Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
Mohan Jaipuri Sep 2020
अगर होती ह्रदय की पीड़ा
मैं करती शब्दों से क्रीड़ा
लिख लेती एक कविता
पठन करती बन एक सरिता
पर आज है श्रृंगार की पीड़ा
चमक रही हूं जैसे अग्न जखीरा
कहीं‌ से आये मेरा पतंगा
समा मुझमें भये‌ अंतरंगा।।
Mohan Jaipuri Sep 2020
The problems of life
are necessary for
the new dimensions to life
These are the basic
diet of thinking about
opportunities and
innovations in life
Don't ever be worried
about these
These are our requirements

The problems of life
don't let us sleep
Still show new dreams
Either take directly to
the destination
Or change the
way to destination
In either case they
get us to a conclusion
These are our
exercise books
Which promote
our life's looks

Mohan Jaipuri Sep 2020
ये जिंदगी की समस्याएं
जीवन की गति का आधार हैं
सोच का बुनियादी आहार हैं
अवसर ढूंढने का नवाचार हैं
ना इनसे कभी घबराना
              ये हैं हमारी आवश्यकताएं
              ये जिंदगी की समस्याएं
माना ये ना सोने देती
फिर भी नए-नए सपने दिखाती
या सीधे ही गंतव्य पहुंचाती
नहीं तो फिर मंजिल ही बदल देती
किसी निष्कर्ष पर जरूर पहुंचाती
               ये हैं हमारी अभ्यास पुस्तिकाएं
‌               ये जिंदगी की समस्याएं
Mohan Jaipuri Sep 2020
कुछ तारीखें नहीं बदलती हैं
वो जिंदगी भर ठहर जाती हैं
       क्योंकि
       मंजिल के बिना
       रास्ते नहीं होते
       हमदम के बिना
       कैलेंडर नहीं बदलते
कुछ लोग स्मृति से नहीं जाते हैं
वो अदृश्य होकर ज्यादा सिखाते हैं
       क्योंकि
       अब वे एहसास
       नहीं दिलाते
       बल्कि घट में
       ही वास करते
अब बारह सितंबर कभी नहीं बदलता है
यह हर पल सामने ही रहता है
       क्योंकि
       अब फूलों में ना
       सुगंध महसूस होती
       रंगों में ना
       उमंग दिखाई देती
ऐसे जीवन में भी तुम्हारी यादें मुस्काना नहीं भूलने देती हैं
और तुम्हारे आदर्शों की ज्योति जीने की राह दिखाती हैं।
Mohan Jaipuri Sep 2020
हमारे शब्द
हमारी छाया हैं
हमारे आचरण
हमारी काया हैं
बस इतनी सी
अभिव्यक्ति की
माया है।।
Mohan Jaipuri Sep 2020
दुनिया में रहते हैं
दुनिया वाले फिर भी
यह कहते हैं
लालसाओं के पीछे
भागने से
कमर झुक जाती है
जिस्म बूढ़ा हो जाता है
बाल पक जाते हैं
झुरिया इनाम में
मिलती हैं
तो फिर पशु
जिनकी कोई लालसा
नहीं होती है वो
क्यों नहीं समय के
प्रहार से बच पाते हैं
सच तो यह है
कि इस प्रकृति में
हम तब तक ही
सामयिक है जब तक
हम इसमें
रोज कुछ नया
करने की लालसा
मन में रखते हैं
यह जीवन पर्यंत
बनी रहनी चाहिए
यही सकारात्मकता
भी कहलाती है।
Mohan Jaipuri Sep 2020
I know the world
because I know my
dignity and rights
through the window
of knowledge
Which opens only
by reading ...
Reading is thinking
Writing is speaking
with ink
Both of them take
me to my home
which are books..
Without knowledge
everybody hooks
Therefore give a
gift of literacy
to someone for
improving one's
world looks.
8th September is international literacy day . Literacy is a means to know our dignity and rights.
I am contributing a my bit through inking a poem.
Next page