Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
May 2019
नेता उस समय बहकता है
जब करने को कुछ ना होता है
किस्मत ईवीएम में बंद होती है
और गिनती आसन्न होती है
मीडिया आभासी गुबार बनाता है
तब दावतों का अंबार शुरू होता है
इनका मिलन देख‌ के लज्जा से
शरमा जाये नदियों का‌ संगम
इनके मन की भावना देख
लज्जा जाये लंकापति रावण
ये ना कभी सच स्वीकार करते हैं
ना झूठ से आजीज आते हैं
ना कभी समर्पण करते हैं
बस नए स्वांग रचते हैं
दो-चार झूठे फंसाद करते हैं
उसी से नए-नए लगने लगते हैं
इनके फन की फिर से
जय जयकार होने लगती है
फिर नोट हो या वोट हो
उसकी फसल कटती है
आम आदमी देख ये नाटक
दुबका दुबका रहता है
सब कुछ देख सह कर भी
हमेशा अनजान बना ही रहता है।
Mohan Jaipuri
Written by
Mohan Jaipuri  60/M/India
(60/M/India)   
Please log in to view and add comments on poems