Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
Ankit Dubey May 2019
na vasta raha ab mera in sab se,
na kisi aur se aur na hi rab se,
meri jindagi tum ** meri bandagi tum **,
na koi aur chahat,
meri jine ki khwahish bas tum **,
ab to bas pyaar karna chahta hu tumhe,
na vaasta raha ab mera in sab se,
na kisi aur se na hi rab se.....
dil me khwahish bas tumhe pane ki,
sath jine ki aur sath mar jane ki,
ek tu jo mil jaye,
mukammal shayad ye jindagi ** jaye,
na jane aur kitna door jaoge,
ab aa jao,
mai raah dekh raha hu kab se,
na vaasta raha ab mera in sabse,
na kisi aur se na hi rab se......
hai dil me kasak tumse door jane ki,
tumhe paa  lene ki aur fir se kho dene ki,
tum hi ** k ab tak banaya hua mujhe insaan,
na hote tum agar,
mai to kab ka door ** gaya hota is shahar se,
na khush hota kabhi,
na ghabrata kisi gam se,
na vaasta raha ab mera in sabse,
na kisi aur se na hi rab se.....
tum har pahar yaad aati **,
paas aakar fir door chali jati **,
kuj aur pana nahi mai chahta,
ek tum hi ** jise chahta hu mai shiddat se,
hai khayal tumhara hi is dil me,
tum aarjoo ** meri,
bas chahta hu tumko dil k har kone se,
ab rooth bhi nahi pata mai tumhe khone k dar se,
na vaasta raha mera ab in sab se,
na kisi aur se na hi rab se.......
i love u
Ankit Dubey Nov 2018
It's never easy to give up on a person you have invested so much of your time and emotions on. It almost feels like a sacred oath, in your own heart and soul. Whenever we are on the verge of giving up, that one moment of weakness in our heart makes us stay and suffer, more. You win so many night battles of You vs You, the battles in which you decide that enough is enough. But the very next morning, every time, you just feel breathless with your own decision and you go back to what breaks you, daily.

It all sounds familiar, doesn't it? You must have gone through it too, at one point in your life, at least. People treat you the way you allow them to. If you tell them that you want them, very badly, then they will note it down, somewhere in their shrewd little brain. So, the next time they treat you like **** and you complain, they will know that you are just barking around and will be back to them. You see, you gave them a license to treat you like ****. Come back to them, weak, once, and they will make your more miserable and weak, every single time.

Am I calling such people bad humans? No, I am just calling them humans, and humans are like that. They start taking people for granted. They don't value the thing that is always ready to be there at their feet. They start behaving as if they are doing a favor on you by just allowing you a space in their life. The things which they could not have done to you in the starting, now they do such things as normal. And you know how it becomes normal? Because you allow them to hurt you and stay. Because you don't walk away. You cling on to them, like a homeless poor puppy on the road. Yes, my dear friend, it's your fault.

The only solution is to walk away, hurt, broken, and wiser. You need to realize that things won't change. A person won't be hit by a guilt-lightning and start valuing you, one fine day. The choice is between staying there to be treated like **** and walking away to find your peace. And mind you, it's a hard choice, very tough one. You will feel lost and dead, for some time. Every night you would feel like going back, saying sorry for their fault. You will be miserable for some time, but there is just too much life ahead of you to not live some days as half-dead.

So, am I asking everyone to breakup and move on after a fight or two? No, fights happen. But nobody, no-*******-body, who loves you will make you cry for more than a day. Nobody who cares about you will let you rot in your own hell-in-head for a silly fight. That is not love, my friend. Love is when the other person understands and feels your pain. If they are making you suffer, daily, then walk away from them. They are wrong people. That is wrong love. You have a self-respect. You deserve better.

You get only one life. And that life belongs to you, first. Just because you thought it was perfect and just because you gave everything in that relationship, it doesn't mean it was good for you. Please, think. Please, accept. Please, take action. Please, live. And yes, love happens again. Don't worry. All that "love happens only once" is a ****** crap. And it can be more beautiful than your "perfect". All you need is one better person.
Ankit Dubey Feb 2020
Will You be my Valentine?

Don't you think I cook good enough to feed you during your food swings?

I can be your partner in deciding which dress to buy and which one to wear on any occasion.

Be it your mood swings of unexpected headache or tiredness, my fingers have got magic of relaxing you with an oil massage.

I can be your moving Spotify at any hour of the day, and I'll be a good companion to watch Netflix shows together.

I know sometimes you stay, sometimes you sway yet I've always got a way to keep you happy and by my side.

I just love listening to your childhood stories at late night, so that you go as crazy as me.

When nothing goes right, apart from your voice, it's your hug that makes me feel alive.

Together we share a good tunning,
we know
When to dump down anger and when to listen to the other person calmly,
When to fight for self-respect and when to compromise with the situation.

This is not just because its 14th Feb, still I'll ask; will you hold my hand till eternity?
Will you be my Valentine forever ??
Ankit Dubey May 2019
know u dnt like me dat much,
but I like u more dan miracle,
more dan stars more dan moon, more dan rainy clouds....

More dan a dancing peacock,
More dan a rainbow,
More dan a spring rain,
More dan a river which has full flow of white water......

I like u more dan me n more dan my hapoyness n joy,
Alas! u dont,
beacuse u  still have a dream world,
n my dream is u.....

U still are alive wid those shiny n glamouring creatures of god,
But u r my glamour my mirracle my love my soul....

U blv in evrythng exptng me,
but I blv in u exptng everythng...

U want a gud life with full of facillities,
but my life is u which was completely happpy,
n pranavi is now my impeccable duty,
I love u.
N m sorry dat I hv hurt u.....
Ankit Dubey May 2019
you are not only you,
the miracle is that you are me,
n i am not only me,
i am also in you,
the world is eternal,
but for me it is in you,
you are not only you
i am also in you.....
they are happy,
but i am not without you,
they want to live,
but i can not even think without you,
the destiny provides chances to everyone,
but i think my love,
that my destiny is only you,
you are not only you,
i am also in you.....
they say they mean,
the world is beautiful,
they think they feel,
the love is beautiful,
i dont care about the world,
i dont think of love,
my only thinking is,
that my world is in you,
my love is you,
nothing is beautiful,
as much as you,
you are not only you,
i am also in you......
the ultimate gift of god,
for me is only you,
in the creation of god,
when the bud becomes a flower,
when earth takes a shower,
the fishes sweems in water,
and the birds swinngs in air,
it is not possible,
till when there are not you,
this world is beautiful,
because there are you,
you are not only you,
i am also in you.......
my heart is not for me,
it is to feel you,
my eyes are not for me,
they are only to see you,
you are my sweetheart,
my everything is only you,
baby be mine for always,
i can not stay here without you,
the glory is in you,
my victory is you,
you are made for me,
my love please make me yours,
i am made for you,
you are not only you,
i am also in you
Ankit Dubey May 2019
It's perfect, and touches me deep First thing in the morning,
when I hear you speak And last thing at night as you bid me sweet dreams
The brush of your lips lets me know what you mean
And all of the hours that pass through the day
Those spent together and when you're away I think of you always,
imagine your touch Think how to show you,
I love you so much So when we're apart, and you long for me near Just try to remember,
you're already here For deep in my heart,
where no one can see You'll be forever, together we'll be.
I love u
Ankit Dubey Feb 2018
कतरा कतरा भिगों जाते
अश्क़ जो आँखों से नही आते !!

©Ankit Dubey
Ankit Dubey May 2019
बेक़रारी बढ़ने
लगी है आज कल,
नींदों से दुश्वारी सी
रहने लगी है आज कल...

समझ आता नहीँ
कि क्या दर्द है मेरा,
बस उज़्र में बदहाली सी
रहने लगी है आज कल..

वो पूछ ते ही नहीँ
हमसे हमारा हाल कभी,
मुझमें उनकी ही
फ़िकरदारी रहने लगी है आज कल..

ज़रा सा उन्हें भी
मालूम होता हाल-ए-दिल,
क्यों सिर्फ मेरे ही दिल में
बेख्याली रहने लगी है आज कल..

वो सोचते भी नहीँ
ख़ामोश रातोँ में मेरा अक्स,
और मेरी रातोँ में
उनकी ही ख़ुमारी रहती है आज कल..

कब तलक यूँ
गुजारूँगा शाम तन्हा ही,
फ़लक तक उनकी ही
रंगदारी रहती है आज कल...

वो घबराते हैँ
मेरा ज़िक्र जुबाँ पे लाते हुये,
मेरी जुबाँ पे उनकी ही
नामदारी रहती है आज कल...

फर्क पड़ता नहीँ उन्हेँ
नामौजूदगी से मेरी,
मेरी प्यास में उनकी ही
तलबगारी रहने लगी है आज कल..

वो तो छोड़ देते हैं
अपनी ज़ुल्फ़ों को आवारा,
उसी फ़िक्र में मेरी
पहरेदारी रहने लगी है आज कल...

रूठे रहते हैँ हमसे
हमको आते नहीँ नजऱ,
रख दहलीज़ पे टकटकी
नज़रों में गमगुसारी
रहने लगी है आज कल.....!!!!!!
Ankit Dubey May 2019
तमाम जुगनू चराग़ हो गये हैँ,
नींदों के मायने जबसे आप हो गये हैँ..

कुफ़्र सारे बेहिसाब हो गये हैँ,
आँखों के दरमियाँ जबसे आप हो गये हैँ..

रह-रह के कौंधती है मुझपे बिजलियाँ,
आसमाँ से ऊँचे मेरे ख़्वाब हो गये हैँ...

फबती नहीँ  रानाइयाँ मुझे शहर की,
रूह की परस्तिश में जबसे आप हो गये हैँ...

आयतें न आरजू कोई करता हूँ मैं ख़ुदा से,
कि इश्क़ में मेरे ख़ुदा भी आप हो गये हैँ..

फ़िक्र-ओ-फ़िगार मेरे लापता हैँ सारे,
तेरे नाम से हम जबसे बदनाम हो गये हैँ..

किसको-किसको न नकार डालूँ मैं,
जबसे हम तेरी बन्दगी को बेताब हो गये हैँ.

न शौक़ परिन्दों सी उड़ानों का रह गया मुझको,
जब से दायरे तेरी बाहोँ के गिरदाब हो गये हैँ.

बन्दगी ख़ुदा की बे-दार सी लगती है मुझे,
हसीं इश्क़ के मायने जबसे आप हो गये हैँ.
Ankit Dubey May 2019
एक शाम मुझे तुम मिल जाओ
कुछ बातेँ तुमसे करनी हैँ,
उजली-धुँधली तस्वीरों की
कुछ यादें ताजा करनी हैँ..

वो बाग-बग़ीचों में मिलना
खेतों-खलिहानों में मिलना,
वो आमों के बागों वाली
पगडंडी फिर से चलनी है,
एक शाम मुझे तुम मिल जाओ
कुछ बातेँ तुमसे करनी हैँ...

वो छुप-छुप कर तुमसे मिलना
क्यारी में फूलों का खिलना,
वो महुआ की महकती डाली
आज फ़िर से पकड़नी है,
एक शाम मुझे तुम मिल जाओ
कुछ बातें तुमसे करनी हैँ..

वो नदिया के गीले तट पर
साँझ ढले का अँधियारा,
वो सरसों के खेतों की मेड़ो वाली
तँग राह फिर से गुजरनी है,
एक शाम मुझे तुम मिल जाओ
कुछ बातें तुमसे करनी हैँ...

वो नीम के फूलों का गुच्छा
गेंहू की भुनी हुयी बाली,
वो गाँव के कुयें में पानी वाली
तेरी मटकी फिर से पकड़नी है,
एक शाम मुझे तुम मिल जाओ
कुछ बातेँ तुमसे करनी हैँ..

वो गाँव की हाट का कच्चा रास्ता
सावन में मेलों के झूले,
तीखे-तीखे चाट-पकौड़े
वो मिर्ची फिर से चखनी है,
एक शाम मुझे तुम मिल जाओ
कुछ बातेँ तुमसे करनी हैं.

वो मन्दिर के पिछवारे में
खण्डहर की टूटी दीवारें,
मख़मल के घास बिछौने पे
ढलते सूरज की अगुवाई फिर से करनी है,
एक शाम मुझे तुम मिल जाओ
कुछ बातें तुमसे करनी हैँ...

वो नहर का छोटा सा पुल
पानी पे सूरज की किरणें,
मेरी रफ़ कॉपी से बनी
कागज़ की नाव चलानी है,
एक शाम मुझे तुम मिल जाओ
कुछ बातेँ तुमसे करनी हैँ..

वो इमली के पेड़ों की खटास
अमरूद के मौसम की मिठास,
वो बेरों के काँटो की चुभन
मुझे गालों पे फिर से सहनी हैँ,
एक शाम मुझे तुम मिल जाओ
कुछ बातेँ तुमसे करनी हैँ....

वो चिड़ियों सँग आवारा पन
बादल का बंजारा पन,
वो हवा में उड़ती लाल पतंग
तेरे लिये पकड़ कर लानी है,
एक शाम मुझे तुम मिल जाओ
कुछ बातेँ तुमसे करनी हैँ..

तूने अपनी नादानी में
जो चीजें मुझस छीनी हैँ,
जब साथ था अपना हरदम का
वो ज़िन्दगी फिर से जीनी है,
एक शाम मुझे तुम मिल जाओ
कुछ बातेँ तुमसे करनी हैँ...
Ankit Dubey May 2019
न ज़िक्र,
न गुफ़्तगू
न दीदार ही होता है,

तुम ही कहो आख़िर
ऐसे भी कहीँ प्यार होता है..

हम ही तड़पते हैं
रात-दिन तेरे लिये,
या फिर तेरा भी
दिल बेक़रार होता है,
तुम ही कहो आख़िर
ऐसे भी कहीँ प्यार होता है..

तुम तो
सो जाते हो सुकूँ से,
और मेरी आँखों में
तेरा इन्तजार होता है,
तुम ही कहो आखिर
ऐसे भी कहीँ प्यार होता है..

न तलब - न तिश्नगी
तुमको मालूम होती है कोई,
और मेरी रूह पे
हर पल तेरा खुमार होता है,
तुम ही कहो आख़िर
ऐसे भी कहीँ प्यार होता है..

तुम तो रहते हो
मशगूल हर वक़्त ग़ैरों में,
दिल मेरा हर लम्हा
तेरे लिये निसार होता है,
तुम ही कहो आखिर
ऐसे भी कहीँ प्यार होता है..

तुम्हेँ मालूम नहीँ
हाल-ए-दिल मेरा,
और मेरा कल्ब
तेरी एक ख़बर को
खाकसार होता है,
तुम ही कहो आख़िर
ऐसे भी कहीँ प्यार होता है..

तुम तो बैठे हो
रक़ीबों की
बज़्म में बन के ग़ज़ल,
और मेरा मन
तेरी आवाज़ को तरसता है,
तुम ही कहो आख़िर
ऐसे भी कहीँ प्यार होता है..

तुम न समझोगे
बन्दगी साँसों की मेरी,
और मेरी धड़कन पे
तेरी चाहत का शोर पलता है,
तुम ही कहो आख़िर
ऐसे भी कहीँ प्यार होता है.

तुम भुला दोगे
हमें अगले ही पल
ये मालूम है हमको,
मग़र मेरी साँसों पे
बस तेरी
यादों का जोर चलता है,
तुम ही कहो आख़िर
ऐसे भी कहीँ प्यार होता है..
Ankit Dubey Feb 2018
खामोशीयाँ यूँ ही बेवजह नहीं होतीं...
कुछ दर्द ही अक्सर आवाज़ छीन लिया करतें हैं...

~Ankit Dubey ©
Ankit Dubey May 2019
अब पहले जैसी बात कहाँ रही होगी
वक़्त के साथ शायद तुम भी बदल गयी होगी,
बदल गये होँगे उन पैमानों के मायने तेरे
और लबों की सुर्खी भी हल्की सी ढल गयी होगी..

ज़ुल्फ़ें रुख़सार पे आकर उतना ही तँग करती हैँ क्या
तेरे गालों से होकर लबों को छूने की शरारतें करती हैँ क्या,
अब तो शायद गेसुओं की फितरत बदल गयी होगी
वक्त के साथ शायद तुम भी बदल गयी होगी...

हवायें खिड़कियों के रास्ते तेरे करीब आती हैँ क्या
बदन पे तेरे मखमली फ़ाहों को सहलाती हैँ क्या,
अब तो शायद हवाओं को मंज़िल मिल गयी होगी
वक्त के साथ शायद तुम भी बदल गयी होगी...

गुलाब अब भी तुझसे उतना ही बैर रखते हैँ
देखकर गालों की लाली तुझसे अब भी जलते हैँ,
या फिर तेरे जिस्म की रँगत भी तुझ सी ही बदल गयी होगी
वक़्त के साथ शायद तुम भी बदल गयी होगी..

क्या हाल है तेरी पीठ के उस काले तिल का
तिल पे ठहरे मेरे हज़ार चुम्बनों के असर का,
अब तो शायद साँसों की खुशबू भी बदल गयी होगी
वक़्त के साथ शायद तुम भी बदल गयी होगी...

क्या अब भी तेरी आँखों पे लोग मरते हैँ
रात भर जाग-जाग बातें तेरी करते हैँ,
या फिर शहर भर की निगाह बदल गयी होगी
वक़्त के साथ शायद तुम भी बदल गयी होगी...

क्या अब भी चूमती हैँ पाँव साग़र की लहरें
कोई है जो उम्र भर तेरी एक छुअन को ठहरे,
लरजते इश्क़ की सिहरन अब तो बदल गयी होगी
वक़्त के साथ शायद तुम भी बदल गयी होगी.

क्या कोई शाम डूब कर तेरे पहलू में अब ठहरती है
बिन पिये ही कोई रूह तेरे इश्क़ को तड़पती है,
तेरी फ़िराक़ में रहने वालों की कुछ कमी तो हुयी होगी
वक़्त के साथ शायद तुम भी बदल गयी होगी..

अब भी चर्चे होते हैं क्या शहर में तेरे
लोग मरते हैँ क्या अब भी हुस्न पे तेरे,
या फिर रक़ीबों की चाहत अब बदल गयी होगी
वक़्त के साथ शायद तुम भी बदल गयी होगी...
Ankit Dubey May 2019
मैं चाहता हूँ
तुम मेरे लफ़्ज़ों को
अपने सुर्ख़ लबों पे
हया की तरह सजाओ,

मैं शान्त हो
तुम्हेँ सुनता रहूँ
तेरे सामने बैठा रहूँ
और तुम बड़े सलीके
उन्हें हर्फ़-हर्फ़ दोहराओ,

जब भी साँझ में
चिलमन से रिसते
अँधेरों के रेशों को ताकूँ मैँ
तुम मेरे शब्दों को
किसी दिये की
लौ समझ कर जलाओ,

किसी स्याह रात के
अँधेरे में जब तुम
अजीज को खोजो
तब धुँधलके की चादर बन
मेरे लफ्जों से
अपने बदन को सहलाओ,

जब कोंपलों में
भँवरा कोई
मदमस्त हो मकरन्द ढूंढें
तुम मेरे लफ़्ज़ों को
भँवरे की धुन
समझ कर गुनगुनाओ,

हसीन वादियों में
चूम जाती हैं
जैसे हवायें बदन को,
बस उसी तरह
मेरे अल्फ़ाज़ों को
सिहरन समझ
तुम मेरे बदन पे गुदगुदाओ,

जैसे गूँजता है
तेरा नाम इन बहारों में
तुझे जोर से बुलाने पे
बस वैसे ही
मेरे भावों को
गूँज समझ कर
अपने अधरों पे सजाओ........!!
Ankit Dubey May 2019
ये दौलत-ओ-शोहरत भला किस काम की मेरे,
कुछ देना ही है तो
अपने सुर्ख़ लबों की मेरे होंठो पे एक निशानी दे दो..

ये ताज-ओ-हरम की भला क्या मुझको जरूरत,
कुछ देना ही है तो
बिखरी ज़ुल्फ़ों के साये में लिपटी एक शाम दे दो..

ये दीन-ओ-ईमान की अहमियत भला मैं क्या जानूँ,
कुछ देना ही है तो
उनके गोरे हाँथो पे रची मेहँदी में मेरा नाम दे दो...

ये इत्र-ओ-शबाब का हुनर भला मैं क्या जानूँ,
कुछ देना ही है तो
उनके मखमली ज़िस्म की खुशबू में तर हमाम दे दो..

ये आराइश-ओ-रानाइयों का भला मैं लिहाज़ क्यों करूँ,
कुछ देना ही है तो
उनके बाहोँ की नक्काशी में मुझे आराम दे दो...

ये रौब-ओ-रुआब की क़ीमत भला मैं क्या जानूँ,
कुछ देना ही है तो
हर रोज उनसे मुलाकात का मुझको एहतराम दे दो.

ये शोख़ी-ओ-शबनम से भला क्या वास्ता मेरा,
कुछ देना ही है तो
उनकी हसरत में मेरी चाहत का एक अरमान दे दो..

ये इल्म-ओ-हुनर से भला क्या इत्तिफ़ाक मेरा,
कुछ देना ही है तो
उनकी चेहरे पे मुझे सोचकर एक इब्तिसाम दे दो...

ये गुल-ओ-बहार की भला क्या आरजू मुझको,
कुछ देना ही है तो
उनकी साँसों में मेरी साँसों को एक नया आयाम दे दो...
Ankit Dubey May 2019
जैसे भर देती है
पतझड़ के बाद
सुखी टहनियों में
फुहारें नयी उमंग,
मेरे जीवन की
वही बारिश हो तुम..

जैसे साध लेती है
सुर गिरने के बाद
तान, कोई मीठी धुन
मेरे जीवन की
वही सरगम हो तुम..

जैसे लौट आने पर
भँवरों के
फ़ूलों में उमड़ता है
बेहिसाब मकरन्द,
मेरे जीवन की
वही सुगन्ध हो तुम.

जैसे जिन्दगी
बढ़ जाती है
घरौंदों की
शाम होते ही
परिन्दों के लौट
आने के बाद,
मेरे जीवन की
वही हक़ीक़त हो तुम..

जैसे खिल जाती है
कलियाँ
भोर की पहली
किरण की छुअन भर से,
मेरे जीवन की
वही ज़रूरत हो तुम..

जैसे रेगिस्तान की
तपती दोपहर को
मिल गया हो
किसी नदी का सहारा,
मेरे जीवन का
वही किनारा हो तुम..

जैसे अंधेरी
शामों को
चाँद की
गैर मौजूदगी में
रौशन कर रहे हों
जुगनू तमाम ,
मेरे जीवन का
वही चिराग़ हो तुम.

जैसे बसन्त की
एक बून्द
बुझा देती है
पपीहों की
उम्र भर की तिश्नगी
मेरे जीवन की
वही ओस हो तुम.

जैसे बना देते हैं
विशाल नदी
मिलकर छोटे-छोटे से
झरने तमाम,
मेरे जीवन की
वही धारा हो तुम.
Ankit Dubey May 2019
ख़ता मेरी ही है कि वो गैर हो गये,
कल तक जो आज थे वो बीता दौर हो गये

कैसे भूल जाऊँ तमाम पल वो क़ुरबत के,
वो रूठना - मनाना और शाद फुरकत के

हया की शोखियाँ उनके लबों पे कैसे आती थीँ,
शाम रँगीनियाँ लेके उनके शोख चेहरे से जाती थीँ

तारीफ़ ये कि उन्हेँ भी हमसे चाहत थी,
इश्क़ में उनके बेशुमार इफ़्फ़त थी

बला की सुर्खियाँ लबों पे ख़ुदा ने बख़्शी थी
ज़ुल्फ़ जैसे शब ने घनेरी चादरें ओढ़ रखी थी

उनकी अदाओं में अजब सी एक तल्ख़ी थी
नूर-ऐ-गुल में महज उनकी एक झलकी थी

जब वो छूते थे लबों से मेरी हथेली को
लगे कि रूह मिल रही किसी सहेली को

वो आती थी बारिशें सँग लेकर
घुल जाती थी मुझमें बस मेरी होकर

मैंने कभी वो इश्क़ न समझ पाया
न जाने कैसे वो चाहत मैं कहीँ खो आया

— The End —