Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Shivam Sehgal Jun 14
ये कमबख्त सन्नाटा कितना शोर करता है,
ऊपर से कितनी गूंजती हैं इसकी आवाज़ें।
जब से ऊपर वाला कमरा दिया है रेंट पे,
बस सारा दिन — छे… छे…

एडवांस नहीं लिया होता,
तो कब का निकाल देता।

अब तो घर की दीवारों के भी रंग
एक से होने लगे हैं…
सन्नाटा कभी-कभी सबसे ऊँची आवाज़ करता है।
ये कविता उसी शोर की कहानी है — जहां अकेलापन, रोज़मर्रा की थकन, और भीतर की चुप्पी, एक साथ बज उठते हैं।

— The End —