Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Tessa Savanna Mar 2021
Inkless pen,
Broken hands,
Empty mind,
But a poet's love
For poetry,
Will forever reside,
Inside the heart.
Continue writing poems
Megha Thakur Aug 2020
Everybody has their own flaws,
And it makes them glow.
So stop judging yourself,
And just go with the flow.
-Megha Thakur
Megha Thakur Aug 2020
कुछ कहानियाँ,
कहानियाँ ही रह जाती हैं।
न वो अधूरी होती हैं,
न वो कभी पूरी हो पाती हैं।
वो अक्सर लोगों को,
समझ नहीं आती हैं।
पर फिर भी ये कहानियाँ,
लोगों को करीब लाती हैं।
-मेघा ठाकुर
Megha Thakur Jul 2020
कौन क़ुबूल करता है,
की कोन कितना सच्चा है।
चाहे पतझड़ कितना भी लम्बा हो,
फूल तों फिर भी खिलता है।
क्या तुमने कभी किसीको मानते देखा है,
की वो मन से आज भी एक बच्चा है।
जितना जिसकी किस्मत में हो,
उतना उसको जरूर मिलता है।
-मेघा ठाकुर
Megha Thakur Jul 2020
Freedom for me is,
Speaking my mind without being judged.
Laugh out loud,
Without getting nudged.
Why you always asks me to compromise,
When you know that you are the one who cannot adjust.
You ask me to keep my mouth shut,
then who gave you the right to burst.
If you cannot understand me,
Trust me I don't need your words.
For me you, your feelings, your thinking,
Everything related to you is absurd.
-Megha Thakur
Megha Thakur Jul 2020
The first time we met, you gave me a book.
A book full of dreams and hopes, that I didn't took.
I was so lost in my pain and sorrow, that I didn't even gave it a look.
At that time, I had tolerated so much that I thought enough is enough and now is the extent of brook.
And wanted to take the revenge so badly, that I didn't realised that I have become a crook.
-Megha Thakur
Megha Thakur Jul 2020
क्या कहें क्या दिल को चाहिए,
क्या इसको मिलता हैं।
कहाँ सुबह होती हैं,
कहाँ दिन ढलता हैं।
बिना उसकी मर्जी के,
क्या एक भी पत्ता हिलता हैं।
किस्मत पर कहाँ जनाब,
किसका ज़ोर चलता हैं।
- मेघा ठाकुर
Megha Thakur Jul 2020
ऐ जिन्दगी मुझे इतना ना आजमा,
की मैं तुझसे हार जाउँ।
मैं मिट जाउँ तेरी असहमत में,
और तुझसे दूर हो जाउँ।
- मेघा ठाकुर
Megha Thakur Jul 2020
थोड़ी अलग सी हैं मेरी कहानी,
कुछ सुनाई हैं तुम्हें,
कुछ बाकी हैं सुनानी।
माना इसका कोई अन्त नहीं फिर भी मुकम्मल हैं मेरी कहानी,
जो जी रहीं हूँ वो मेरी हैं,
और जो भूला दी वो थीं अंजानी।
ना कोई मकसद हैं इसका ना कोई सीख हैं मेरी कहानी,
बस इतना जानती हूँ के कभी बेपरवाह,
तों कभी हैं ये रूहानी।
- मेघा ठाकुर
Megha Thakur Jul 2020
मुझे यूँ ना आजमा ऐ जिन्दगी,
मैं तेरी गुलाम नहीं।
तू मुझसे नाराज हो जाएँ,
इतनी भी मैं आम नहीं।
याद रख जो मैंने मौत को चूना लिया,
तों मेरे सिवा लेने वाला कोई तेरा नाम नहीं।
क्योंकि तू मुझसे हैं,
मेरे बिना तेरी कोई पहचान नहीं।
-मेघा ठाकुर
Next page