Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Oct 2017
बेटियां परायी नही ये दो परिवारों का प्यार है,
बेटियाँ बोझ नही ये उस स्वर्ग का द्वार है,
जिसे हम मजबूर समझते है हर वक़्त,
वो बेटी मजबूरी नही धारधार तलवार है,

बेटियां माँ की जान होती है,
बेटीयाँ पिता का सम्मान होती है,
जो जानती हो हर दुख को भी सुख में बदलना,
बेटीयाँ उस माँ का वरदान होती है,

बेटीयाँ सच की प्रमाण होती है,
बेटियाँ घर का अभिमान होती है,
इनकी इज्जत करना सीखो क्योंकि,
ये सिर्फ लड़की नही उस देवी समान होती है,,
Dedicated to all girls
Shrivastva MK
Written by
Shrivastva MK  23/M/INDIA
(23/M/INDIA)   
  600
         Lior Gavra, --- and Shrivastva MK
Please log in to view and add comments on poems