Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
  Feb 2019 Jashn
Jayantee Khare
चर्चे हों कुरबानी के दुश्मन ललकारे घर में घुसकर
तो प्रेम दिवस की बातें करना कहानी सा लगता है

जब तिरंगे में लिपटकर वापिस आते वीर चवालिस
तब चॉकलेट और तोहफ़े लेना मनमानी सा लगता है

जब शहीदों की चिंताओं पे सौ सौ फूल बरसते हैं
तब ग़ुलाब की आस लगाना बेमानी सा लगता है

बारूदों की आग लगी जब झुलसे देश धमाकों से
मोमबत्तियों में दावत खाना क्या रूमानी सा लगता है

जब माँओं की गोद उजड़ती लावारिस हों नन्हे मुन्ने
मेहबूब की बाहों में छुप जाना नाफ़रमानी सा लगता है

जब हो जाये सीमाओं पे कितने निर्दोषों की कुर्बानी
तब बेमतलब के जलसों में भी वीरानी सा लगता है

चीत्कार हो वीरों का जब करना हो कुछ काम तूफ़ानी
तब चैन से सोना भी वतन से बेईमानी सा लगता है
Love my india
  Feb 2019 Jashn
Jayantee Khare
समक्ष युद्ध की शक्ति नहीं
ये कायरता का वार है
शांत सहृदय वीरों को ये
दुश्मन की ललकार है
समय नहीं अब निंदा का
अब बातों का ना सार है
भूत भगाना अब लातों से
देश की यह हुंकार है

हमला करते मासूमों पर
नर जात नहीं ये सियार है
रक्त बूंद के बदले को
अब हरेक सिंह तैयार है
रक्तबीज के संहार को
माता अब तैयार है
वीरों को अब कोई न रोके
जन जन की ये पुकार है

चैन से कोई सोये अब न
वीरों की चीत्कार है
अंगारों में हाथ है डाला
अब मचेगा हाहाकार है
सीमा पर अब होगी होली
पास में ये त्यौहार है
तब जाकर के मने दीवाली
अब तो आर या पार है
Jashn Feb 2019
"I can't live without you"
said the ocean to corals

"You're fin-tastic"
cheered a fellow fish

"I whale-y love you"
expressed the biggest mammal


Love is already in the water
It does not need materialistic things!
Love is everywhere and is for everyone.


Inspired by Earth day network Valentine's day activities.
Next page