फ़िर से वो दिन आएगा जब सारा देश मुस्कुराएगा कोरोना का अंधकार मिटाकर एक नया सवेरा साथ लाएगा फ़िर से वो दिन आएगा जब सारा देश मुस्कुराएगा लॉकडाउन हुआ है जबसे कैद हो गए घर में तबसे बिछड़ गए अपनों से सारे कोरोना के कहर से हारे ये हार का सिलसिला जल्द खत्म हो जाएगा फ़िर से वो दिन आएगा जब सारा देश मुस्कुराएगा बन्द हो गए धन्धे सारे छूट गयी मज़दूरी चाह कर भी न कमा पा रहे हाय! कैसी मजबूरी इस मजबूरी की दीवार गिरा हर वर्ग काम पर जाएगा फ़िर से वो दिन आएगा जब सारा देश मुस्कुराएगा खुल जाएंगे रास्ते सारे सब बंधन मुक्त हो जाएंगे हरा के फिर कोरोना को आज़ादी का दीप जलाएंगे बिखर गई है अर्थव्यवस्था हमारी उसको मजबूत बनाएंगे बिगड़े हुए इन हालातों में सारा देश एकजुट हो जाएगा फ़िर से वो दिन आएगा जब सारा देश मुस्कुराएगा करें प्रकृति को नमन आज हम और करें ये वादा न छेड़-छाड़ करें धरती से न हो ऐसा इरादा प्रकृति का साथ पाकर हर आंगन खिल जाएगा फ़िर से वो दिन आएगा जब सारा देश मुस्कुराएगा सारा देश मुस्कुराएगा..
www.youtube.com/miniPOETRY
This country will smile again
When the whole country smiles Erasing the darkness of corona Will bring a new dawn The day will come again When the whole country smiles Lockdown since Imprisoned at home ever since All the people who were separated Lost from the havoc of corona This necklace will end soon The day will come again When the whole country smiles All closed down Missed wages Can't earn even after wanting Oh! What helplessness The wall of this helplessness fell Every class will go to work The day will come again When the whole country smiles Will open all the way All ******* will be free Beat the corona again Light a lamp of freedom Our economy is shattered Make him stronger In these circumstances The whole country will be united The day will come again When the whole country smiles Bow to nature, today we And make this promise Do not disturb the earth No such intention With the nature Every courtyard will bloom The day will come again When the whole country smiles The whole country will smile ..
Please...Stay home and stay safe अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद करें।lockdow को पूरी तरह से फॉलो करें। ये कविता एक उम्मीद है एक आशा का प्रतीक है इस निराश की घड़ी में,मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही भारत और पूरा विश्व इस समस्या का समाधान खोज निकाले गा और सब कुछ पहले की तरह ठीक हो जाएगा। जय हिंद जय भारत