Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
Shrivastva MK Aug 2018
जो ख़ुदा का दिया उपहार है उसे क्या उपहार दूँ,
दुआ करू आपके लिए खुशियों का पूरा बहार दूँ
हर दिन हो आपका बेहद खूबसूरत और शरारत भरी,
जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ ढ़ेर सारा प्यार दूँ,

ख़ुदा करे आपको हर खुशी मिल जाए,
आपके लिए हमारी हर दुआ कबुल हो जाए,
मिट जाए सारे ग़म मेरी प्यारी बहन की ज़िन्दगी से,
आपका चेहरा खिले गुलाब की तरह खिल जाए,

आपकी राहों के काँटों को मैं फूल बना दूँ,
मुरझाये चेहरे को पलभर में खिले गुल बना दूँ,
हमें ज़रूरत नहीं है खुशी ढूंढने की
मेरी बहन मेरे साथ हो तो हर मुश्किल को मैं फुर्र से भागा दूँ,

आपका हरपल यादगार बन जाए,
जहाँ देखो आप सिर्फ खुशियाँ ही नज़र आए,
छोटी आप हो ही इतनी शरारती की
ग़म भी शर्माकर आपके पैरों में गिर जाए,


Wish u a very very happy birthday my dear Sis Anjali..I'm so lucky for being the part of our family..May god shower his blessing on u n fulfill your all wishes n desires... Always stay happy n blessed...
Many many happy returns of the day
खुश रहो मस्त रहो और खुशियों में व्यस्त रहो...
Shrivastva MK Aug 2018
कुछ ज़िन्दगी तो कुछ ज़िन्दगी का सबक बन जाते,
कुछ करते मुक्कमल प्यार कुछ दर्दे नासूर बन जाते,

पर शायद ये इस खूबसूरत दुनिया का दस्तूर है,
जिससे होती बेइन्तहां मोहब्बत वो अक्सर दूर चले जाते,

किसी की खुशी के लिए हम खुद को बदलते,
पर कुछ उसे भी नजरअंदाज कर जाते,

वक़्त का खेल तो देखिए साहब
कुछ छीन लेते पलभर की ख़ुशी और कुछ पलभर में ज़िन्दगी भर की ख़ुशी बन जाते,

कुछ पास रहकर भी पास न थे
और कुछ दूर रहकर भी इस दिल का ख़ास बन जाते,

कुछ वर्षों का विश्वास तोड़ देते है पलभर में,
और कुछ एकपल में ही ज़िन्दगी भर का विश्वास बन जाते,

कुछ कहते अग़र हो सकें तो कभी मेरे सामने मत आइयेगा,
और कुछ कहते हर जगह सिर्फ आप ही नज़र आते,

हम उनके नज़रो से क्या दुनिया से ही ओझल हो जाते,
सिर्फ़ एक बार तो मेरी गलतियां बता जाते,

बेशक़ हम खुश है वक़्त का तकाज़ा देखकर,
अगर आज वो होते तो शायद आज हम इतना खुश नही रह पाते,

मोहब्बते नाम करना हो तो खुद पे रखना भरोसा,
वरना इस दुनिया में लोग पलभर में बेवफा बना जाते।



ख़ुदा का तहे दिल से शुक्रगुज़ार है हम जो दुनिया का सबसे बेसकीमती तोहफ़ा हमे दिया....
Love u so muchhhhhhh dear zindagi....
Shrivastva MK Aug 2018
चलो आज उन वीर शहीदों के नाम एक पयाम करते है,
जो हो गए कुर्बान हमारे लिए उन्हें दिल से सलाम करते है,
कैसे चुकाएंगे हम कर्ज़ उन वीर जवानों का ,
जो ख़ुद सीने पर गोलियां खाकर इस वतन का नाम करते है,

लफ्ज़ छोटे पड़ जाते उनकी बहादुरी के बखान के लिए,
न धर्म न जाति होती उनकी, जीते है सिर्फ वतन के मान के लिए,
जो कड़ी धूप हो या हो सियाचिन की कड़कड़ाती ठंडी
सीना तान रहते हमेशा तैयार सिर्फ हमारी जान के लिए,

हम कभी हिन्दू तो कभी मुसलमान  करते है,
जाति धर्म के नाम पर झगड़े सुबह-शाम  करते है,
चलो आज मिटा दो इस भेदभाव को ताउम्र के लिए,
पकड़ कर हाथ एक दूसरे का इस तिरंगे का नाम करते हैं....
Shrivastva MK Aug 2018
आपके लिए मैं ख़ुद को गज़ल-ए-शाम कर दूँ,
आँखों से टपके अश्क़ को मोहब्बत-ए-ज़ाम कर दूँ,

क्यों डरते हो आप इस गम-ए-जुदाई से मेरे यारा
आ उस डर को मिट्टी में मिला श्मशान कर दूँ,

इस बेजुबां दिल में छिपी प्यार की वसीयत को
आ हमेशा के लिए उस नादां दिल के नाम कर दूँ,

खुशी की ख्वाईश नही हम गम बाँट कर ही मुस्कुरायेंगे,
आ मिलकर इस वादें को भी हमनाम कर दूँ,

ख्वाइशें नही की हो जाऊं मशहूर आपके इश्क़-ए-क़रार में,
आ आपकी मोहब्बत में ख़ुद को बदनाम कर दूँ,

अब तो होठों से निकली हर लफ्ज़ आपकी याद में गज़ल बन जाती,
आ उस गज़ल को भी इस दुनिया के सामने सरेआम कर दूँ,

गर हो कोई ग़म का साया हमारी इस छोटी ज़िन्दगी में,
आ उसे भी इस ज़िन्दगी से क़त्ल-ए-आम कर दूं........
Shrivastva MK Aug 2018
Love u beyonds ur imagination,
U R my heart u R my Nation,
Sometimes I got totally scared,
Thinking about ur separation.....

U R my life u R my breath,
U R my believe u R my faith,
I can't live a single second without u
Becoz I wanna to be urs in every birth,

I'm a white paper u R my colour,
Without u everything looks blur,
Never think that u R alone my dear,
U R my life parterner u R my care....

Love u a lott dear sweetest dear....
Shrivastva MK Aug 2018
हर सुबह की इबादत हो आप,
मेरे होठों की मुस्कुराहट हो आप,
हमारे साँसों से गुजरने वाली हर हवा
उस हवा में छिपी सरसराहट हो आप,

इस दिल की जज़बात हो आप,
सपनो में हुई मुलाकात हो आप,
जब भी होते है हम दिल से खुश,
उस खुशी की पूरी लम्हात हो आप,

हमसफ़र हो मेरी बन्दगी हो आप,
सुबह और शाम की सादगी हो आप,
ये दिल जो सिर्फ आपके लिए धड़कता है,
उस धड़कन में छिपी मेरी ज़िन्दगी हो आप,

मेरी जान हो मेरा ग़ुरूर हो आप,
लड़खड़ाते हुए लफ्ज़ों की सुर हो आप,
जिस जन्नत की सभी करते है ख्वाईश,
उस खूबसूरत जन्नत की हूर हो आप.....:)
Next page