Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
Shrivastva MK Nov 2017
आज फिज़ाओ का रंग बदल सा गया है,
आज खुशियो का सूरज ढल सा गया है,
जिस दिल मे बसाया था उन्हें,वो दिल आज
जली हुई मोम की तरह पिघल सा गया है,

इस दिल पर सिर्फ जख़्म के निशान है,
अब ये जख़्म ही इस दर्द का पहचान है,
बिन उनके जी तो रहा हु पर क्या बताऊँ
ये जिस्म अब सिर्फ एक मुर्दा समान है,

ये आंखे अश्क़ों से भर सा गया है,
सारे ख्वाब टूटकर बिखर सा गया है,
मेरे प्यार के भवरा को तो देखो ऐ बेवफा
सारी ख्वाइशें उसकी अब मर सा गया है
मर सा गया है.......

मनीष......✍
Shrivastva MK Nov 2017
मुशीबत आने पर
इंसान इंसान का हाथ छोड़ देते है,

जैसे सूर्यास्त के बाद
परछाई साथ छोड़ देते है,

लोग कहते है आप तो मेरे जीवन हो,
पर समय के रुख से वो भी मुह मोड़ लेते है,

हर वक़्त आप पर मोहब्बत बरसाने वाले
एक दिन खुद ही इस दिल को तोड़ देते है,

किस-किस पर भरोसा करे साहेब
जिसपर विश्वास करो वही भरोसा तोड़ देते है,

लूट के नींद- चैन आपके ज़िन्दगी के
कुछ लोग दर्द के ज़हर को घोल देते है,

इस दुनिया की क्या बात करे
मुशीबत आने पर ये साथ छोड़ देते है।

मनीष.......✍
Shrivastva MK Nov 2017
मेरे  सपने टूट से गये हैं,
मेरे  अपने रूठ से गये हैं,
हमसफ़र बन साथ निभाने वाले
अनजान राहों में कहीं छूट से गये है,

इन आँखों का चैन अब लूट से गये है,
ये पल, ये मौसम मुझसे रूठ से गये है,
बनकर हिम्मत इस दिल का वो
अनजान राहों में कहीं छूट से गये है,
Shrivastva MK Nov 2017
आपकी हर खामोशी का जवाब मैं हु,
आपकी इस उदासी का हिसाब मैं हु,

इस दुनिया मे झूठ की तस्वीर मैं हु,
आपको प्यार में बांधने वाला जंजीर मैं हु,

आपके भींगी पलकों का वजह मैं हु,
आपकी झुकी नज़रो का वजह मैं हु,

आपके जीवन का एक खराब हीस्सा मैं हु,
एक भींगे-फटे पन्ने पर लिखा किस्सा मैं हु,

आपका हर अंधेरी रात मैं हु,
आपका हर अधूरी बात मैं हु,

आपकी खुशी जलाने वाला आग मैं हु,
एक टूटे मुरझाये फूलो वाला बाग मैं हु,

आपकेे हर जख़्म का गुनाहगार मैं हु,
आपके इस हालत का जिम्मेवार मैं हु..
Shrivastva MK Nov 2017
आपका इंतजार हमेशा रहेगा,
मोहब्बत बरकरार हमेशा रहेगा,
दिल टूट गया तो क्या हुआ,
पर आपसे प्यार हमेशा रहेगा,

वो झुठा पल हमे याद हमेशा रहेगा,
सीने में दर्द ए आगाज हमेशा रहेगा,
इन आंखों में आँसू है तो क्या हुआ
आपके लिए ये बेक़रार हमेशा रहेगा,

इन होठों पर फ़रियाद हमेशा रहेगा,
वो बिखरे ख़्वाब याद हमेशा रहेगा,
हम नही रहे तो क्या हुआ सनम,
इन अश्क़ों में वो जज़बात हमेशा रहेगा..✍
Shrivastva MK Nov 2017
दर्द देने वाले मुझे आज कुछ नया सीखा गए,
दिल तोड़कर मेरा आज मुझे वफ़ा सीखा गए,
हर बार देते है इस दिल को एक जख़्म नया,
एक और जख़्म देकर आज मुझे बेवफा बना गए,

काश! इस दिल का दर्द भी हम दिखा पाते,
कितने जख़्म है इस दिल मे वो दिखा पाते,
तो शायद आज बहानो की ज़रूरत ना पड़ती,
ये जख़्म ही बिन कहे सबकुछ बता जाते..✍
Shrivastva MK Nov 2017
बहुत धोखे खाये है हमने,
बहुत दर्द छुपाये है हमने,
इन आँखों मे आंसू लेकर, नजाने
कितनी रात बिताये है हमने,

हर ख़्वाब तोड़ दिया है हमने,
गमो से नाता जोड़ लिया है हमने,
जिन गलियों में रहता था तेरा आना-जाना
उन गलियों में जाना छोड़ दिया है हमने,

तेरी उन यादों को जला दिया हमने,
अपने सपनो पर खंज़र चला दिया हमने,
लेकर टूटा दिल इस सीने में वो बेवफा
इस दुनिया के सामने मुस्कुरा दिया हमने..
Next page