरबदर फिर रहा हूँ।
On a journey to find myself, I roam through forests and mountains,
Holding onto hope, wandering aimlessly, waiting for a destined reunion.
raahii Feb 10
एक अरसे बाद कोई अपना सा लगा है,
उसकी मुस्कुराहट से दिल धड़कने लगा है।
वो हंसी, वो अदा, हमें सब पसंद है,
उसका प्यार से समझाने का एक अलग ढंग है।
अकेलेपन में अब एक ताजगी सी है,
बन गया हूँ शायर ये उसका रंग है
सोचा है अब की कर दूं इज़हार,
ये राज़ अब दिल पर पत्थर सा बनने लगा है।
After a long time, someone feels like my own,
Her smile makes my heart race.
Her laughter, her charm, I love it all,
The way she explains with love, is unique.

In my loneliness, there's now a freshness,
I've become a poet, this is her influence.
I thought this time, I'll confess my love,
This secret now feels like a stone on my heart.
raahii Jan 19
आँखों में नमी , बदन मैं तनाव लिए बैठा हूँ ,
मै हर दिन , रात किसी तरह बिता लेता हूँ।
जाने क्यों खोज लेता हूँ हर अच्छाई मैं कमी ,
मैं हर दिन को बुरा मान बैठा हूँ
A glimpse into the inner struggle of seeking perfection, yet finding flaws in everything, even within ourselves. A journey of emotional tension and searching for peace.
raahii 1d
अब सब कुछ धुंदला सा दिखता हैं मुझे ,
क्या ये मेरी आँखों पर पर्दा हैं , या उम्र का तकाज़ा हैं।
तेरा चेहरा फिर भी साफ़ दिखता हैं मुझे ,
ये मेरे मन का वहम हैं, या तेरी यादों का साया हैं।
कैसे कटता हैं मेरा दिन , ये सिर्फ मैं ही जानता हूँ ,
या खुदा ये कैसा हाल बनाया है।
Everything appears blurry, whether due to aging or destiny,
Yet your face remains vivid, lingering in my heart like an unshaken memory.
raahii 5d
अपने आप को काबिल बना रहा हु ,
खुदको, प्यार करना सीखा रहा हु |
माना के हमारा मिलना सामान्य नहीं था,
इसलिए एक असामान्य सी मुलाकात बना रहा हु।
In the journey of self-growth, I am learning to love myself,
Turning an unusual encounter into something truly special.
raahii Feb 10
फूलों से प्यार है उसे,
सूरज की किरने चूमता है उसका चेहरा।
हँसती है तो खिल उठता है समा,
एक नज़र से उसकी, हम हो जाते फ़ना।
She loves flowers,
The sun’s rays kiss her face.
When she laughs, the world blooms,
With just a glance, I am lost in her.
raahii 1d
वो सर्द रातें , कड़कड़ाती ठण्ड,
वो धुंद का साया, और ओस मै जमे हम।
याद है अभी भी, जब तुम कसके हाथ पकड़ लेती थी
उन सुर्ख हाथों मै भी जान भर देती थी।
अब वो हाथ किसी और के हाथ मैं हैं
और ये सुर्ख हाथ, लाश सामान से हैं।
The cold winter nights once felt warm in your grasp,
But now, those hands hold someone else, leaving mine lifeless.
raahii 1d
कोई हमें बतलाए कि माजरा क्या है,
जो बीत गया, उस वक़्त का मलाल क्या है।
सुहाना रहा सफर, जो मिले आपसे,
अब बिछड़ रहे हैं हम, तो ग़म क्या है।
The journey was beautiful because of your presence,
Now that we part ways, there’s no sorrow, only gratitude.
raahii 5d
अहतराम करना मेरी बातों में,
ये अदब , ये लहज़ा, सिर्फ तेरे लिए है।
औरों से थोड़ा सा बंधा हूँ,
ये खिलखिलाती मुस्कान सिर्फ तेरे लिए है ।
respect, love, and the sacrifices made for a loved one, emphasizing admiration through words and actions.
raahii Jan 20
"कहती हो हर मुलाकात पर, गर्व है तुम पर,
करते रहो कोशिश, लेते रहो नन्हे कदम।
ज़िन्दगी बड़ी सुहानी है, खुल के जियो हर पल,
आने वाला कल क्या होगा, ये किसने जाना ?
तो छोड़ो बीते पचड़े, कल की चिंता,
और चल पड़ो, सब्र का हाथ थामे अपनी राह पर।"
keep moving forward, let go of the past, and don’t stress about the uncertain future.
raahii 1d
तुझे एक बार देखलु तो आँख भर आये ,
तेरी मुस्कान से मेरा दिल संवर जाए।
परदे से निकल ऐ मेरे हबीब ,
तेरे बिना ये मुरीद बेसुध-सा रह जाए।
The heart longs for just one glimpse, one smile,
Without you, this admirer remains lost and restless.
raahii Jan 30
"हम देखते हैं उन्हें नज़रे चुराकर,
इतने हसीन हैं वो।
देखते हैं उन्हें शर्माते हुए, मुस्कुराते हुए,
क्या अदा है वो।
जब वो ज़ुल्फ़ सवाँरे, परियाँ सी लगती हैं,
इन्हीं अदाओं से कायल करती हैं वो।"
This explores romantic admiration and infatuation, celebrating the subject’s beauty, grace, and irresistible charm
raahii 5d
"तलाश है मंज़िल की, खोज रहा हूँ मैं सदियों से,
फिर रहा दर बदर, उम्मीद लिए सीने में।
बीत रहा सफर, इस दौड़-भाग की जिंदगी में,
दूर रह गए अपने, इस कामयाबी की कोशिश में।
अब आस यही है, लौट आऊं घर वापस,
गुज़ारूं लम्हे अपनों के साथ, छोड़ दूं फिजूल सपने।
The conflict between chasing success and nurturing relationships, ending with the desire for connection over ambition.
raahii Jan 23
पूछ रहा हूँ लोगों से हाल, आजकल,
सबका अपना दुःख है,
बंद हो गया है चार दीवारी में,
तौलते हैं आज़ादी, दौलत के तराज़ू पर,
फिर कहते हैं, 'वक़्त नहीं है आजकल'.
The alienation and emptiness experienced in the modern world, where the pursuit of material wealth often takes precedence over emotional well-being and true freedom. It delves into the idea of how society's priorities have shifted towards financial success, leaving individuals disconnected from each other and themselves
raahii 1d
बदकिस्मती हमारी, नहीं है एक शहर हमारा,
वरना कर लेते दीदार, रोज़ किसी बहाने से।
Fate has left us without a city to call our own,
Else, I’d find an excuse to see you every day.
raahii 1d
बीच रात मैं सताया एक ख्वाब ,
कर गया नींद को पूरा बर्बाद।
अब जाग ही गए तो कैसे सोये ,
करवट बदल - बदल हम बैचैन होये ।
मसनद से कह डाली दिल की बातें ,
मेहबूब मान उसे हम रोते रहे रातें।
उस ख्वाब ने जो दर्द जगाया ,
तन्हाई को और बढ़ाया।
A dream disturbed my sleep, leaving me restless and lost in thought,
Awakening old wounds, it deepened my loneliness through the night.
raahii Jan 21
काश हम उनसे मिले नहीं होते,
तो ना सहना पड़ता ये दूरियों का ग़म।
हालांकि वो अलग बात है कि
हमारे चेहरे पर फिर ये मुस्कान के पल ना होते।
The emotional conflict of love and separation, balancing regret, bittersweet memories, and the inevitability of loss.
raahii 5d
अभी कुछ हसी बाकी हैं मुझमे,
मुझे जी भरकर हंस लेने दो।
वरना ये शाम, ये रातें तो बस कट रही है।
There’s still some laughter left in me,
Let me laugh my heart out.
Otherwise, these evenings, these nights,
Are merely passing by.
raahii Jan 19
याद आई , दिल रोया ;मायूस मन, उदास हुआ।
आँखे बंद की , तो हुआ दीदार उनका
होठों पर मुस्कान, आँखों मैं आँसू
A bittersweet moment where love and sorrow coexist — a smile on the lips, but tears in the eyes. A reminder that emotions can be beautifully complex."
raahii 5d
अब भुला देंगे तुझे ,
क्यूंकि मेरा तो होने से रहा।
पर कम्भख्त ये तेरी यादें ,
मुझे दिन रात सताया करती हैं।
The internal struggle between wanting to move on and being overwhelmed by memories of a lost love.
raahii 1d
एक ख्वाब हैं, जो मुझे रोज़ सताता हैं ,
जितना भी याद करूँ , सर से निकल जाता हैं।
दिखता हैं सब धुंदला , उस ख्वाब के साये मैं ,
इससे ख्वाब कहूं , या कहूँ मेख़ाब मैं।
अब मेख़ाब से मेरा वो याराना नहीं ,
छोड़ी है वो गालिया , अब वहां जाना नहीं।
वो ख्वाब जो कभी अपना सा लगता था ,
अब पराया सा हैं, पर कभी दिल मैं बसता था।
A dream once close to my heart now feels distant and unclear,
What once felt like home has now become a forgotten path.
raahii Jan 19
A lonely heart yearning for connection,
Wandering soul, searching for purpose,
Conflicted, unsure of whom to listen to—
Mind, body, or the heart.
Scared, yet determined on this hopeful path,
Walking the road one step at a time,
Leaving his trail behind.
The journey is as important as the destination, with each step leaving a lasting imprint
raahii Jan 19
शायद मुझे कभी प्यार नहीं हुआ, हाँ, ये बात जानता हूँ मैं,
किसी से दिल का इज़हार नहीं किया, इस खूबियत से वाकिफ हूँ मैं।
डरता रहा इस उलझन में, कि क्या सोचेगी वो?
इन प्यार की बातों को बचकाना कहेगी वो।

आया हूँ इस उम्मीद से, रख दूंगा मैं दिल खोलकर,
इस खौफ और भय की चादर को आज दूर कर।
कि हो क़ुबूल तुम्हें, ये मेरी फरियाद है,
जो न करो मंज़ूर ,फिर भी जियूँगा मैं शान से |
A journey through vulnerability and courage, where love is not just a desire, but a plea for acceptance, despite the fear of rejection. This poem captures the essence of being true to oneself, embracing emotions, and continuing to live with grace, no matter the outcome
raahii 1d
"किस गुरूर में हैं ये लोग,
शहर की खूबियों से खुद का बखान करते हैं।
कोई ज़रा पूछे इनसे,
आखिर तुमने इस शहर के लिए किया क्या है?
तुम्हारी शान भी इस शहर से है,
इसने ही तो तुम्हें ये सब दिया है।"
Some people boast about themselves using their city's fame,
But do they ever ask themselves—what have they truly given back?
raahii Jan 23
निकले थे तलाश में ख़ुशी की,
खोजा जहान में, ना मिली कहीं।
लौट आये घर वापस अंततः,
पा लिया सुकून अपनों के संग
The search for happiness and the realization that true contentment comes not from external pursuits but from love, connection, and belonging.
raahii 5d
कुछ पाने की आशा है, और खोने का ग़म भी,
पा सकूँ उस मंज़र को, या खो दूं अपनी हस्ती।
जो भी हो, चलता रहूँगा इस राह पर,
हासिल हो या न हो, ये रब की मर्ज़ी।
the internal struggle between desire and fear, hope and loss, and acceptance of fate.
raahii 1d
खेलने जा रहा हूँ इश्क़ की बाज़ी,
करने वाला हूँ दिल का इज़हार।
उम्मीद है हो जाएगी फ़तह,
हार भी मिले, तो हौसला रहेगा बरक़रार।
Love is a game, and I am ready to confess,
Hoping for victory, yet unwavering even in defeat.
raahii Jan 24
वो पहली मुलाक़ात, सामान्य से हालात,
वो तेरा चुलबुलापन, होठों पर मुस्कुराहट।
जब भी मन मायूस हुआ,
तुझे याद किया, तेरा नाम लिया।

बेसब्र कर देता है मुझे, अगली मुलाक़ात का इंतज़ार,
याद कर लेता वो मुस्कान, आ जाती है जान।
फिर से एक दिन काट लिया,
तुझे याद किया, तेरा नाम लिया।

कैसे कहूँ मोहब्बत है तुझसे, अपना बनाना चाहता हूँ,
अक्सर दिल की बातों को, स्याही में ला पाता हूँ।
सहम जाता सोचकर, कि तूने इंकार किया,
तुझे याद किया, तेरा नाम लिया।

जुटा रहा हूँ होंसला, लाऊंगा जुबां पर,
स्याही के लफ़्ज़ों का, कर दूंगा इज़हार।
इंतज़ार है अगली मुलाकात का, इस रात दिल संभाल लिया,
तुझे याद किया, तेरा नाम लिया।

धड़क रहा दिल ज़ोरों से, जो थामे हूँ तेरा हाथ,
इन नन्ही सी उँगलियों से, मिलता है विश्वास।
हैं साथ तेरा जो मेरे, पा गया जहान,
इन प्यारी सी आँखों में, देख लूं कायनात।

लगता जैसे हैं हमारा, जनम जनम का साथ,
काटना चाहता हूँ, हर सुख दुःख तेरे साथ,
आँख खुली, एह्साह हुआ, सपना मेरा टूट गया,
तुझे याद किया, तेरा नाम लिया।
unspoken love, longing, and fear of rejection, focusing on anticipation, memories, and emotional conflict.

— The End —