Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
 Dec 2015 Firefly
grim-raven
I learned to speak silence
In times, they want to hear
But they also brought sirens
With guilty sound of fear

I lay as they watch me
Hoping they would stop
But they stare right through me
Speaking and then slop*

I look straight up
Then I saw you
Tell me
Don't you?
Don't you speak it too?
 Dec 2015 Firefly
Solaces
To all of you and your families! !!
God bless
 Dec 2015 Firefly
Day
alice......*
stop trying to
keep the time
with a
broken watch.
तेरे इंकार करने से पहले
मैं रास्ता बदल जाऊंगा
जिस रास्तो से तुम गुजरोगी
वाह पथ मैं छोड़ जाऊंगा
जब याद कभी करोगी मुझको
तेरी यादों से निकल जाऊंगा
तेरे इंकार करने से पहले
मैं रास्ता बदल जाऊंगा।

जो हो मुझसे तुम नाराज
तेरी यादे छोड़ जाऊंगा
तेरे संग बिताए सभी
उन लम्हो को भूल जाऊंगा
तेरे इंकार करने से पहले
मैं रास्ता बदल जाऊंगा।

चाहोगे तुम अगर तो, मैं
अपनी खुशियाँ भूल जाऊंगा
गुजारोगी तुम जिस भी गली से
वो गलियाँ मैं छोड़ जाऊंगा
तेरे इंकार करने से पहले
मैं रास्ता बदल जाऊंगा।

जिस कविता से तुम हो नाराज
वो कविता छोड़ जाऊंगा
तेरे यादों का महल मैं
एक पल में तोड़ जाऊंगा
तेरे इंकार करने से पहले
मैं रास्ता बदल जाऊंगा।

जो मुझसे तुम हो नाराज
मैं खुद को भूल जाऊंगा
तेरी यादों और वो पल
मैं सब को छोड़ जाऊंगा
तेरे इंकर करने से पहले
मैं रास्ता बदल जाऊंगा।

मेरे जिस बातो से तुम हो नाराज
वो बाते न भूल पाऊँगा
वो लम्हे, उन बातो को याद कर
मैं जीवन भर पछताऊंगा
तेरे इंकार करने से पहले
मैं रास्ता बदल जाऊंगा।

-संदीप कुमार सिंह।
जमाने ने दिखाया है हमें हर वक़्त आईना
मगर गलती ये हमने की जो इसको देख पाए न
हमारी आंखों के आगे से ही सब यूं ही गुजरता गया
ये गलती थी हमारी ही जो इसको रोक पाए न।

बहुत देखे इन आंखों ने उन्हें इस राह को जाते
कभी हँसते, कभी रोते, कभी चलते, कभी गिरते
सोचा इस राह से मैं थाम लूँ उनकी कहानी को
मगर जो राह है अपनी,हम उन तक जा नहीं सकते।

कभी भूखी वह सोती है, कभी रोती ही रहती है
वह इतनी सख्त हो गई है कि आँसू भी न गिरती है
जमाने ने दिखाया है उन्हें यह राह पत्थर का
मगर वह सब समझती है किसी से कुछ न कहती है।

हमारा धर्म क्या है यह तो हम सब भूल बैठे हैं
अपने ही स्वार्थ के चलते हम इनसे दूर रहते हैं
कोई अगर चाहे तो सब कुछ जान सकता है
उन्हें इस राह पर गिरने से पहले थाम सकता है।

अगर चाहे तो हम उनकी जंजीरे खोल सकते हैं
अगर चाहे तो हम उनकी दीवारें तोड़ सकते हैं
अगर चाहे तो हम उनकी हकीकत तौल सकते हैं
अगर चाहे तो हम उनके ये आँसू पोंछ सकते हैं।

मगर यह कौन कहता है कि हम उनको बचाएँगे
यह तो हम भी नहीं कहते कि उनके पास जाएँगे
जमाने ने सिखाया है हमें बस दूर ही रहना
अगर हम पास जाएँगे तो हमें भी छोड़ जाएँगे।

तुम्हारी आंखों से गिरते आँसू को मैंने देखा है
तुम्हारी गोद में सोते एक जीवन मैंने देखा है
तुम्हारे भीतर जलती ममता को भी मैंने देखा है
तुम्हारे आँसू के मोती में एक माँ को मैंने देखा है।

-संदीप कुमार सिंह
कोरा कागज लेकर बैठा हूँ
कुछ लिखना चाहता हूँ
मन की बातो को कहना चाहता हूँ
पर शब्द ही नहीं मिलते
मेरे आंखो के सामने एक दृष्य
बार-बार घूमता है
अस्पष्ट रूप में दिखता है
उसे पकड़ना चाहता हूँ
उसकी व्याख्या करना चाहता हूँ
पर शब्द ही नहीं मिलते।
इसका कारण ढूँढने जब
अपने अंदर जाता हूँ, तो
वहाँ मिलता है मुझे
शिर्फ और शिर्फ ‘शून्य’
एक ऐसा शून्य, जो
अपने अंदर अनेकों शब्दों को
बटोर कर रखी हो, पर
मेरे लिए वह सब, व्यर्थ है
या यह कहूं, कि
मैं जो कहना चाहता हूँ
जिसके बारे में, मैं
सभी को बताना चाहता हूँ
उसके लिए ये शब्द भी
कम पर जाती है।
जिसका चित्र मेरे सामने घूमता है
जिसका एक अधूरा रूप मुझे दिखाता है
वह है एक औरत का
जो अपने गोद में
एक छोटी-सी बच्ची लिए हुए है
जो ठीक से चल भी नहीं पाती
वह औरत, नीले रंग की शारी में है
जो मैली और पुरानी है
उसका शरीर थोड़ी समता रंग
और धूल से भरी हुई है
बच्ची भी पुरानी और मैली कपड़ो में है
हाथ में एक छोटी सी लकड़ी लिए हुए है
मानो एक रक्षक की भांति
अपनी माँ की रक्षा करने की
जिद्द लिए बैठी हो
वह औरत हाथ फैलती है
कुछ मिल गाया तो, आगे बढ़ जाती
उस बच्ची को निहारती, फिर आगे बढ़कर
दया की हाथ फैलती है
उसकी इस दशा पे मैं क्या कहूं
क्या सोचू, क्या लिखू
मेरे सोंचने की क्षमता ही खत्म हो जाती है
सायद इसी कारण मुझे
कोई शब्द नहीं मिलता, और
मैं एक सीमित शून्य में
कैद होकर रह जाता हूँ ।

-संदीप कुमार सिंह
Next page