Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
Mohan Jaipuri Aug 2020
एक पाककला का जादूगर
और परोसगारी का बाजीगर
      रोज सुबह खोले पिटारा
      देख ललचाए जी हमारा
      कोविड का समय है
      हम महसूस करें बेसहारा
हिया हमारा टूट रहा
अब बन जाओ तुम रफ्फूगर
      कभी शादियों की दावतें
      कभी पार्टियों की जाम खोरी
      कभी बेलन जैसे हथियार की
      मन गुदगुदाती मसखरी
इतने बड़े-बड़े मसले
पर नहीं है मेरे पास असले
अब बन जाओ तुम शौरगर
      कभी दिल्ली के पराठे
      कभी गुजरात के ढोकले
      कभी पंजाब के छोले भटूरे
      कभी बंगलुरु के डोसे
देखने के अब तक बहुत हो गए शोसे
कभी तो बन‌ जाओ उदर पूरगर
देंगे हम दुआएं बनकर पसरगर।
Mohan Jaipuri Aug 2020
जब जीवन में झंझावत आएं
किसी बुजुर्ग की शरण में जाएं
पढ़ विवेक और धीरज का पाठ
मुश्किल हल कर लेवें
जब जीवन में अच्छे अवसर आएं
किसी बुजुर्ग की शरण में जाएं
ले उनके अनुभव का सार
सही चुनाव अपनाएं
जब जीवन में खुशियां आएं
किसी बुजुर्ग संग बांटे
ले उनका आशीष
सच्चे सुख का आनंद पाएं
जीवन को जब सामाजिक बनाएं
किसी बुजुर्ग का चुनाव करें
उनके आशीर्वाद से
समुदाय को स्वर्ग बनाएं।
बुजुर्ग अनुभवों का अनमोल खजाना है ।
इस खजाने को बेहतर सजाना है।
विश्व बुजुर्ग दिवस पर सभी बुजुर्गों को सादर समर्पित।
Mohan Jaipuri Aug 2020
Life teaches us many lessons
With the help of an older
These lessons become a lot easier
Life provides us many opportunities
With the help of an older
Selection from them become easier
Life provides many happiness
With the help of an older
Happiness is converted into a bliss
Life gives us a community
With the help of an older
Community is converted to heaven
The Aug 21 is the world senior citizen's day.
Don't just count your years, make your years count.... Happy Senior Citizen's Day.
Mohan Jaipuri Aug 2020
किसी शायर का
ख्वाब हो तुम
उसकी कलम की
परवाज हो तुम
लफ्ज‌ जो होंठों तक
आते आते रुक गए
उन लफ्जों का
अहसास हो तुम
Mohan Jaipuri Aug 2020
It is all about
pain
When it comes
through eyes
it makes
weep and weak
when it come
through words
it makes
poems and peak
Mohan Jaipuri Aug 2020
रोज तरोताजा महसूस करते हैं
'हेलो पोयट्री' को पढ़कर

सब कुछ यहां इतना तरोताजा
इसको देखे बिन दिन लगे अधूरा
खूबसूरत अंग्रेजी की 'राईम' से लेकर
हिन्दी कविताओं तक का इंतजाम पूरा

निकल जाते हैं बाहर सब उलझनों से
दो-चार नई कविताओं के भाव देखकर

एक तो सिर पर 'कवि' का ताज
दूसरा दोस्त कवियों के अल्फाज
भर देते हैं जीवन में
नित नए जीने के अंदाज

कभी खिल जाते हैं चेहरे किसी
कविता को 'ट्रेंड(ज्यादा उल्लेख)' होते देखकर

बाहर से हम बदल रहे हैं
लेकिन मन ने यह बात नहीं मानी है
छिपे हुए अरमानों ने
अभी तो भृकुटी तानी है

पीते रहते हैं इस उबाऊ जिंदगी के हर घूंट
दोस्त कवियों की प्यार पर लिखी नई-नई
कविताओं को पढने की आस पर
Mohan Jaipuri Aug 2020
India's independence
is exemplary
as it was achieved
with the weapon
of non-violence
And nurtured by
the secularism
and economic
liberalisation
It provides chances
of equality for
organization
Today is 74th Indian Independence day.
Wish all indians a very happy independence day.
Next page