Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
Mohan Jaipuri May 2019
Brother - sister's combined battle
with amazing passion and
thoroughh planning
in this bizarre war of democracy
Brother plans the political acts
While sister plays her roles
on the issues of farmers
Laborers small traders &
Unemployment as well
The promise of" NYAY" is
taken hand-in-hand in this
environment of Plutocracy
Present dispensation
has lost its line of action
And talks as if suffered
from acute recession
The Throne is sure to go
At least shave the
"Words of Shame" show.
Mohan Jaipuri May 2019
जज्बात तो जज्बात होते हैं
इन पर हमारा नियंत्रण नहीं
गर हो जाए कोई हमसे चूक
तो तुम देना गुस्सा थूक
आज एक चीते की शादी की सालगिरह है
उस को" विश "करने की चुनौती है
है चिता यह बड़ा अलबेला
जिसकी नहीं है अन्य मिसाल
कद में यह है पांच फुटिया
पर बोली से मचाता है धमाल
दुनिया की कोई ऐसी चीज नहीं
जो इसने कभी चखी नहीं
सूरज की तरह घूम घूम कर
दुनिया की सैर करता है
शिव बाबा की तरह
अपनी मस्ती में तांडव करता है
नहीं किसी की भाषा सुनता
नहीं किसी नियम से बंधता
हर एक के साथ बस
अपने ही तरीके से पेश आता है
इस की धर्मपत्नी को ढेरों सलाम
जो सचमुच में होंगी कमाल
आओ मिलकर चीते को ढूंढे
फिर पेश करें बधाइयों की मिसाल।
Mohan Jaipuri May 2019
अगरिया का नमक उत्पादन
बड़ा निष्ठुर है यह रण का आंगन
चाहे हो पानी बांधना
या हो नमक बुहारना
यह काम खूबसूरती से
करती हैं गुजरात की ललना
बदले में पाती हैं
मर कर भी त्रासद भरी दुर्घटना
धड़ तो जल जाती है
पर पड़े पैरों को गाड़ना
कब आयेगा इनका
मजदूर दिवस सुहाना

अब चाय बागानों की सुनो कहानी
जो फिल्मों में दिखे रूहानी
वहां महिलाएं पत्तियां तोड़ती हैं
पर पत्तियां इन की अंगुलियां फोड़ती हैं
आठ घंटे के खड़े काम से
थककर चूर हो जाती हैं
नींद के लिए सुलाई
इनकी संगिनी हो जाती है
काश !इनकी व्यथा सुनने
कोई मजदूर दिवस आ जाये
और कोई राहत इनको दे जाये

नंदूरबार के मिर्ची उद्योग में
दिखती हैं रंग-बिरंगी जनानीयां
इनकी भी कुछ इतर नहीं‌‌ हैं कहानियां
ना‌ जलन की परवाह
ना‌ मिर्ची की धांस
बस एलर्जी बन‌ जाती है
उम्रभर इनके लिए एक फांस
काश! कोई मजदूर दिवस
इनके लिए भी ले जाए
कोई राहत की आस।
Mohan Jaipuri Apr 2019
Thank you girlfriend
A simple sentence
with a big sense
Seems simple
but difficult to say
Those who have courage
only can go say.
Kanishak topped UPSC exam
This is a good news
But he gave credit of success
to his girlfriend
This is a great news
This is a respect to
unseen & unspoken power
always behind you
Who remains more close to you
in every step than even you
But never acknowledged
with kind words due
Thank you Kanishk
for giving her due
As it is also credit to
millions of ladies
Who remain with all of us
But none of us acknowledge
with such kind & generous.
Mohan Jaipuri Apr 2019
Every morning in my backyard
There been many parrots on a tree
They wake up me by their tweet
This makes my morning very sweet
When I go out with their birdseed
They start making noise
and hovering around
But none of them come down
alone to feed on birdseed
Instead they come together
to get on feed
This makes me feel ashamed of men
who have so narrow and selfish wit
And take away everything
without care for others a bit
Mohan Jaipuri Apr 2019
प्यार जब करना ही है
तो उससे करो
जो हो पाकीजा
जिसकी आंखे बोलती हों
होंठ गुलाब की पंखुड़ी से हों
खुलें तो खिल-खिलाते हों
चेहरा नूरानी हो
वक्र आकृतियां तूफानी हों
बस ध्यान रखें
गुलाब की संगत कांटो की होती है
सुंदर स्त्री नखरीली होती है
औकात अपनी परख लो
उसके बाद फैसला लो
चल पड़ी तो रंगीन जिंदगी
वरना खूबसूरत बंदगी
और बंदगी लाएगी अद्भुत संजीदगी।
Next page