Hello < Poetry
Classics
Words
Blog
F.A.Q.
About
Contact
Guidelines
© 2025 HePo
by
Eliot
Submit your work, meet writers and drop the ads.
Become a member
Shrivastva MK
Poems
Oct 2017
मेरी प्यारी बहना "पूजा दी"
मेरी प्यारी बड़ी बहना
तुम हमेशा यू ही खुश रहना,
तुम्हारे सारे दर्द मुझे मिल जाये,
मेरी सारी खुशी तुम्हे मिल जाये,
तुम्हारे चेहरे की खुशी कभी न छूटे,
तुम्हारे सपने तुमसे कभी न रूठे,
मेरी बहना के राहों में कभी कांटे ना हो,
जिस घर मेरी प्यारी बहना हो वहाँ कभी दुखो की बातें ना हो,
तारो की चमक मेरी बहना के चेहरे पर यू ही बना रहे,
इसे किसी की नज़र न लगे,ये हमेशा गुलाब की तरह खिली रहे,
पूजा
दी
इनका नाम है,
ये मेरे घर की लक्ष्मी सामान है,
माँ करे जिस घर मे इनका वास हो,
वहाँ हमेशा खुशियों की बरसात हो,
मुरझाये फूल भी खुशी से खिल जाएगी,
जब मेरी प्यारी बहना उसे होठों से लगाके मुस्कुराएगी,
मेरी दिल से निकली हरेक दुआ उसे लग जाये,
हर जन्म में वो मेरी बहन हो,उसे मेरी सारी उम्र लग जाये,
मेरी सारी उम्र लग जाये...........
My sweet n cute sister "Pooja Di",
May God bless u n save u from all types of difficulty n stay happy.....
I love u my sweet sister "Pooja Di"
#hindi
#sister
#love
Written by
Shrivastva MK
23/M/INDIA
(23/M/INDIA)
Follow
😀
😂
😍
😊
😌
🤯
🤓
💪
🤔
😕
😨
🤤
🙁
😢
😭
🤬
0
1.2k
---
and
Shrivastva MK
Please
log in
to view and add comments on poems