Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Age
Age never teaches to live
but difficulties do
Age is just that treasure
Where living experiences are preserved
In future difficulties
Which may be referred
I am that milk
For fear of spoiling
How long have i been on gas
Consumers
According to their needs
Raise my temperature
Take out pure milk
Mixes up impurities
There are some friends
Who control gas button
Otherwise would have been
Swollen & been useless long before
Second the ***
In which I'm boiled
Is made up
In a prestigious institute
Increased requirements of people over time have increased
impurities in my soul
Still in the shape of cream
I still have some goodies
Friends still think
Why i haven't turned to " mawa"
While i think
Let the cream cover
my weak conscience
In the same fashion
Yesterday a friend said
That I'm "moody"
I afraid
Don't get off somewhere
Upper cream layer
And don't tell my friend
That I am the "chin" without mouth.
मैं तो वह दूध हूं
जो खराब होने के डर से
कब से गैस पर चढ़ा हूं
उपभोग करने वाले
अपनी जरूरत के हिसाब से
बढ़ा देते हैं मेरा तापमान
निकाल लेते हैं ख़ालिस दूध
मिला देते हैं उतनी ही अशुद्धि
यह तो कुछ दोस्त हैं
जो गैस का बटन
नियंत्रित करते हैं
वरना कब का उफन कर
बेकार हो गया होता मैं
दूसरा पतीला जिसमें
उबलता हूं मैं
बना हुआ है
एक प्रतिष्ठित संस्थान में
समय के साथ अशुद्धियां
बढ़ाती गई लोगों की आवश्यकताएं
फिर भी मलाई की शक्ल में
अभी भी बची है मेरी कुछ अच्छाइयां
दोस्त अभी भी सोचते हैं
क्यों नहीं बना मैं मावा अभी तक
जबकि मैं सोचता हूं
मलाई से ढकी रहे मेरी
कमजोर अंतरात्मा
इसी कशमकश में
कल एक दोस्त ने बोल ही दिया
कि मैं "मूडी" हूं
मुझे डर है
उतर न जाए कहीं मेरी
ऊपरी मलाई की परत
और बोल न‌ दें मेरे दोस्त
कि मैं बिन मुंह की "ठूड्डी"हूं।
अभियंता का चिंतन
ड्राइंग पर आता
ड्राइंग से डिजाइन बनाता
डिजाइन जब फील्ड पर आती
इसमें मानवता की कड़ी जुड़ती
यहीं से अभियंता की
प्राथमिकताएं शुरू होती।

अभियंता एक सच्चा धर्मनिरपेक्ष
उसका उद्देश्य मानवता सापेक्ष
चाहे हो अमेरिका , चाहे ईरान
मापन उसका सब जगह समान
यही है उसका धर्म - ईमान।

अभियंता का जुनून
धरती, आकाश और सागर
देखते ही देखते उसने
सब जगह बना ली डगर
वास्तविकताएं उससे
छुप नहीं सकती पल भर
यहीं से वह बन जाता
एक मशीन भर
चेतना में शामिल
हो जाती है दक्षता हर

खाना ,पीना ,रहना
इनसे ना कोई परहेज
पहाड़- मैदान, समुद्र
बन जाता है उसका घर
शाकाहारी , मांसाहारी जो
मिल जाए उस पर निर्भर
अभियंता है पूरा वैश्विक
जहां मिले रुचिकर काम
वहीं बन जाता नागरिक
आज अभियंता दिवस है
Engineer's thinking
Arrives at the drawing
Makes design from drawing
Design When comes to field
It joins humanity
Engineer's from here
Preferences begin.

Engineer a true secular
Its purpose is relative to humanity
Irrespective of America or Iran
Measure is the same everywhere
This is his religion & faith.

Engineer's passion
Earth, Sky and Sea
Made the possibilities
Everywhere was he
Realities to him
Can not hide for a moment
That's where he becomes
A machine only
Involved in consciousness
Efficiency becomes everything

Eating, drinking, living
There is no avoiding them
Mountains,plains, sea
Becomes his home
Vegetarian, non-vegetarian
Same for him
Engineer is complete global
Where he finds interesting work
Becomes a citizen there.
Today is birthday of Bharatratna Er M. visvesvaraya which is celebrated as Engineers day in India.
'ह' से है रंग हरा
'ह' से हैं सब हर्षित
'ह' का ही होता चिंतन
'ह' से ही है ये जीवन
आधे' न' से चार ज्ञानेंद्रियां
नाक, कान, आंख और रसना
ऐसी ही है हमारी रचना
'द' में भाव है देने का
'द' ही प्रतीक है दया का
'द' में समाया हर एक दिवस
'द' ही है दिवस का दीपक
जिसकी मात्राएं चांद और सूरज
ऐसी प्यारी हिंदी शब्द की सूरत
जिसकी सीमाएं हैं सीधी रेखाएं
ऐसी हैं हिंदी की उपमाएं।।
14 sept :India Hindi day.
Next page