Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Karan Jul 2015
Silently you keep on walking fast
Bursting like bubbles that dont exist
You come and disappear like a shooting star
Tilt in directions against all my will

Slips from my hand like desert sands
You Affect the life of a million men
Like a gentle raindrop falling down
You make my past look dull and brown

You wont stop for anyone
For moon or stars or for us none
Look our time has just begun
Livin in its moment is what makes it fun

You have the power of almighty god
To paint a rainbow or set a sun
To give a birth and make him run
Or take a life and give him peace

You are the necessity of all our needs
You  start an evolution or make it seize
You are the witness of our ugly wars
Or our long everlasting history

You wont stop for anyone
For moon or stars or for us none
Look our time has just begun
Livin in its moment is what makes it fun

You act like a rollercoaster giving me thrills
Cant stop keeping an account of our daily bills
You run fast while my warm gentle kiss
Wont you care for my grief or bliss?

Time my friend is your standard for
To keep a check on these endless hours
And I wish all will spend it wise
It cant be brought back like a melting ice
The only god -Time
Krishna Aug 2014
खाना-ए-दिल आख़िर आबगाह क्यूँ बना हुआ है?
होता है जो दुनियावी महफ़िल  में, वही तो हुआ है!

अकेलेपन की टीस, हिय के करुण रूदन से,
दुनियावी अर्ज़मन्दों को, न ही फर्क़ पड़ा था, न ही फर्क़ पड़ा है।
खिंच आते सभी तुम तक, आराइश देख महलों की,
वही तो सूना छोड़ जाते, जब आजरदाह होता मन में॥

खाना-ए-दिल आख़िर आबगाह क्यूँ बना हुआ है?
होता है जो दुनियावी महफ़िल  में, वही तो हुआ है!

तख़सीम है आब-ए-चश्म से वो जगह,
जहां कभी आब-ए-आइना बिखरा हुआ था।
आशुफ्ता है वो सांस मेरी,
जिसमें कभी चैन समाया होता था॥

खाना-ए-दिल आख़िर आबगाह क्यूँ बना हुआ है?
होता है जो दुनियावी महफ़िल  में, वही तो हुआ है!

ग़लती ऐसी क्या हुई, कि आश्ना-ए-दिल भी छोड़ चल दिये?
सच्चा हूँ, ये ग़ुनाह है मेरा,
या सीधा हूँ, ये बुराई है मेरी?
या फिर ये कि आंसू नहीं देख सकता किसी कि आँखों में?
या शायद ये कि तुम सी झूठी अदा ओढ़े नहीं चलता!
या ये, कि मेरी जेब खाली है??

खाना-ए-दिल आख़िर आबगाह क्यूँ बना हुआ है?
होता है जो दुनियावी महफ़िल  में, वही तो हुआ है!

अरे! ओ हुक्मरानों!
मैं अकेला तो हूँ पर झूठा नहीं।
तुम सा चांदी की थाली में तो नहीं खाता,
पर भूखे कि छटपटाहट को समझता ज़रूर हूँ मैं।
महंगे जवाहरात से तो नहीं सजतीं मेरी शामें,
पर किसी के इक़बाल को इल्ताफ़ में भी नहीं बदलता मैं।
होगा नाज़ तुम्हें अपने कोषागार की वृहदता पे,
पर नाज़ करता इख्लास और अल्लाह पाक़ की इनायत पे मैं॥

खाना-ए-दिल आख़िर आबगाह क्यूँ बना हुआ है?
होता है जो दुनियावी महफ़िल  में, वही तो हुआ है!

सुन लो झूठे रईसों!!!
ज़रूरत नहीं है तुम्हारे दोमुँहे इल्तिफ़ात की मुझे,
आलियों के आली अकबर खुदा  मेरे साथ है।
और ये जो डराता हुआ अकेलापन है मेरा,
तुम्हारे झूठे इब्तिसाम से तो लाख़ गुना बेहतर है।
रखे रहो झूठी विलासिता अपने पास मुबारक,
मुझे मेरी गरीबी इससे प्यारी है।
पोंछते जाउंगा आँसू, बांटते जाउंगा  ख़ुशियाँ,
चाहे तुम हो या कोई और,
क्यूंकि दुःख और अकेलापन, क्या होता है,
कोई मुझसे पूछे, कोई मुझसे पूछे!!!!
There comes a time in everybody's life when they are all alone. That may be for a variety of reasons, varying from person to person but in my case, it was because of my innocent, guileless demeanours and credulous disposition. People used me and then considered me a *******. Hence,  I wrote this conveying my heartrending wail and cry that I felt when NO one stood by me except my Lord.

— The End —