Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Dec 2022
भक्ति

वृद्धावस्ता में हो जाती है जब क्षीण मानव की सारी शारीरिक शक्ति;

तब पल पल काम आती है उसे, उसकी सालों से की हुई भक्ति

हम कितने भी हो व्यस्त भगवंत, देना हमें भक्ति के लिए, थोड़ीसी शक्ति

और देना श्रद्धा और सबुरी, ता की कर सकें हम तनमन से भक्ति

आयुष्य हो जितना भी, तह दिलसे कर सके भक्ति, इतनी देना दाता हमे शक्ति

शरीर को अब लगने लगी है अशक्ति, पर देखना, इस लिए कम न हो जाये हमारी भक्ति

Armin Dutia Motashaw
  566
     Bvaishnavi, Solaces and Khoisan
Please log in to view and add comments on poems