Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Sep 2017
चला जाऊंगा एक दिन मैं इस दुनिया से
तुम्हे अकेला छोड़कर,

फिर ना मेरी याद आएगी तुझे
ना मैं आऊंगा वापस लौटकर,

पता है मुझे उस दिन ये पल थोड़ा उदास रहेंगे
मेरी कसम तुझे, ना याद करना मुझे रो- रो कर,

चंद शब्द कई बार रिस्ते बना देते है
तो कई बार चले जाते है तोड़कर,

नजाने क्यूँ ऐसा होता इस जहां में
सच्चा प्यार भी होता तो सिर्फ डर-डर कर,

इस इंसान की बात क्या करे साहेब
ये मुस्कुराता है किसी  इंसान का ही दिल तोड़कर,

इस दुनिया मे गमो की कमी नही है मेरे दोस्त
मुस्कुराते है लोग यहाँ गम भूल कर,

याद रखना जिसने भी दिया है धोखा मोहब्बत में
वो भी रोया है एक दिन आंखे भर कर,

तुझे पाने की तम्मना नही है हमारी
जी लेंगे हम भी तेरी मुस्कान देख कर,
तेरी मुस्कान देख कर........
Meri dost mujhe pta hai aapki es muskan ke pichhe bhi mayusi aur udasi hai....
Par dard to bantkar hi bhulaye ja sakte hain...
Shrivastva MK
Written by
Shrivastva MK  23/M/INDIA
(23/M/INDIA)   
  8.0k
     --- and Shrivastva MK
Please log in to view and add comments on poems