Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
Shrivastva MK Nov 2017
अगर मेरी किस्मत फूटी ना होती,
तो शायद वो पल भी हमसे रूठी ना होती,
हमसफ़र बन ज़िन्दगी भर साथ निभाते,
यदि वो सारे वादें झूठी ना होती।

अगर इन आँखों में आंसू देने वाली वो बातें याद ना होता,
तो ख़ुदा कसम ये दिल भी किसी दर्द के मोहताज़ ना होता,
मुस्कुरा तुम्हे अपना लेते हम यदि,
उस पल तेरी बेवफ़ाई का आगाज़ ना होता,
Shrivastva MK Nov 2017
माँ तू है तो उजाला
तू नही तो चारो ओर अंधेरा है,
माँ तू है तो चल रही सांसे
तू है तो हमारा सवेरा है,

माँ तेरे चरण में चारो धाम
तू माँ स्वर्ग का द्वार है,
तेरा आँचल जैसे पीपल का छाव
तेरी गोद मे ही हमारा संसार है,

माँ तू इस दुनिया की जननी
तू हम सबका सम्मान है,
तू माँ सर्व देवी-देवता
माँ तू हम सबका भगवान है,

माँ तू है तो हर घर
एक सफल परिवार है,
तू है तो माँ हर घर
मे खुशियो का अम्बार है

तेरे लिए मेरी माँ
मनीष के शब्द कम पड़ जाते है,
तुझे खुश देख माँ
सच मे खुशी से आंखे भर जाते है।
Shrivastva MK Nov 2017
इश्क़ की सिहाइयो से तेरा नाम लिख दु,
हर जगह हर गली में  सरेआम लिख दु,
वसियत से कीमती ये दिल अपना
उस खूबसूरत प्यार के नाम लिख दु,

इन मासूम नयन में आपको बसा लू,
अपने दिल का हाल आपको बता दु,
बस कुछ लमहात की ख्वाईश है आपके साथ,
ज़िन्दगी भर का प्यार आपके साथ चंद पलो में जता दु,

आपका हर दर्द मैं खुशी खुशी सह लू,
जो कुछ बचे है इस दिल मे वो आपसे कह दु,
आपके इन खूबसूरत होठों को चूम,
आपको अपनी बाहों में भर लू,
अपनी बाहों में भर लू.........

LoVe U dEaR.........
Shrivastva MK Nov 2017
दिल की गलियों में इतना अंधेरा सा क्यों है,
प्यार का हर फूल इतना बिखरा सा क्यों है,
जिसे हर वक़्त सजाया करता था मैं,
वही बाग आज इतना उजड़ा सा क्यों है।

मेरी ज़िन्दगी इतनी झूठी सी क्यों है,
मेरी किस्मत इतनी फूटी सी क्यों है,
जो पल हमे एक नई मुस्कुराहट देती है,
वही पल आज इतनी रूठी सी क्यों है।

मेरे हर ख्वाब आज इतना अनजान सा क्यों है,
मेरा प्यार आज इतना बदनाम सा क्यों है,
जिसे मैंने अपनी ज़िन्दगी नाम दिया था,
वही आज इतना बेनाम सा क्यों है..........
Shrivastva MK Oct 2017
काश! ये पल ज़रा थम जाते,
तो आज हम भी दिल की बात कह पाते,
माना ये पल खफ़ा है हमसे,
पर बिन साँसे हम कैसे जी पाते,

काश! ये पल ज़रा थम जाते,
तो उनसे बाते कर हम मुस्कुराते,
माना वो हमसे बहुत दूर है,
पर पवन बन उनके सांसो में उतर जाते,

काश! ये पल ज़रा थम जाते,
उनका हाथ पकड़ दुनिया की सैर कराते,
इस बीतते पल से को-सो दूर
बैठकर उन्हें देखते रह जाते.....
देखते रह जाते..........
Shrivastva MK Oct 2017
मैं इस कदर आप मे खो जाऊंगा,
आप जितना भूलना चाहोगे,
मैं उतना आपको याद आऊंगा,
चाहे कितना भी दर्द क्यों न हो
आप साथ हो तो हर दर्द से गुजर जाऊंगा,
माना मुश्किले बहुत है इस राह में,
आप हो तो हर मुश्किल से लड़ जाऊंगा,
आप जितना भूलना चहोगो,
मैं उतना ही याद आऊंगा......
Shrivastva MK Oct 2017
मैं सुखी डाली का एक मुरझाया हुआ बेला हु,
पर ये सच है उदास हु आज मैं ,बहुत अकेला हु,

ये अलग बात है की मैं झूठा बहुत हु,
हां पर सच बताऊ तो मैं टूटा बहुत हु,

आजतक मैंने सपने सजोया बहुत है,
सच बताऊ तो अकेले में रोया बहुत है,

इस रंगीन दुनिया मे प्यार के नाम बहुत है,
पर सच बताऊ तो आज प्यार बदनाम बहुत है,

जो एक अधूरा ख्वाब तूने इन आँखों मे दिए थे,
पर सच बताऊ तो गम भी सिर्फ तूने ही दिए थे,

ये अलग बात है कि मुझे प्यार की समझ ना थी,
पर सच बताऊ तो तुम्हे मेरी प्यार की परख ना थी,

ये अलग बात है मैंने हस के गम भुलाया बहुत है,
पर सच बताऊ तो मेरे अपनो ने ही इस दिल को दुखाया बहुत है,
इस दिल को दुखाया बहुत है.....
Next page