मेरी प्यारी बड़ी बहना
तुम हमेशा यू ही खुश रहना,
तुम्हारे सारे दर्द मुझे मिल जाये,
मेरी सारी खुशी तुम्हे मिल जाये,
तुम्हारे चेहरे की खुशी कभी न छूटे,
तुम्हारे सपने तुमसे कभी न रूठे,
मेरी बहना के राहों में कभी कांटे ना हो,
जिस घर मेरी प्यारी बहना हो वहाँ कभी दुखो की बातें ना हो,
तारो की चमक मेरी बहना के चेहरे पर यू ही बना रहे,
इसे किसी की नज़र न लगे,ये हमेशा गुलाब की तरह खिली रहे,
पूजा दी इनका नाम है,
ये मेरे घर की लक्ष्मी सामान है,
माँ करे जिस घर मे इनका वास हो,
वहाँ हमेशा खुशियों की बरसात हो,
मुरझाये फूल भी खुशी से खिल जाएगी,
जब मेरी प्यारी बहना उसे होठों से लगाके मुस्कुराएगी,
मेरी दिल से निकली हरेक दुआ उसे लग जाये,
हर जन्म में वो मेरी बहन हो,उसे मेरी सारी उम्र लग जाये,
मेरी सारी उम्र लग जाये...........
My sweet n cute sister "Pooja Di",
May God bless u n save u from all types of difficulty n stay happy.....
I love u my sweet sister "Pooja Di"