आँखें सच भी दिखाती हैं, झूठ भी छुपाती हैं,
कभी खुली किताब, कभी बंद दरवाज़ा बन जाती हैं।
किसी में जज़्बातों का सैलाब उमड़ता है,
किसी में वीरानी का सन्नाटा तैरता है।
ये कभी अपनापन देती हैं, कभी अजनबी बना देती हैं,
कभी महफ़ूज़ रखती हैं, कभी डर से दहला देती हैं।
इश्क़ का इकरार इन्हीं में झलकता है,
नफ़रत की चिंगारी इन्हीं में भड़कता है।
कभी ख़ुशी का उजाला बनकर चमकती हैं,
कभी ग़म का समंदर बनकर बरसती हैं।
कभी पनाह देती हैं, कभी फ़ना कर देती हैं,
ये वो आइना हैं जो रूह की तहरीर छुपा रखती हैं।
Eyes reveal the truth, yet conceal lies,
Sometimes an open book, sometimes a locked door.
In some, a flood of emotions surges,
In others, the silence of emptiness floats.
They make you feel recognized at times, yet turns a stranger at times,
Keep you safe sometimes, yet may tremble you with fear.
Love's confession glimmers within them,
Hatred's spark ignites through them.
Sometimes, they shine like the light of joy,
Sometimes, they pour like an ocean of sorrow.
At times, they offer refuge, yet at times, they destroy, They are the mirror that hides the script of the soul.