Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
May 2020
वो कहते हैं हम छुपाते बहुत हैं
पूँछते हैं वो कुछ हम बताते कुछ और हैं
माना कि हर दिल में कुछ राज़ छुपे होते हैं
मग़र कभी तो कोई राज़ खोलो जब हम साथ होते हैं,,

        मैनें मुस्कुराते हुए फिर उनसे कुछ यूँ कहा..
खोल देती हूँ तेरे सामने सारे राज़ अपने
देखे हैं तेरे साथ मैनें कुछ हसीं सपने
तेरे बिन लगे जैसे अधूरी हूँ मैं
तू मिल जाये तो हो जाऊं पूरी मैं
मेरी हर दुआ में शामिल तेरा नाम हो
मैं तेरी राधा और तू मेरा घनश्याम हो
दिल से जुड़ा ये रिश्ता तेरी रूह से जुड़ जाए
जिस राह पर रखूँ क़दम वो तेरी ओर मुड़ जाए
तेरी खुशियों से ही नहीं तेरे ग़म से भी मेरा रिश्ता हो
मैं बन जाऊं वो लम्हा जिस लम्हे में तू हंसता हो
तेरा मिलना जैसे टूटते तारे से मांगी कोई दुआ है
तू मेरा वो ख्वाब है जो सच में पूरा हुआ है
तूने मुझे खुदसे प्यार करना सिखाया है
प्यार कोई बंधन नहीं आज़ादी है ये बताया है
हर दिन तुम्हे इशारों में यही तो जताने की कोशिश करती हूँ
कहती नहीं हूँ लेकिन तुमसे बहुत प्यार करती हूँ
फ़िर भी तुम्हारी धड़कनें मेरे लफ़्ज़ों को सुनने का इंतज़ार करती हैं
इज़हार-ए-मोहब्बत का मज़ा तो तब है
जब मेरी निगाहें तेरी निगाहों से बात करती हैं
है हुनर तुझमे तो इन निगाहों को पढ़
जो हर रोज़ तुझसे राज़-ए-इश्क़ बयां करती हैं
जो हर रोज़ तुझसे राज़-ए-इश्क़ बयां करती हैं..।।

www.youtube.com/miniPOETRY

Raaz-e-Ishq

Ask something we tell something else
Let there be some secret hidden in every heart
If you ever open a secret, when we are together,

I smiled and then said something like this to him ..
I open all the secrets in front of you
I have seen some dreams with you
I am incomplete without you
If you meet then I should be complete
Your name is included in my every prayer
I am your Radha and you are my Ghanshyam
May this heart-related relationship connect with your spirit
Step on which path i turn to you
I have a relationship not only with your happiness
but also with your sorrow
I shall become the moment in which you laugh
Tera milna is like a blessing from a falling star
You are my dream that is truly fulfilled
You have taught me to love myself
Love is not a bond it is freedom
Every day I try to convey this to you in gestures
I do not say but love you very much
However your beats wait to hear my words
Ezhar-e-mohabbat is fun then
When my eyes talk to you
Have your skills, read these eyes
Who says Raaz-e-Ishq to you everyday
Who tells you Raaz-e-Ishq every day….
Friends ..Ab aap meri poems ANCHOR par bhi sun sakte hain
https://anchor.fm/mini-poetry/episodes/--ee1vip
Nandini yadav
Written by
Nandini yadav  26/F/India
(26/F/India)   
269
 
Please log in to view and add comments on poems