Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
 Nov 2020 Saumya
Andrew
There's a mountain in my mind
I've never been able to see
Beyond the farthest horizon
And I'm sailing away
Beyond the further shore
To where the ancient stars
Dance like fireflies in sky.
There's a story in the shells
Of those that have sunk to the
Bottom of the sea of those
I have loved shaped by
The waves of time.
There is a place in the pines
There is a space in my mind
Where even the wind won't blow
Where even sun won't shine.
Laziness and laxity
are a grave for
for a living person
where no body
offers floral tribute
and no body is
willing to contribute
जैसी आए
उसी में मौज मनाएं
यह जिंदगी है
इससे ना कतराएं
लालसाओं को
सीमा में बांधे
नेकी से
कर्तव्य साधें
दुनिया में रहते हैं
दुनिया वाले फिर भी
यह कहते हैं
लालसाओं के पीछे
भागने से
कमर झुक जाती है
जिस्म बूढ़ा हो जाता है
बाल पक जाते हैं
झुरिया इनाम में
मिलती हैं
तो फिर पशु
जिनकी कोई लालसा
नहीं होती है वो
क्यों नहीं समय के
प्रहार से बच पाते हैं
सच तो यह है
कि इस प्रकृति में
हम तब तक ही
सामयिक है जब तक
हम इसमें
रोज कुछ नया
करने की लालसा
मन में रखते हैं
यह जीवन पर्यंत
बनी रहनी चाहिए
यही सकारात्मकता
भी कहलाती है।
हमारे शब्द
हमारी छाया हैं
हमारे आचरण
हमारी काया हैं
बस इतनी सी
अभिव्यक्ति की
माया है।।
कुछ तारीखें नहीं बदलती हैं
वो जिंदगी भर ठहर जाती हैं
       क्योंकि
       मंजिल के बिना
       रास्ते नहीं होते
       हमदम के बिना
       कैलेंडर नहीं बदलते
कुछ लोग स्मृति से नहीं जाते हैं
वो अदृश्य होकर ज्यादा सिखाते हैं
       क्योंकि
       अब वे एहसास
       नहीं दिलाते
       बल्कि घट में
       ही वास करते
अब बारह सितंबर कभी नहीं बदलता है
यह हर पल सामने ही रहता है
       क्योंकि
       अब फूलों में ना
       सुगंध महसूस होती
       रंगों में ना
       उमंग दिखाई देती
ऐसे जीवन में भी तुम्हारी यादें मुस्काना नहीं भूलने देती हैं
और तुम्हारे आदर्शों की ज्योति जीने की राह दिखाती हैं।
हिंदी करती संस्कृति को आलोकित
लिखो, पढ़ो और हो जाओ रोमांचित
अंतरा-अंतरा बसे मिठास
समास-समास शब्द विलोप
छंद- छंद है श्रुति मूलक
अलंकार -अलंकार सौंदर्यपरक
जानो भेद करो विश्व व्यापित
लिखो,पढ़ो और हो जाओ रोमांचित
मुहावरा-मुहावरा गुणों की खान
रस - रस बोले व्यक्तित्व महान
श्लोक - श्लोक स्वास्थ्य
यह है संपूर्ण जीवन पथ्य
लेकर खुराक करो जीवन आनंदित
लिखो, पढ़ो और हो जाओ रोमांचित
जिसने किया इसमें काम
उसका बना अलग मुकाम
बच्चन,नीरज या प्रेमचंद नाम
ये काल को दे गए पैगाम
हिंद है हिंदी का मुल्क
बोलो हिंदी होकर दत्तचित
पढ़ो, लिखो और हो जाओ रोमांचित
# Hindi Diwas: 14th September
एक अभियंता
होता है ऐसा
सृजनशील
मानव
जो पृथ्वी के
खजाने से
खनिज लेकर
बना सकता है
देव और दानव।।
 Sep 2020 Saumya
Amara Numen
it was in the late of the dusk
wear off the mask
I stopped the task
do you ask
I was in the bosk
find me in desk
I will make a rusk
for you, the  brisk
Next page