Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
Shrivastva MK May 2018
तूने मुझे ज़ख्मो के साथ जीना सीखा दिया,
सिसकियों को छुपा,आंसुओ को पीना सीखा दिया,
जो खूबसूरत सपने सजाये थे हमने तुम्हारे लिए,
बस चन्द पलो में तूने उसे बिराना शहर बना दिया,

तेरी यादों के दिये इस सीने में जलकर राख हो गए,
जो पल हमने बिताये थे तेरे साथ वो मिट्टी में मिलकर ख़ाक हो गए,
लड़ता रहा मैं अपनी किस्मत से तुम्हारे लिए,
और एक तुम किसी और के लिए मेरे साथ विश्वासघात कर गए,

इस छोटी ज़िन्दगी को हमने उस ख़ुदा के नाम कर दिया,
किसी भी जन्म नही आऊंगा तेरे सामने,खुद से है वादा किया,
करता रहूँगा दुआ हमेशा तुम्हारी सलामती के लिए,
चाहे तुमने आँसुओ का समंदर ही क्यों न दिया,

मनीष श्रीवास्तव........✍
Shrivastva MK May 2018
हमने तुमसे प्यार माँगा था
तुमने दर्दो का मंज़र थमा दिया,
हम तो हमेशा तुम्हारे साथ थे
पर तुमने हमे ही बेवफा बना दिया,

जब जब चाहा हमने तुम्हारे पास आने की
तुमने मेरे सपनों पर खंज़र चला दिया,
हमे फिर भी ना थी कोई शिकायत तुमसे
पर हर बार तुमने मेरे अरमां को जला दिया,

तुम भी क्या खूब निकली
जो मेरे प्यार का इतना खूबसूरत तौफा दिया,
देकर गम जुदाई का तूने
जीते जी मुझे मार दिया....
Shrivastva MK May 2018
जब जब मैंने अपने कलम को उठाया है,
इसकी स्याही से सिर्फ आपको सजाया है,
दिल उस ख़ुदा का शुक्रिया अदा करता
क्या खूब तौफा मैंने उस रब से  पाया है,

मेरे सपनों में सिर्फ आपकी यादों का साया है,
तड़पते दिल को बड़ी मशक्कत से मनाया है,
आज ही कह दु की हमे आपसे बहुत प्यार है
पर उस ख़ुदा ने इसके लिए एक हसीन सा पल बनाया है,

आपके नैनों में हमने ख़ुदा को पाया है,
आपको अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बनाया है,
नज़र ना लग जाए आपको इसलिए
सारी दुनिया से आपको इस दिल मे छुपाया है......

Missssss u lottttt dear...My affection is always with u my sweet dear....
Shrivastva MK May 2018
घाव भर जाते साहब पर निशां रह जाते है,
अपने ही दर्द का मतलब सीखा जाते है,
जब भी कोई पूछता हमसे कैसे हो जी ?
आँसुओ को छिपा हम भी मुस्कुरा देते है,

बड़ी सिद्दत से की थी उनसे मोहब्बत हमने,
हर मोड़ पर साथ निभाया था उनका हमने,
नजाने क्यों वो लफ्ज़ बदल गए पलभर में
जिन लफ्ज़ों को इन होठों पर सजाया था हमने,

लोग चले जाते छोड़कर पर उनकी यादें रह जाते है,
जब चाँद होता नाराज़ तो बादल भी गहरे हो जाते है,
चेहरे पर कभी भी ना जाना साहब,
यहाँ खूबसूरत चेहरे वाले भी चन्द पलो में मुकर जाते है,

मनीष.........✍
Shrivastva MK Apr 2018
क्यों चले गए तुम
यू हमसे  मुँह मोड़कर
मेरे सारे अरमां
मेरे सारे सपनों को तोड़कर

ज़िन्दगी लूटा देता सारा अपना
यदि सिर्फ एक बार कहते मुड़कर
सारी कायनात से लड़ जाता तुम्हारे लिए
अगर ना जाते मेरा दिल तोड़कर,

आँखे भर जाती हमेशा मेरी
तुम्हें याद कर कर,
क्यों चले गए तुम
हमसे यू मुँह मोड़कर

ख़ुद से किया था वादा हमने
हरपल साथ निभाते हमसफ़र बनकर,
पर हमें क्या पता था
मुस्कुराते हुए चले जाओगे तुम मेरा दिल तोड़कर,

याद रहेंगे वो पल हमे
जो चले गए तुम भूलकर,
आख़िर क्यों चले गए तुम
यू हमसे मुँह मोड़कर
हमसे मुँह मोड़कर......
Shrivastva MK Apr 2018
मेरी अल्फाज़ो में ज़िक्र सिर्फ आपका है,
इस नादां दिल को फिक्र सिर्फ आपका है,

जब भी कुछ गुनगुनाता हूँ अपने इन होठों से,
इन होठों पर मोहब्बत-ए-संगीत सिर्फ आपका है,

जब भी बंद हो जाती मेरी आँखें गहरी नींद से,
उन ख्यालों में पल पल इंतेज़ार सिर्फ आपका है

जब भी किसी के आने का एहसास होता इस दिल को,
वो तड़पती एहसास सिर्फ आपका है,

इस सीने में जो भी छुपाये है प्यार हमने,
उस प्यार पर नाम सिर्फ आपका है...

I miss you My sweet khadoosi ji...
Shrivastva MK Apr 2018
हमने उनसे प्यार मांगा था,वो जुदाई का गम दे गए,
याद करू भी तो कैसे? वो भूल जाने की कसम दे गए,

क्या खूब थे वो,क्या गज़ब की उनकी आदायें थी,
उनके दीदार को सिर्फ हम ही नही बेक़रार ये फिजायें थी,

उनकी आँखों में मुझे ख़ुदा की तस्वीर दिखती थी,
कभी मजनू की लैला,तो कभी राँझे की हीर दिखती थी,

इन पलकों में अपने उनकी तस्वीर छुपाया रखता था,
आँखों मे आँसू हो फिर भी मुस्कुराया करता था,

इन आँखों से ओझल हो वो नजाने कहाँ चले गए,
हम उनका इंतेज़ार करते रह गए,वो किसी और के हो गए,

ये छोटी आँखें आँसुओ का समंदर बन गया,
अब ये नादां दिल मेरा दर्दो का मंजर बन गया,

वो भी क्या खूब निकले,हमने जो सोचा ना था वो सच कर गए,
मेरे प्यार,विश्वास और जज़्बातों का कत्ल कर गए,
सरेआम कत्ल कर गए.....

Never play with anyone faith....
Next page