Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
  Jan 2019 Mohan Jaipuri
Rəhman JA
The scar will never heal,
Die is now the best deal.
You feel like falling down,
You want to leave this town.

Times when she's in your mind,
Now you lost her and can't find.
The day she gone away,
Now there's no word to say.

Then someone find me in the deep,
Took my hand and make me sleep.
Sleeping is best way for forget,
She took my hand erase the regret.
You can Fall in Love again.
Mohan Jaipuri Jan 2019
Today is world Hindi Day.
I devote a little thought on this topic with the beautiful Lines of Allama Iqbal "हिंदी हैं हम हिंदुस्तान हमारा"
And भारतेंदु हरिश्चंद्र की पंक्ति " निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल"।
The World Hindi Day is being celebrated on January 10th marking the anniversary of the first World Hindi conference which was celebrated on 10th January 1975 and Was chaired by the then PM Smt. Indira Gandhi. The purpose of World Hindi Day is to promote the Hindi on the world Arena.
Officially the World Hindi Day Was commenced on 10th January 2006 by the then PM Dr.Manmohan Singh.
I am writing some lines about the beauty and nature of the Hindi language on this auspicious occasion.

हिंदी में वही लिखा जाता ,
जो जुबान से बोला जाता।
हिंदी में भाव है भारतीयता का
जैसे पट्टी- बरते का
या साड़ी - पगड़ी का
या फिर सब्जी- रोटी का।
हिंदी में भाव है खेलों का
जैसे होकी-छड़ी का
या चील-झपट्टे का
या फिर रस्सा-कशी का।
हिंदी में भाव है संगीत का
जैसे ढोल - ताशे का
या तबले- बाजे का
या फिर बीन-बांसुरी का।
हिंदी में भाव है रिश्तों का
जैसे छोटे - बड़े का
या मर्द -लुगाई का
या फिर आप- अपनत्व का।
हिंदी में भाव है सच्ची सीख का
जैसे ज्ञान -विज्ञान का
या अखबार - किताब का
या फिर आचार -विचार का।
हिंदी में भाव है मौसम का
जैसी सर्दी- गर्मी का
या बारिस- सूखे का
या फिर अकाल- जमाने का।
हिंदी में भाव है नैतिकता का
जैसे साधु- संत का
या राजा- रंक का
या फिर ज्ञानी- मूर्ख का।
हिंदी में भाव है सहजता का
जैसे सीधे- सरल का
या मीठे - खट्टे का
या फिर लंबे- नाटे का।
Mohan Jaipuri Jan 2019
सन् 2000 ,साल अट्ठारह,
मई माह , तपत पठारी आंचल,
ईश्वर कृपा यों हुई,
देखा मराठवाड़ा प्रांचल ।

अजन्ता की बौद्ध गुफायें,
जिनकी पेन्टिंग कहीं न पायें,
मूर्तियां मुंह यों बोलें,
 जैसे जीवनसार बतायें।
यू- आकृति मे बनी गुफायें,
जीवन व्याधि का कारण बतायें।।
एलोरा का कैलाश मंदिर,
आर्किटेक्चर का गुरूशिखर।

शिव की स्थली ऐसी भाई,

  नजरें बारम्बार दौड़ाई ।
खेतों में  बैल जोते देखे,

 कोटन, कोर्नसीड बोते देखे ,

छोटे- छोटे पानी के ह़ोद देखे,

कम पानी मे खेती के कमाल देखे।

लोग काफी व्यस्त देखे,

फिर भी बहुत शालीन दिखे ।।

धन्य मराठवाड़ा, धन्य लोग,
जिनके सुन्दर हैं उद्योग।
जगह का यह  असर रहा,

 बेमिशाल सफर रहा।।
Mohan Jaipuri Dec 2018
जब हम छोटे बच्चे थे,
तोते को मिटू कहते थे।
मीटू वही बोलता था,
जो उसे सिखाते थे।
समय ने पलटी मारी,
मीटू वह बोलने लगा,
जो दुनिया में होने लगा।
अक्टूबर 17 में,
एलिसा मिलानो ने,
एक मी टू टि्वटर पर छोड़ा,
और मीटू धाराप्रवाह बोला।
मीटू मीटू सुन सुन के,
दुनिया के कान खड़े हुए।
पहले ही दिन 2 लाख,
निकले मुद्दे गड़े हुए।
भारत देश महान है,
छुपाना इसकी शान है।
साल भर बाद जब पापी घड़ा भरा,
यहां भी मी टू बड़ा उभरा।
कोई खेर, कोई रजत -भगत,
कोइ नाना प्रचार में आए।
कोई खास से आम हुए,
कोई संस्कारी बदनाम हुए।
हर संस्था में इसके,
चर्चे बड़े आम हुए।
जिस मजबूती से प्रचार हुआ,
उससे ही मजबूरी का भान हुआ।
चाहे चटखारा, चाहे मसखरी,
बातें हैं सब खरी खरी।
दिन बदल गए हैं भाई,
जमाना लद गया है भाई।
नारी की गरिमा समझो,
उसको पूरा सम्मान दो,
जोर - जबरदस्ती बेकार है,
अब शब्दों की ही सरकार है।
इसलिए सब धरो ध्यान,
शील शब्द का रखो मान।।


शुभकामनाओं के साथ मी टू को समर्पित
मोहन
  Dec 2018 Mohan Jaipuri
empty seas
he
held my hand
and kissed me
in the forest
as sun dappled
leaves swayed
around us

he
hugged me
as i cried
asked questions
understood
and most of all
was kind

he
was the
summer sun
winter snow
autumn leaves
spring flowers
everything lovely
in the world
together

we only had
a few hours
together but
the dream
felt like forever
so wonderful
and so real
i woke up last night
yearning
for the boy
i lost
Next page