Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
never believed in angels till the day that i met you
with your long blonde hair and your eyes so blue
took my breath away my heart it skipped a beat
you were the angel that im about to meet

we went for stroll all along the sand
beneath the moon above  we held each others hand
took the soul in me to another place
way up high above floating into space

now i believe in angels know that they are true
i fell in love with one the day that i met you
took my breath away my heart it skipped a beat
you were the angel i was about to meet
 Aug 29 Vanita vats
nivek
where do all the stolen smiles go?
are they gone forever?
or are they fighting for freedom
from persecution.
First frost
riming the landscape
A white dawn
Announced by the crow's harsh call
The waning moon hanging
In a cloudless sky
As the rising sun's rays
Twinkle on the frosted fields.
Repost on this frosty day
 Apr 7 Vanita vats
nivek
improvisation is the heart of my craft
a gift given before I was born

I do not know where words will go
but its my wand in a world of negation

Living a niche, an unusual stream,
I meet with lovers, singing our songs.
यह सहानुभूति ही है
जिसने मानवीय संवेदना को
जीवंतता भरपूर रखा है,
रिश्तों को पाक साफ़ रखा है।
वरना आदमी
कभी कभी
वासना का कीड़ा बनकर
लोक लाज त्याग देता है ,
बेवफ़ाई के झूले में
झूलने और झूमने लगता है।

प्रेम विवाह के बावजूद
आजकल बहुधा
पति पत्नी के बीच
तीसरा आदमी निजता को
खंडित कर देता है ,
फलस्वरूप
तलाक़ हलाक़
करने का खेल
चुपके चुपके से
खेलता है,
कांच का नाज़ुक दिल
दरक जाता है।
दुनियादारी से भरोसा उठ जाता है।
इसका दर्द आँखें छलकने से
बाहर आता है।
इस समय आदमी
फीकी मुस्कराहट के साथ
अपने भीतर की कड़वाहट को
एक कराहट के साथ झेल लेता है।
अभी अभी
अख़बार में झकझोर देने वाली खबर पढ़ी है।
तलाकशुदा पत्नी को
जब पहले पति की लाइलाज बीमारी की
बाबत विदित हुआ
तो उसने गुज़ारा भत्ता लेने से
इंकार कर दिया।
यह सहानुभूति ही है
जिसने रिश्ते को
अनूठे रंग ढंग से याद किया ।
अपने रिश्ते की पाकीज़गी की खातिर त्याग किया।
सहानुभूति और संवेदना से
भरा यह रिश्ता
अंधेरे में एक जुगनू सा
टिमटिमाता रहना चाहिए।
वासना की खातिर
जीवनसाथी को छोड़ा नहीं जाना चाहिए।
परस्पर सहानुभूति रखने वालों को
यह सच समझ आना चाहिए।
छोटी मोटी भटकनों को
यदि हो सके तो नजरअंदाज करना चाहिए।
मन ही मन अपनी ग़लती को सुधारने का प्रयास किया जाना चाहिए।
वरना जीवन और घर ताश के पत्तों से निर्मित आशियाने की तरह
थोड़ी सी हवा चलने ,ठेस लगने से बिखर जाता है।
आदमी और उसकी हमसफ़र कभी संभल नहीं पाते हैं।
जीवन यात्रा से सुख और सुकून लापता हो जाता है।
अच्छा है कि हम अपने संबंधों और रिश्तों में सहानुभूति को स्थान दें ,
ताकि समय रहते टूटने से बच सकें
और जीवन में सच की खोज कर सकें।
०६/०४/२०२५.
The birds remind me
That the sweet songs of loving
Were not meant to be
Haiku for you

Words are not enough
बहुत बार उज्ज्वल भविष्य के
बारे में सोचने और बताने से पहले ही
चाय के प्याले में
तूफ़ान आ गया है ,
सारे पूर्वानुमान
संभावनाओं के नव चयनित जादूगर के
कयास लगभग असफल रहने से
बाज़ार नीचे की तरफ़
बैठ गया है ,
निवेशक को
अचानक धक्का लगा है ,
वह सहम गया है !
कहाँ तो अच्छे दिन आने वाले थे !!
लोग स्वप्न नगरी की ओर उड़ान भरने को तैयार थे !!
अब लोग धरना प्रदर्शन पर उतारू हैं।
क्या आर्थिकता को बीमार करने वाले दिन सब पर भारू हैं ?
इससे पहले कि
कुछ बुरा घटे ,
हम अराजकता की
तरफ़ बढ़ने से
स्वयं को रोक लें ,
ताकि सब
सुख समृद्धि और संपन्नता से
खुद को जोड़ सकें।
०७/०४/२०२५.
The slow reward.
The long wait.
The precious moments of uncertainty in between all the events.
The places we’re going but not quite there yet.
The precarious balance between coming and going.
The waiting place.
Next page