Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
saurabh sharma Feb 2018
वो कौन है जो शीशे में से झाँकता  है
वो कौन है जो ख़ामोशी में सुनाई देता है
वो कौन है जिसको पता है कि तुम्हारे कितने बाल सफ़ेद हैं
वो कौन है जिसको पता है की शरीर में कहाँ दाग़ है
वो कौन है जिसको त्र्न्प्ती होती है
वो कौन है जिसकी प्यास मटके के पानी से बुझती है
वो कौन है जो नहाने पर गीला नहीं होता
लेकिन बारिश की बूँदों में भीगता है
वो कौन है जिसको धीमा संगीत छूता है
वो कौन है जो तन्हाई  में बातें करता है
वो कौन है, जिससे कुछ भी छिपा नहीं
वो कौन है जिसका साथ कभी छूटा नहीं
वो कौन है जिसको इश्क़ होता है
वो कौन है जो दर्द में आहें भरता है
वो कौन है जिसको कभी देखा नहीं फिर भी उसका अहसास है
वो कौन है जिसको प्यास है
वो कौन है

— The End —