Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
  Feb 2019 Mohan Jaipuri
Triste
Poetry has bones of truth
It believes in words
And moves with emotion
It screams with madness
And bleeds with reason
It confronts a denial heart
But can heal a broken soul.
Mohan Jaipuri Jan 2019
दस साल बाद  मौका आया
जब जुकाम ने ऐसा हिलाया
आज फिर छठी का दूध याद आया
फर्क बस यह है कि उस समय अपने पास थे
आज अकेला छत को ताक रहा हूं
बीते वर्षों के कहर याद कर रहा हूं
क्यों तकलीफ में यादें नागिन सी जवां होती हैं
और धीरे-धीरे डसती हैं
क्यों मुश्किल समय में हम यादों का पीछा करते हैं
और अपनी मजबूती को बंधक बना देते हैं।
Mohan Jaipuri Jan 2019
साहित्य के बाजारीकरण से दूर
व्यर्थ भीड़-भाड़ रहित
विशुद्ध साहित्य चर्चा सहित
कल जयपुर में एक साहित्य मेला देखा
नाम समानांतर साहित्य उत्सव
पूरा भारतीय साहित्य का पोषक
भीष्म साहनी, रांगेय राघव,रजिया,
कन्हैया लाल सेठिया का उपासक
खाना खजाना और किताबखाना देख
अंतर्मन हर्षित हुआ ये साहित्य संगम देख।
एक बजे भीष्म साहनी मंच पर
एक ऐसा संवाद सुना
जिसका इस दौर में
कभी भी अनुमान न था
राजनीति भी ठग विद्या है
ऐसा कभी भान न था
परतें दर परतें खोलीं
राजनीति के कारनामों की
किसानों, वंचितों, दलितों पर
राजनीति के आघातों की
शिक्षण और खेल संस्थानों के
राजनीतिक अपहरणों की
धन्य अन्तर्मन हुआ
ऐसा पर्दाफाश सुना ।
मूर्धन्य पत्रकार नारायण बारेठ ने
चर्चा का ऐसा संयोजन किया
नेहरू से नरेंद्र युग तक
पूरा खाका खींच दिया
कार्टूनिस्ट शंकर से लेकर
गौरी लंकेश तक का
निराला सफर बता दिया
इशारों ही इशारों में
प्रजातंत्र के चौथे पिलर को
चौथा किलर बता दिया
हम भी संयोजक से
इतना कुछ प्रभावित हुए
एक चित्र हमने भी
उनके संग उतरा लिया
खुशी की सीमाएं न थी
ऐसी अद्भुत शैली थी।
  Jan 2019 Mohan Jaipuri
Robin Lemmen
There is art
In your heart
Painting pictures
When I lay
My head down on your chest

There are songs in your eyes
Singing lullabies
When you hover
Pin me down
With your stare

There is a poem
On the tip
Of your tongue
I taste it
When I kiss you

You are tortured
Stereotyped
My jaded lover
I hear it
When you won't talk
  Jan 2019 Mohan Jaipuri
Rəhman JA
The scar will never heal,
Die is now the best deal.
You feel like falling down,
You want to leave this town.

Times when she's in your mind,
Now you lost her and can't find.
The day she gone away,
Now there's no word to say.

Then someone find me in the deep,
Took my hand and make me sleep.
Sleeping is best way for forget,
She took my hand erase the regret.
You can Fall in Love again.
Next page