Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
सहता है जीवन उम्र भर ,बे-खबरी की खामी
कब ली जायेगी,मेरे बारे में फैसलों में, मेरी हामी

मोड़ दिया जब चाहा, मेरा जीवन हर मोड़ पर
हर तरफ संदेह के घेरे अनचाहे मिले
मन को तरसाती रही लेकिन यह इच्छा
मेरे बारे में फैसलों में कभी तो ली जाएगी मेरी हामी

जीवन की हर राह पर मिली है बेबसी
जान कर भी मैं कुछ ना कर सकी
बस इस आशा में कटती रही उम्र मेरी
शायद उम्र के अगले पड़ाव में ली जाएगी
मेरे बारे में फैसलों में मेरी हामी

कहती गई उम्र की ढलती हुई अवस्थाऐं
बाप और पति ना सही, बेटा तो लेगा तेरी सलाहें
लेकिन अब तक नहीं आया ऐसा दिन जिसमें
मेरे बारे में फैसलों में ली हो मेरी हामी

कट ही रही है उम्र मेरी जैसे अब तक कटी
लेकिन अब वक्त आ गया है मैं काट दूं
यह बेबसी की बेड़ियां हमेशा के लिए
मुझे अब स्वयं ही दूर करनी है यह तंत्र की खामी
तब ही मिलेगी मेरे बारे में फैसलों को मेरी हामी
Congratulations on International girl child day. The theme is "My Voice, Our equal future".
कवियों की भी अजीब आदत है
यदि सामने हो मोहब्बत तो
तलाशते हैं उसके लिए उम्दा शब्द
जब मिल जाते हैं शब्द तो
लगते हैं उनको कविता में पिरोने
और हो जाते हैं नि:शब्द
Louise Gluck !
Louise Gluck!
You gave the
new dimensions
to world's
poetic outlook
Hope now world
will be more
attentive to poetry mystic
While poetic community
will write more humanistic
Congratulations to Nobel laureate poetess of  2020 Louise Gluck of USA
लुइस ग्लुक ! लुइस ग्लुक !
कवियों के दिलों में तुने
आज जगा दी नई कुहुक
आशा है कविता में
आपके नोबल से कवियों की
सोच को अब मिलेगा नया रुख
दुनिया होगी काव्य में
और ज्यादा मशरूफ
कवि होंगे कविताओं के भावों
में नवीनता से जागरूक
Congratulations to Nobel laureate poetess of 2020 Louise Gluck of USA
  Oct 2020 Mohan Sardarshahari
Traveler
Whether a comma, or colon:
Punctuation slows my rolling
I need no period. When I end
no Capitalization when I begin
Rulelessly I flow my art
  Not a single!
Exclamation mark
Are you not the one
Who'll know?
Where a question mark
No longer goes

Warp the structure
Bend the lines
Put in repeat
Let emotion unwind
Make yourself
Your poetry's the best
Be your own ruler
Pass your own test

Take your own road
Where ever it leads
Lover or hater
It's all poetry!
Traveler Tim
.


Hay
No matter who you are
You have my deepest respect!

Vanity
All is vanity
The meanings of passion
The aesthetic expression
The lines we draw and stay within
Even love is beyond intent
Vanity transcends
Flowing from our pens
And so we breathe again
May I smoke during prayer ?
Answer is ' No'
This is morality

May I pray during smoking ?
Answer is ' Yes'
This is politics

Knowing the
difference between
the two decides
our life's quality
यह तोंद ही है
जो चेहरे से पहले
नजर आती है
खुराक का मिजाज
बयां कर देती है
एक बार अगर
आ गई तोंद
सौंदर्य को
देती है रोंद
समय रहते
संभालो तोंद
वरना बीमारियां
लगा लेंगी सेंध
Next page