Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Feb 2020
तुम वह गुलाब हो
जिसको कांटों ने खूब छकाया
फिर भी कांटो को तुमने हराया
तुम्हारी नम्रता और खुशबू
कोई भी कांटा भेद न पाया
तुम्हारी कला और कौशल
मुसीबतों‌‌ को सहकर
होती गई और निराली
हृदय तुम्हारा है विशाल
रहो हमेशा तुम खुशहाल
Mohan Jaipuri
Written by
Mohan Jaipuri  60/M/India
(60/M/India)   
Please log in to view and add comments on poems