तुमसे कुछ कहने का मन था पर ज़ुबान हिलती नहीं,
दिल में रोज़ जो ख़्याल आता वो लबों पर आता नहीं।
साथ रहकर भी ख़ामोशियाँ कई सवाल हैं पूछती,
क्या तुम भी वही सोचते हो जो मेरे दिल में है गूंजती।
हमारी बातें, हमारी हंसी, सब कुछ था ख़ास,
फिर क्यों ये ख़्वाब लगता है अधूरा सा था पास।
हर ख़ुशी के साथ एक ख़ौफ़ भी जुड़ा है,
प्यार जो दिल में है तुझसे छुपा है।
तुमसे कहकर अगर तुम समझ नहीं पाओगे,
क्या हम फिर कभी साथ रह पाएंगे।
क्या तुम भी उन्हीं ख़्यालों में खो जाती हो,
क्या तेरी तरह मैं तुझे दिख जाती हूँ।
तुमसे दूर जाने का ख़ौफ़ है पर चुप रहना नहीं चाहता हूँ,
मगर इस प्यार को तुमसे छुपाना भी चाहता हूँ।
दिल की बात कहना आसान नहीं जब दुनिया से डर है,
क्यूँ कह दूँ तुमसे जब आगे का रास्ता बंद है।
पर अब दिल कह रहा है कि सच्चा होना चाहिए,
क्या तुम समझोगी या फिर मैं ही खुद को खो देना चाहिए।
होगा काफ़ी मुश्किल हमारा प्यार का रास्ता,
पर वादा है कि साथ में लिखेंगे हम ये दास्तान।
I wanted to say something to you, but my tongue wouldn’t move,
The thought that rises in my heart each day doesn’t reach my lips.
Even in togetherness, the silences ask many questions,
Do you too think the same as what echoes in my heart?
Our conversations, our laughter, everything was special,
Then why does this dream feel so incomplete, so near yet far?
With every joy, a fear is intertwined,
The love in my heart remains hidden from you.
If I tell you and you don’t understand,
Will we ever be able to stay together again?
Do you too get lost in those same thoughts?
Do I appear to you the way you do to me?
I fear going far from you, yet I don’t want to stay silent,
But I also want to keep this love hidden from you.
It’s not easy to speak my heart when I fear the world,
Why should I tell you when the path ahead seems closed?
But now my heart says I should be true,
Will you understand, or should I just lose myself?
The path of our love will be quite difficult,
But I promise, together we’ll write this tale.