Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Oct 2017
उलझी काली रातों में,
तेरी खट्टी मीठी बातों में,
हस्ती, खिल - खिलाती, रोतली  सी शक्लो में,
अक्सर में तुझको खुद में कैद कर,
अपनी हंसी को बेबसी में तबदील कर लेती हूं ।

आँखो के काले घेरे,
अनगिनत घाव मेरे,
चीख के पुकारते है तुझे,
बहते आंसुओ से फिर उन घावों को बेबसी का नमक देती हूँ ।

तेरे ख्वाब सिरहाने रखते हुए,
तकिये से बाते करते हुए,
दीवारों को ताकते हुए,
रात रात भर अपनी बेबसी का हिसाब लगाती हूँ ।

पायल उतार फेकी है,
झुमके अब रास नही आ रहे है,
जब से तुम दूर गए हो,
खुशिया में भी बेबसी का हिजाब रहता है ।

बेबसी को बढ़ाने के लिए ही सही,
बेबस को और बेबस करने ही सही,
एक बार आए वो इस बात की बेबसी बढ़ती जा रही है ।

©heeranshimishra
Heeranshi Mishra
Written by
Heeranshi Mishra  18/F/Indore
(18/F/Indore)   
563
 
Please log in to view and add comments on poems