Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
raahii 19h
"कहती हो हर मुलाकात पर, गर्व है तुम पर,
करते रहो कोशिश, लेते रहो नन्हे कदम।
ज़िन्दगी बड़ी सुहानी है, खुल के जियो हर पल,
आने वाला कल क्या होगा, ये किसने जाना ?
तो छोड़ो बीते पचड़े, कल की चिंता,
और चल पड़ो, सब्र का हाथ थामे अपनी राह पर।"
keep moving forward, let go of the past, and don’t stress about the uncertain future.
raahii 1d
A lonely heart yearning for connection,
Wandering soul, searching for purpose,
Conflicted, unsure of whom to listen to—
Mind, body, or the heart.
Scared, yet determined on this hopeful path,
Walking the road one step at a time,
Leaving his trail behind.
The journey is as important as the destination, with each step leaving a lasting imprint
raahii 1d
याद आई , दिल रोया ;मायूस मन, उदास हुआ।
आँखे बंद की , तो हुआ दीदार उनका
होठों पर मुस्कान, आँखों मैं आँसू
A bittersweet moment where love and sorrow coexist — a smile on the lips, but tears in the eyes. A reminder that emotions can be beautifully complex."
raahii 1d
आँखों में नमी , बदन मैं तनाव लिए बैठा हूँ ,
मै हर दिन , रात किसी तरह बिता लेता हूँ।
जाने क्यों खोज लेता हूँ हर अच्छाई मैं कमी ,
मैं हर दिन को बुरा मान बैठा हूँ
A glimpse into the inner struggle of seeking perfection, yet finding flaws in everything, even within ourselves. A journey of emotional tension and searching for peace.
raahii 1d
शायद मुझे कभी प्यार नहीं हुआ, हाँ, ये बात जानता हूँ मैं,
किसी से दिल का इज़हार नहीं किया, इस खूबियत से वाकिफ हूँ मैं।
डरता रहा इस उलझन में, कि क्या सोचेगी वो?
इन प्यार की बातों को बचकाना कहेगी वो।

आया हूँ इस उम्मीद से, रख दूंगा मैं दिल खोलकर,
इस खौफ और भय की चादर को आज दूर कर।
कि हो क़ुबूल तुम्हें, ये मेरी फरियाद है,
जो न करो मंज़ूर ,फिर भी जियूँगा मैं शान से |
A journey through vulnerability and courage, where love is not just a desire, but a plea for acceptance, despite the fear of rejection. This poem captures the essence of being true to oneself, embracing emotions, and continuing to live with grace, no matter the outcome

— The End —