Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Anil Yelpe Jan 2
ख्वाबों की दुनिया में खोए, हम चलते हैं,
हर मोड़ पर नए रंगों से भरते हैं।
सपने जो आँखों में पलते हैं,
उनकी हकीकत की तलाश में, हम बढ़ते हैं।

कभी चाँद की रोशनी में, कभी सूरज की किरणों में,
ज़िंदगी के सफर में, हम खुद को खोजते हैं।
हर मुश्किल को हंसते-हंसते, पार करते हैं,
क्योंकि उम्मीद की किरण में, हम जीते हैं।

सच्चाई की राह पर, कदम बढ़ाते हैं,
अपने अंदर की आवाज़ को सुनते हैं।
हर पल में छिपा है एक नया अध्याय,
हम अपने ख्वाबों को सच में बदलने का जज़्बा रखते हैं।

हर सुबह नई उम्मीदों से भरी होती है,
सपनों की बुनाई में, ज़िंदगी की लकीरें होती हैं।
कभी मुस्कान, कभी आँसू, हर रंग का स्वाद चखते हैं,
इस खूबसूरत सफर में, हम खुद को और गहराई से समझते हैं।

फूलों की खुशबू में, हम प्यार को महसूस करते हैं,
हर रिश्ते की मिठास में, हम अपनेपन को खोजते हैं।
कभी बादलों की छांव में, कभी बारिश की बूँदों में,
हम अपनी खुशियों की कहानी, हर लम्हे में लिखते हैं।

इस जीवन की किताब में, हर दिन नया पन्ना है,
हम अपने सपनों को जीने का, हर पल एक नया मौका पाते हैं।
चलते रहें इस राह पर, हाथों में हाथ लिए,
क्योंकि हर कदम पर है, एक नई कहानी लिखने का जज़्बा लिए।
यह कविता जिंदगी के खूबसूरत और चुनौतीपूर्ण पहलुओं की यात्रा है। यह हमारे ख्वाबों, उम्मीदों, और उन्हें हकीकत में बदलने की हिम्मत को बयां करती है। हर कदम पर खुशी ढूंढने और अपने आप को गहराई से समझने की प्रेरणा इस कविता में छिपी है।  

यह कविता मैंने जिंदगी के सफर और उसमें छुपे हर पल की खूबसूरती को महसूस करते हुए लिखी है। यह उन ख्वाबों को समर्पित है, जो हमें आगे बढ़ने का साहस देते हैं।

This poem is a journey through life’s beautiful and challenging moments. It explores dreams, hope, and the courage to turn aspirations into reality. It’s about finding joy in every step and understanding ourselves more deeply as we navigate the path of life.  
I wrote this to reflect on the beauty of life's journey and the strength we find within ourselves to keep moving forward, no matter the obstacles.
बात कभी लफ्ज़ोन् या तस्वीरों की थी ही नहीं
बात तो सिर्फ ये है
जो सियाहि से उतरा हो, वो खूबसुरत बन गए
जो सीधे दिल से उतरा हो, वो सुकून दे गए
The one (any kind of art)descended from ink was beautiful and the one descended directly from heart was peaceful...
हर रात अपने साथ एक नई दिन लेकर आति हैं, और हर शाम एक नई सुबह
हर ग़म अपने साथ एक नई खुशी लेकर आति हैं, और हर आँसु मुस्कुराने कि एक नई वजह
हर नींद अपने साथ एक नई ख्वाब लेकर आति हैं, और हर सपना खिलति है एक रोशनि की तरह
मुश्किलों के डर से हम जीना नहीं भूल सकते
क्यूँ की

"इतना बड़ा समुन्दर के अंदर भी एक सुकून होता है
बस ज़िन्दगी जीने के लिए एक जुनून चाहिए होता है"
We can't forget to live in the fear of difficulties because even such a big sea holds great comfort, peace in it and just a passion is needed to move ahead in life...
ज़िदगी में एक बार तो दिल ठूठना ज़रूरी है
ताकि ये पता चले कि उसे किस से बचाना है
पत्थर से ठोकर खाने से हर बार चोट नही लगती
कभी कभी तो खुद को संभालना भी आ जाता है।
It is important to go through a heart-break once in life to know who it should be protected from. Stumbling to a stone doesn't always mean to get hurted, some times it also helps us learn how to handle ourselves...
हमारी दोस्ती..
बादल और बारिश कि तरह हैं
हमारी दोस्ती..
सूरज और धूप कि तरह हैं
हमारी दोस्ती..
समुंदर और लेसरों कि तरह हैं
हमारी दोस्ती..
आसमान और पंछियों कि तरह हैं
हमारी दोस्ती
और क्या कहें जनाब....
एक के बिना दूसरा अधूरा हैं
और दोनों एक साथ हो, तो पूरा हैं।
उसके घने ज़ुल्फ़ों से हमे मोहब्बत थी
उसके प्यारे लफ़्ज़ों से हमे मोहब्बत थी
उसके प्यार हमारेलिए इबादत थी
मगर, उसे हमेशा हमसे शिकायत थी
उसके साथ गुज़रे हुए हर लम्हा खुबसूरत थी
उससेे बिछड़ने के बाद उसकी हर याद हमारे आखोँ में बेमौसम बरसात थी।
जिन पलकों ने ख्वाबों की परियो को पनाह दिया था
आज वही सपने टूठकर आंखों में नमी लाने की सज़ा सुनाया हैं।
खाली हैं मेरी हर शाम जितना काला हैं ये आसमान
खूबसूरत हैं तेरी हर याद जितना कि तेरी ये मुसकान
हर तरफ गूंज रहे थे हमारी पुकार, आप आये ही नही 
हर गली ढूँढ रहे थे हमारी नज़र, आप आये ही नही 
हर पल कर रहे थे आपका इंतिज़ार, आप आये ही नही 
तैयार खडे़ थे हमारेलिए खफ़न के दरबार, आप आये ही नही 
समझना मुशिकल था, कि खत्म हुऐ थे आपके जिंदगी में हमारे किरदार
कयोंकि आप कभी आये ही नही ।
English translation- I was calling for you everywhere, but you haven't come. I was searching for you in every direction, but you haven't come. I was waiting for you every second, but you haven't come.  I was getting ready for my funeral ceremony, but you haven't come. It was difficult for me to understand that, I was literally no one to you anymore because you haven't shown up yourself.
Nilesh Kumar Feb 2021
दिन ढल रहा है
रात आ रही है
मगर कुछ मुझसे,
ये शाम कह रही है
क्यूं होते हो निराश
अब उठ जाओ
मत होने दो अंधेरा
दीपक जलाओ
कल फिर आएगा सूरज
एक नई चमक लेकर
बस इस आस में
एक नया "जहां सजाओ"!!
Next page