आपराधिक मामलों के अलावा न्याय दलीलों में फंसी अनवरत प्रक्रिया है सामान्यतया अपनों या दोस्तों से संवाद समाप्त होने पर पैसा देकर वकीलों के माध्यम से गिले सिकवे उगलवाने का तरीका है। जांच एजेंसियां इसकी गति और नियती निर्धारित करती हैं।।
बारिश की बूंदों की टप टप लगता तू नहा रही छप छप यह बादलों का गढ़ गड़ शौर नशा मुझ पर करे घनघोर । काले बादल ज्यों तेरी मदहोश करती जुल्फें बढा रही हैं मेरी शामों की उल्फतें। भीनी धरती की खुशबू लगता सेज बिछाई है तूने यादों के इस मंजर में लगता है तू व्याप्त मौसम की इस रवानी में । ऐसे में जब बिजली चमके होश में लाती मुझको हसीन यादों से जुदा करके खंजर घोंपती मुझको।।
सबको गिनो, संसाधन बिनो धरती असहाय ,आसमां प्रदूषित नदियों में नीर की जगह मैला हाथ बहुत पर इनमें नहीं धेला ज्यादा दिन नहीं चलेगा यह खेला जनसंख्या नियंत्रण से देश बचेला।।