Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
2.3k · Sep 2019
Happy Birthday To You
Anu Mehta Sep 2019
किसी ने सच कहा है, कोई तो बात है आप मे जो इतनी गहरी हैं कि हर कोई आपको पाना चाहता है, कोई तो बात है, आप मे जो इतनी गहरी हैं कि हर कोई आपके दिल में रहना चाहता है, पर उन लोगो को कौन समझाए ये आपका
दिल है कोई धर्मशाला नहीं……..
जन्मदिन एक विशेष अवसर होता है मैं इस अवसर पर अपनी Mam को ये एहसास दिलाना चाहती हूँ कि
आप मेरी ज़िन्दगी में बहुत ही ख़ास जगह है. ... ये रिश्ता ऐसा रिश्ता है जो भले ही खून का नहीं लेकिन ये खून के रिश्तों से भी बढ़कर है, सबसे पहले आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं……….।
दोस्ती की मिसाल हो आप, ज़िन्दगी जीने की नई आस हो आप, चाहे कितना भी दूर क्यों ना हो, दिल के हमेशा पास हो आप । Happy Birthday to You Mam………………
उन दिनों की बात है जब मैंने Aishwarya Health Care में 07- Aug- 2014 Join किया था, तब मेरे लिए सब नया - नया था । नये-नये लोग, नया माहौल, Over all सब कुछ नया था । नये - नये लोगो की नई -2 बाते, कुछ लोग Mind Game खेलते रहते थे कुछ लोग निचा दिखने में लगे रहते थे कुछ समझ में नहीं आता था किस पे भरोसा करे, किस पे नहीं करे……….।
Company में (Aishwarya Health Care) सारे लोग अजनबी थे, उनमें से एक अजनबी ऐसा था जो मेरे लिए बहुत बड़ी अहमियत रखता था, वो मेरे लिए किसी फरिश्ता से कम नहीं था, उन्होंने मुझे एक नई ताकत और हर रोज एक नई प्रेरणा देता थे । Aishwarya Health Care में एक नया माहौल अनुभव हो रहा है । जब "Office (नौकरी) में मेरा मन नहीं लग रहा था, मेरा धीरे-२ से बोलना, कम बात करना और जब दुनिया मेरा मज़ाक उड़ाती थी, ऐसा मानो मेरी किस्मत मेरे से रूठी थी सबने मुझे ठुकराया था, जब मैं तनहा और उदास थीं! उस पल वो अजनबी मेरे साथ थे तब उस अजनबी ने मुझे गले लगाया था!! वो अजनबी और कोई नहीं वो मेरी Mam है उनका नाम Neha Sunder है वो Account & Finance Department के Sr. Executive है… बल्कि वो उम्र में भी मुझ से बड़े है पर उन्होंने आज तक कभी Sr. होने का Attitude/ Ego नहीं दिखाया । धीरे-धीरे हम दोनों का एक-दूसरे के प्रति लगाव (Attachment) दिन प्रतिदिन बढ़ता गया । मुझे उनका बोलने का तरीका और उनकी आदतें बहुत अच्छी लगी । उनके साथ उठना बैठना और कई बार उनका अंदाज ऐसा भी होता है कि प्यारी मुस्कान दिल को छू जाती है । उनकी छोटी-२ चमकदार आंखें और उनके लंबे काले बाल अन्य लोगों की तुलना बहुत ज्यादा सुन्दर  लगते । मै Company में जब पहली बार उनसे मिला थी । तो वो मुझे बहुत अच्छे लगे थे, कभी सोचा नहीं था वो भी मेरे से इतने Attach हो जाएँगे जितना मै उनके साथ Attach हुई हूँ । जब वो मुझे छोटी छोटी बातें समझते थे, मुझे बहुत अच्छा लगता था । पर मुझे आज तक एक बात समझ नहीं आई आज के समय कोई इतना अच्छा कैसे हो सकता है । Mam मैं एक बात कहना चाहती हूँ । thank You So much मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए और इतने अच्छे Moments देने के लिए, आपके साथ बिताया हर लम्हा बहुत खास है । जब भी मुझे कोई समस्या होती थी तो वो हमेशा मेरा साथ देते थे । जब मेरे में बहुत कमियां  तब उन्होंने मुझे अपनाया था, बहुत कुछ सिखाया था किस से कैसी बात और कितनी बात करनी चाहिए । अच्छे बुरे के बीच में अंतर करना सिखाया था, Over All वो बहुत अच्छे है मेरे पास शब्द भी नहीं उनका धन्यवाद कैसे करूँ ?
धीरे -२ समय बीतता चला गया समय के साथ हमारी दोस्ती भी गहरी होती गए । (Good Luck) एक सबसे अच्छी बात हम दोनों में कभी छोटी मोटी नोक - जोक तक नहीं हुई । समय का पहिया चाहता रहा कितना कुछ बदलता गया (जैसे - उनकी शादी हो गई और शादी के एक साल बाद एक baby boy हुआ) Mam का प्यारा से एक परिवार है । लोग कहते है शादी के बाद इन्सान बदल जाता है या फिर अपने घर परिवार में busy हो जाता है । पर मुझे कभी Feel नहीं हुआ की वो busy है या फिर Change हो गए है । आज भी उनके दिल वही जगह जो मुझे 5 साल पहले दी थी ।  I LOVE YOU MAM
Mam दोस्ती ही तो है एक ऐसा रिश्ता है जो जिंदगी के एक रंग में भी कई रंग दिखाता है ।
वरना बिना दोस्तों के रंगीन जिंदगी भी बेरंग सी नजर आती है ॥
Mam आपकी सच्ची दोस्ती से बढ़कर इस दुनिया में कुछ कहाँ है ।
आप जैसा एक दोस्त सच्चा है आप जैसा तो अपना सारा जहाँ है ॥
आप साथ हो मेरे तो डर किस उड़ती चिड़िया का नाम है ।
मस्त- मस्ती में बस हर दम खिलखिलाने का मेरे काम है ॥
जब हो कोई tension या किसी problem से हों परेशान ।
तब आप के साथ होने से ही हो जाता है सारी समस्या का समाधान ॥
आपकी नजरें ही कह देती हैं चल Anu इसे भी देख लेते हैं ।
और हर भी पल में यूँ ही मुस्कुराने की हिम्मत दे देते हैं ॥
जब होता है आपका साथ तो खुद में ही हिम्मत सी आ जाती है
और चेहरा घोर उदासी में भी खिलखिला कर मुस्कुरा पड़ता है ॥
आप ही तो हैं जो बिना कुछ बोले सब जान लेते हैं ।
और हर expressions को दूर से ही भाँप लेते हैं ॥
आप के साथ मिल कर हर बोझ हल्का हो जाता है ।
आप से मिलकर पल में ही मन को सुकून मिल जाता है ॥
दिन भर शरारत करना और रात भर उन पर खिलखिलाना ।
और पुरानी बातों का ताजा करके यूँ ही पूरा दिन बिताना
अब हो गए है आदत ॥
Mam वो अजब गजब शरारते और कई कारनामों का बबाला ।
वो शरारत की चटनी और शोर शराबे का मसाला ॥
वो code words का खेल और लोगो को चिढाना ।
और लोगो के नये नये नामों का बनाना ॥
सब वो शरारते याद आएगी…………………  
वो Saturday की planing करना और अपने Group का active होना।
वो पेड़ के नीचे खड़े होकर अपने Group में अपनी बातो पे खिलखिलाकर जोर जोर से हसँना…………
Mam मेरी सच्ची दोस्त सिर्फ आप है, सच्चा दोस्त रखने वाला संसार में सबसे धनवान है ।।
सब की ज़िन्दगी मे कोई ना कोई इंसान ऐसा होता है जो सब से खास, सब से प्यारा होता है। चाहे वो मम्मी या पापा, भाई - बहन आदि हो सकते है । ऐसा इंसान जिसकी जगह बहुत खास होती है । क्या आपकी ज़िन्दगी में भी कोई ऐसा इन्सान है तो निचे Comment Box मे उस इन्सान का नाम जरूर लिखे…………
मेरे पास अल्फ़ाज़ नहीं है कि, मैं उनका शुक्रिया कैसे अदा करूं, जिन्होंने मुझे कितना कुछ सिखाया है आप भी सोच रहे कौन है ऐसा जो इतना प्यारा और खास है, चलो आइए मैं भी आपको उस इन्सान से मिलवाती हूँ जो मेरी ज़िन्दगी में बहुत खास और सब से प्यारा है । उनकी आवाज़ में वो जादू है जो मैं इज़हार नहीं कर सकती, वो मेरे लिए उस खुदा की तरह है जिसका दीदार मैं कर नहीं सकती……….।
Anu Mehta Aug 2019
क्या बताऊँ उसकी तारीफ़ में, चाँद सा मुखड़ा, अदाओं में नखरा, उसका यू मुस्कुरना और
मुस्कुरा के यू शर्माना, कितना अच्छा लगता है, अब क्या बताऊँ मैं, कैसी है मेरी दोस्त,
फूलो से अच्छी उसकी खुशबू है, कलियों से प्यारी उसकी मुस्कान,
कोयल से प्यारी उसकी बोली, अब क्या बताऊँ मैं, कैसी है मेरी दोस्त,
नटखट है पर सबसे प्यारी है मेरी दोस्त, सब से अलग वो तो दिवानी है मेरी दोस्त
हंसती है और मुझको भी खूब हँसाती है, जब कभी मै दुखी हो जाऊँ तो मेरे साथ बैठकर
मुझको खूब समझाती है, मुझे ज़िंदगी जीने का वो सपना दिखाती है, अब क्या बताऊँ मैं, कैसी है मेरी दोस्त
मेरी प्यारी दोस्त।।
Neha Mam You are so cute…
Your talk is different,
Your voice is magic, you are so good that I have No words……
648 · Aug 2019
Mother miss you a lot
Anu Mehta Aug 2019
Whenever I was nervous before, mother used to embrace me.
Now whenever I am worried, I will spend a lot of weeping sitting alone in a corner,
Why mother does not talk about your mind with you.
Mother feels a lot about hugging you. I want to keep my head on your lap.
Mom remembers that moment when you succeed in hugging me while you are successful.
It is very reminiscent, Mom teach your new things by becoming your teacher, giving your unique knowledge.
Mother remembers a lot, make friends, make fun of laughter, joining with my craze & with my happiness.
Mother Misses a lot, understand my silence And you asked me what happened to you?
Mother remembers a lot, sometimes with anger, chanting quietly, then shuffle your affection on the head.
Mother I have become very lonely in the crowd of this world, you again call me back in your world.
Give me that love of affection for me……..
A mother is a female parent: mothers nurture and mother children.
Anu Mehta Mar 2018
"hello Pagel !
कैसे हो ?"
अरे मैं भी ना,
अच्छे ही होगे तुम।
हाँ हाँ जानती हूँ, टाइम नहीं है तुम्हारे पास, बहुत काम जो होता है ऑफिस का तुम्हें और मैं चाहती भी नहीं कि तुम्हारे काम में कोई वांधा या फिर मेरे वजह से तेरे काम में कोई रुकावट ना आऐ इसीलिए तेरे लिए कुछ words लिख रही हूँ। समय लेगे तो पढ़ लेना...................

अच्छा सुनो !
मैं तुम से कुछ पूछना चाहती हूँ, कुछ कहना चाहती हूँ !
एक बार पढ़कर भूल जाना। क्योंकि ये बात अब अंदर रख नहीं पाऊँगी और तुम से कहने की हिम्मत भी नहीं है, और ना किसी से share कर सकती हूँ

Pagel  किसी को चाहने के लिए क्या-2 जरुरी है?....
या फिर क्या किसी को चाहने के लिए दोस्ती में प्यार हो जाता है?
शायद हाँ। तो बस यही समझ लो मुझे भी हो गया था। अब देखो हंसना मत, और ज़्यादा उड़ना भी नहीं।
पर हाँ, प्यार ही कहते हैं इसे जो मुझे हुआ है। मुझे तुमसे बहुत प्यार हुआ है हद से भी ज्यादा, और प्यार तुम से होता भी क्यों नहीं,  क्योंकि तेरी बातें भी तो जादू की तरह असर करती थीं |
मैं तो टूटे दिल के साथ घूमती थी बेफिक्र होकर, शायद प्यार की सतरंगी दुनिया से दूर जा चुकी थी, फिर तुम आये मेरी जिंदगी में एक बहाने से, एक हवा का झोंका बनकर और तूफान बन के चले गये |
अच्छा वैसे तुम्हे मेरी याद आती  है क्या ???????????
वैसे अच्छा हुआ ना तुमने मुझे अपनी ज़िन्दगी से धीरे-२ करके निकाल दिया, अब तुम्हे कोई रोकने - टोकने और तेरे आगे-पीछे रोने वाली नहीं है,सब से बड़ी समस्या का समाधान हो गया तेरा, अब ना तेरे फोन की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होती होगी और ना ही फ़ोन swich off रखने की जरुरत होती होगी......                        
अरे छोड़ो इन बातो को मैं भी कैसी बाते लेकर बेठे गई.....
जिंदगी दी  है भगवान् जी ने जीना तो पड़ेगा !
वैसे वो भी क्या दिन थे जब तुम मेरी कमजोरी थी और ताकत भी |
क्या तुझे वो पल याद है जब एक दिन हम ने देर रात तक बातें की थी, सच बताऊँ तो आँखों से नींद मानो फुर्र हो गयी थी। मानो मैं वो पहली इंसान हूँ जिसके सामने तुम अपना दिल खोलकर रख दिया हो | वैसे तुम्हारे उन सपने और ख़्वाहिशें, बहुत सच्चाई थी| बस उस के बाद तेरे पास मेरे लिए समय कम होता चला गया या फिर मैं ही तेरे लायक नहीं थी..............

अब तुम कहोगे कि नहीं पागल ऐसी बात नहीं है पर क्या करू मैं भी पागल थी पूरी तरह से, वैसे प्यार कोई भी किसी से भी कर लेता है पर निभाना हर किसी के बस मे नहीं है | उफ़ मैं भी ना। मगर याद रखना कि किसी के बिना हम जीना नहीं छोड़ते है चाहे वो इन्सान या कोई भी हो या फिर कितना भी प्यारा हो...........

तुम्हारा behavior मेरे लिए कभी अलग ना हुआ पर मेरी उमीदे ज्यादा बढ़ गये जिस की कोई कदर नहीं थी  मुझे लगा बात शायद आगे बढ़ रही है तुम मुझे और मेरी feelings को समझोगे पर शायद मेरे मे ही कोई कमी है  तुम दोस्त बनकर बातें करते रहे और मैं प्यार में डूबती जा रही थी। फिर क्या था, बह गया उम्मीदों का संसार और धीरे-धीरे उसके बाद मैं और तन्हाई रह गई...

कहते हैं ना 'expectation hurts'; बस वही हुआ था मेरे साथ। तुम वही busy Personer जो बन गए। सच कहूँ तो तुमने आगे निकल गये और तुम ने एक बार भी पीछे मुड़कर भी नहीं देखा आखिर क्यों क्या मैं इस लायक नहीं तेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर तेरे साथ चल सकू| जानती थी कि जिम्मेदारियां बहुत हैं तुम्हारे पास और शायद दोस्तों की भी कमी नहीं है तुम्हें, बस कमी थी वो मेरे में ही थी जो हर मोड़ पे मुझे छोड़ दिया........
पागल मैं तुम से कोई शिकायत नहीं कर रही, बस तुम हमेशा खुश रहना !
भगवान तुम्हे हमेशा खुश रखे और हर मोड़ पे तेरा साथ दे !
Keep smile always
क्या अब तुम्हे मेरी बहुत याद आती होगी
519 · May 2021
My Dear Itika
Anu Mehta May 2021
मेरी नन्ही सी गुड़िया,  मेरी जान, मेरी बच्ची,
मुझे अच्छा नहीं लगता तुम्हें यूँ ही छोड़ कर ऑफिस आना,
मेरी इच्छा है कि हर पल तेरे पास और तुम्हें गोद में लिए रहूँ।
तेरी तोतली-2 बातें सुनू, तेरी छोटी -2 शरारते देखु  और जो मुझे खुश रखने में तेरी छोटी -2 शरारते बहुत काम आती है।
मेरी नन्ही सी गुड़िया,  मेरी जान, मेरी बच्ची,
तेरी मोहब्बत के साथ-2,
तेरे गुस्से मे भी मेरी अलग सी ख़ुशी छिपी हुई है।
जब मैं जान-बूझ कर तुम पर गुस्सा करु या
फिर रोने का नाटक करु,
मेरी बच्ची तुम मुझे देख कर भी रोना शुरू कर देती हो, तुम्हारी आँखों का नीर ऐसे बहता है
मानो गंगा और जमुना में बाढ़ आ गई हो।
वो पल भी उतना ही प्यारा है, तुम  तब तक रोते-रोते मम्मा- मम्मा मम्मा बोलते रहना जब तक तुम्हें मैं अपने सीने से नहीं लगा दूं।
मेरी नन्ही सी गुड़िया,  मेरी जान, मेरी बच्ची,
मैं तुम्हारी  छोटी-छोटी चीजों को बहुत संभाल कर रखती हूँ।  तुम्हारी वो हर निशानी,
तुम्हारे वो हर पल जिस में तुम्हारा बढ़ता हुआ बचपन को अपने फोन के कैमरे में कैद कर लेती हूँ।
ये सोच कर जब तुम बड़ी होगी तो तुम्हे बताओगी मेरी बच्ची, मेरी नन्ही सी गुड़िया,
जितना तुम मेरे लिए प्यारी हो उतनी ही तुम्हारी शरारती बहुत प्यारी है।
मुझे तुम और तुम्हारा साथ बहुत अच्छा लगता था
बस वो पल जिसमे तुम्हे छोड़ कर ऑफिस आना और पूरे दिन का तुम्हारा दरवाजे पे इंतज़ार करना,
तेरी मम्मा को अच्छा नहीं लगता था…..
मेरी नन्ही सी गुड़िया,  मेरी जान, मेरी बच्ची, मुझे अच्छा नहीं लगता तुम्हें यूँ ही छोड़ कर ऑफिस आना…I love You my Doll My lifeline
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह “कविता पसंद आई होगी, इन्हें आगे शेयर जरूर करें। आपको यह कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Read Also https://anumehtadairy.blogspot.com/2021/05/blog-post.html
460 · May 2021
Neha MAM
Anu Mehta May 2021
दिलों में बस जाए तो मोहब्बत है वो,
कभी पत्नी-धर्म तो कभी बहू का कर्तव्य निभाती है वो,
कभी बहिन तो कभी ममता की मूरत है वो,
उनके आँचल में हैं से चाँद सितारे,
कभी सहेली बन कर हर दर्द -ग़म को छुपा लेते सीने में,
सब्र की मिसाल, हर रिश्ते की ताकत है वो,
कौन कहता है कि वो कमज़ोर है।

आज भी उनके हाथ में अपने घर को चलाने की डोर होती है।
वो तो दफ्तर भी जाते हैं, और अपने घर परिवार को भी संभालते हैं।
हौंसले और हिम्मत की पहचान है वो,
अपने हौसले से तक़दीर को बदलने की ताकत रखती है वो,
वो और कोई नहीं मेरी प्यारी Neha Mam है वो
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह “कविता पसंद आई होगी, इन्हें आगे शेयर जरूर करें। आपको यह कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Read Also https://anumehtadairy.blogspot.com/2021/05/blog-post.html
Anu Mehta Aug 2019
Oye सुन!  बचपन से ही तेरा और मेरा ये रिश्ता बहुत ही अनोखा और चटपटा रहा है, अन्य सभी रिश्तो से बढ़कर क्योंकि बचपन हम दोनों के बीच में हमेशा नोकझोंक होती रहती, लेकिन बड़े होने पर मुझे ससुराल भेज दिया…
अब हम दोनों अलग हो गये हैं….
क्या हम दोबारा से उन पलों यादगार बनाए,
जब मेरा हक तुम पे ज्यादा होता….
भाई तू Mehta की जान है
मेरा पहला - पहला प्यार है तू, मेरी खुशियों से भरा संसार है तू,
सदा खुश रहना तू,
क्योंकि मेरी खुशियों का राज है तू,
तू सिर्फ मेरे भाई नहीं हम तीनों बहनों की जान है ।
माँ की आँखों का तारा ही नहीं बल्कि उनका गुरूर है तू
Oye सुन ! तू भी कितना अजीब है पर मेरे दिल के करीब है,
क्यों इतना khadoos बनता है तू ?
भाई तू Mehta की जान है, मेरा प्यारा भाई है तू,
मुझ से छोटा है तू पर बातें ऐसे करता है जैसे मेरे से बडा है तू …
लेकिन तुम रिश्ते यूँ निभाते रहना,
हम तीनों बहनों के संग तू हमेशा रहना,
चाहे दुःख हो या सुख हो तू हमेशा हमारी हिम्मत बने रहना….
भाई तू Mehta की जान है
मेरा तेरा रिश्ता भाई - बहन का बहुत ही प्यारा है
सबसे अलग सबसे अनोखा सबसे प्यारा है तू...
कभी खट्टा, कभी मीठा ये रिश्ता है हमारा कभी रूठना, कभी मनाना,
कभी झगड़ा, कभी रोना,
भाई तू Mehta की जान है…
जीवन का वह अनमोल पल होते हैं जो लौट कर कभी नहीं आते है बस यादें साथ रह जाती है । हर बहन के लिए उसका भाई पिता तुल्य होता है ।
भाई छोटा हो या बड़ा बहन को बहुत प्यारा होता है। बहन भी भाई के लिए बहुत प्रिय होती है । मेरे लिए भी मेरा भाई मुझे हद से ज्यादा प्यारा है।
मैं और मेरा भाई दोनों बचपन में खूब लड़ते झगड़ते थे और आपस में एक दुसरे के कभी - कभी नाराज भी हो जाते थे । लेकिन फिर भी हम दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रहते थे ।
मैंने अपने भाई के लिए एक छोटी सी कविता लिखी है आशा करती हूँ आपको सब को भी पसंद आएगी….
मुझे पता है मेरे भाई को मेरी कविता बहुत पसंद आएगी पर वो मुझे बतायेगा नहीं चाहे अकेला बैठ कर थोड़ा Emotional हो जायेगा…
Bhai देखना तू कविता पढ़ते समय वो हल्की - हल्की स्माइल भी कर रहा होगा और मैं ये पल देख नहीं पाऊंगी…
Anu Mehta Mar 2018
तू guguu मेरा, मैं Gugii तेरी हूँ,

तू ज़िन्दगी मेरी, मैं जीने की वजह तेरी,

तू फूल मेरा, मैं खुशबु,

तेरी जो तेरी ज़िन्दगी में महक जाऊ,

तू समंदर मेरा, मैं लहर तेरी,

जो झूम के नाचू खुले आसमान के नीचें........

तू Daffer मेरा, मैं Daffer तेरी हूँ,

तू पानी मेरा, मैं प्यास तेरी,

जिसे मैं पी के अपने बंजर दिल की प्यास बुझा लू

तू bilaa मेरा, मैं bilii तेरी

जो तुमने दी है मीठी-२ यादे उन यादो मैं में खो जाऊ

तू चाँद मेरा मैं चांदनी तेरी

जो पूरी दुनिया मे अपनी प्यारी दोस्ती की रोशनी फैलाऐ

तू guguu मेरा, मैं Gugii तेरी हूँ
तू guguu मेरा, मैं Gugii तेरी हूँ
Anu Mehta Mar 2018
तू और तेरी दोस्ती बहुत सुंदर है,

जेसे नीला आसमान और सफेद वादल की चादर,

तुझे और तेरी इस दोस्ती को, मैं सलाम करती हूँ

तू और तेरी दोस्ती को, मैं ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया याद करेगी |

ओह मेरे प्यारे Guguu मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए दिल से शुक्रिया करती हूँ |

मुझे इतनी खुशियां और प्यार देने के लिए.......................

तू और तेरी दोस्ती एक दम से खुदा और फूल के जेसी है

जिस प्रकार से खुदा को एक फूल दिल से अर्पण करे तो दिल को सुकून मिलता है

उसी प्रकार तुम्हारे पास बैठ कर, दो बाते करके जो मुझे ख़ुशी मिलती है

वो मैं अपने शब्दोँ मैं व्यान नहीं कर सकती

Guguu मैंने तेरी दोस्ती को खुदा माना,

क्योंकि खुदा भी तेरे जेसा है जो मेरी एक हर तमन्ना को पूरा करता है,

Guguu दुनिया कहती है, खुदा जो करता है अच्छा ही करता है

और तेरी Gugii बोलती है, तू जो करता है बहुत अच्छा करता है
तू और तेरी दोस्ती
Anu Mehta Mar 2018
Pagal मुझे तुम से कुछ कहना है.............
मुझे तुम से कुछ कहना है

मुझे तुम से कुछ कहना है
माना कि दिन भर व्यस्त रहती हूँ,
पर न जाने क्यों ?
फिर भी तेरी यादे मुझ पर ज्यादा हावी होने लगती है,
कभी तू, कभी तेरी यादे, मेरा पीछा नहीं छोडती है,
ये एक साये की तरह मेरे आस – पास धूमती रहती है
हर पल, हर जगह तेरा नाम, ना चाहते हुऐ
मेरी जुबान पे आ जाता है,
सुन, जितना तेरी यादो से दूर भागती हूँ,
ये उतनी पास आ जाती हूँ,
जेसेकि इनको कोई काम नहीं है,
जो बिना किसी ब्रेक लगाये,
मेरे पास भाग आती है |
क्या तुम्हे पता है ???????????
इस दुनिया के सभी सातों रंग तेरे बिना फीके लगते है |
अब तेरे बिना एक कदम आगे बढना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता,
हर पल तू और तेरा
साथ चाहिए Pagal.......
मुझे तुम से कुछ कहना है
349 · Apr 2019
हर पल
Anu Mehta Apr 2019
तुम्हारे साथ बिताये हुए हर पल बहुत ही अच्छे थे,
सपनो में भी और हकीकत में भी सिर्फ तुम ही थे,
मेरी चुपी, मेरी बातो, मेरे जज्बातों और मेरे ख्यालों में तुम ही थे,
मेरी दिन की शुरूआत और शाम की शुरूआत सिर्फ तुम ही थे,
हाँ बहुत ही अच्छे थे वो दिन, वो पल, जिन में जब तुम मेरे पास थे,
मेरी यादो में, मेरी सांसो में सिर्फ तुम ही थे
तब मुझमें “मैं” कहाँ था ???? तब तुम ही मेरी दुनिया, मेरा सब कुछ थे,
जब तुम मेरे साथ, मेरे पास थे तो ऐसा इस धरती पे ही जन्नत मिल गई,
अरे तुम्हारे साथ बिताये हुऐ वो हर पल,
हाँ, सच में बहुत अच्छे थे,
सुबह की धुप, दिन की बेचनी और रात के अधेरों में भी तुम थे..
मेरा दर्द, मेरी ख़ुशी सब तुम से थी,
जी रही थी, हकीकत में जब तुम साथ में थे,
पर अब ये जिंदगी जिंदगी नहीं है,
जिस में तुम और तुम्हारा साथ नहीं है
ना ही वो ख्वाबों की दुनिया है, ना हकीकत का महल है,
किसे बताओ कहाँ जाऊ, किस को मैं दोष दूँ,
कैसे खुद को समझाऊं,
तुम ही बता दो,
क्यूँ रूठा मुझ से मेरा आने बाला कल..?
तुम्हारे साथ बिताये हुए हर पल बहुत ही अच्छे थे
Anu Mehta Aug 2019
मेरी दोस्त एक गुलाब के फूल की जैसी है
और हमारी दोस्ती गुलाब के पौधे के जैसी है
गुलाब को हम तोड़ भी नही सकते,
गुलाब के पौधे को लगाकर अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर गुलाब के फूल तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और गुलाब के पौधे छोड़ दिया तो कोई ओर ले जायेगा
या फिर फिर सूख जाएगा….
दोस्त की खूबसूरती और दोस्ती की खुशबू मुझे बहुत आकर्षित करती हैं, पर मेरी दोस्त दुनिया का सबसे सुंदर फूल है,
ये हमारी दोस्ती का फूल हमेशा मेरे दिल के बगीचे खिलता
रहेगा |
I love my cute friends……
दोस्ती का मतलब (Meaning of Friendship) शायद ही कोई ऐसा बदनसीब होगा जिसको दोस्ती का मतलब नहीं मालूम होगा, इस दुनिया में 100 में से 98 % लोग होंगे,
जिसके friends न हों। कभी आपने सोचा है कि अगर ये friends ना होते तो ये ज़िन्दगी boring type की होती......
मेरे पास कम दोस्त है पर बहुत खास है
https://anumehtablog.wordpress.com

— The End —