Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
Waiting
ENDLESS waiting
Week after week
Waiting continues...
And then... .
More waiting...
-------------------

इंतेज़ार
कभी ना खत्म होने वाला इंतेज़ार.....

हफ्ते दर हफ्ते इंतेज़ार
और फिर
और इंतेज़ार...

Sparkle In Wisdom'
#mysituation
Each time you achieve something...
Is it milestones or is it rebirth....?
Each morning that you wake up,
Do we not BORN again..?

Each life is different
Each person passes it's disposition..
Born you are each day till you die..
You have to create history with each passing day...!!

Who says you Born at your birth,
You Born at each achievement..
It's a NEW BEGINNING with each new thing..
Its a fresh start with each new positioning....!!

Life is a canvas each morning,
A finished painting each evening..
Sometimes it takes a few weeks, few months for painting to finish..!!

But on the day when it's done..
You born again setting new task new destination..
A new canvas ahead of you,
you fill with new color and new Strokes..!!

Never be satisfied with your painting of life,
Raise your bench mark each time you finish..
Be humble in achievement of yesterday,
Cuz with the new day it finished, you Born again, you start again..!!

Never retire, never tire..
Keep moving, keep creating
Life has to be a best seller painting..
Like has to be created with each day that you Born... Till you die..!!

Sparkle in Wisdom
A day

When - We are born..
When - Our parents are born..
When - Multiple relations come in existence
When - We get our Identity .

Celebration of this day continues..

It may be
Just another day in the year
Or
Just another year added in life..

It's always,
A day
When we visit our past ...
The multiple events throughout the life..
When
Celebration took place
Gatherings happened
Always.
In..
Over - Decorated House
Over - Dressed Us
Over - Dressed our Siblings
Over - Served Delicacies...
Over - Invited Guest list...

When we sit back and remember
When we travel down the memory lane
Reminiscing the time gone by...
Those past moments are birthday's for us...!!

The time of the year
to go and sit in
old teasures

To - Sit in memories..
To - Sit with old albums..
To - Remember friends..
To - Remember long list relations..
To - Remember bursting of balloons..
To - Remember that knotted thread which grew each year...

That's what birthday should be for..!


Sparkle In Wisdom
Oct 2018
Living beings procreate,

Plants procreate,
Baby plants grow
To
Follow the for steps of parents..

Animals procreate,
Baby animal grow
To
Learn and follow
what parents taught them..

And then....
Human beings procreate...
!!!!!!!!!

.
.
.

Why do humans have to differ always???

Sparkle In Wisdom
20/1/2019
Random thoughts
.
Wileted Rose,
Dried Jasmine
Shredded marigolds,
Age defying,

The moments of life aging so soon,
From bud to bloom and sundried gloom.

A fast forward take on passing time,
A thing to learn from aging and dying..

The flowers life teaches to spread-
Brightness
Smile
Love
Laughter
Fragrance
Joy
In
Abundance­.

Sparkle In Wisdom
6/10/2019
Throw away the hatred
Fill the home with love,

Throw away the anger
Bring peace instead,

Throw away the pain
Heal your heart inturn,

Throw away the anxiety
Fulfill the dreams in return,

Throw away the guilt if any,
Just re-live again,

One day at a time
Cherish the moments in your mind,

Your never know who all will make it tomorrow
Don't keep grudges anymore.


Sparkle In Wisdom
29/4/2020
Women need to,
Respect,
Love,
Support,
Motivate,
Pamper,
Educate,
Appreciate,
Accept,
each other,

And,

Women need to stop looking for,
Appreciation,
Acceptance,
Permission,
Respect,
Love,
from other gender.

Women need to teach their son,
To Adjust,
To Accept,
To Respect,
To unconditionally Love,
To Help,
the women in their life,

And,

Women need to teach their daughter's,
To oppose wrong,
To refuse dominance,
To demand what needs to be,
To expect complete respect,
To be a confident voice,
To be equal,
in their relationship.

Happy Women's day to all!!!

Sparkle In Wisdom
8/03/2022
...
You charm around the crowd
They start branding you,

You sparkle in brilliance
They start cornering you,

You shine among the people
They start breaking you,

You listen to them more
The more they weaken you,

You change for them more
The more they tame you,

You begin to understand them
They start manipulating you,

You start feeling yourself worthless
They start being generous with you,

You embrace the thought of dependency
They begin to treat you like Royalty,

You start enjoying being pampered
They start criticizing you,

You start accepting bullying
They start torturing you,

You speak their language
They call you foolish,

You shrink in wisdom
They brand you invalid,

You changed your perception,
They thought you were dumb.

This is a life of women,
Don't let this happen to you,

Don't change your thinking,
Overpowered by anyone,
Listen to all but,
Speak as you want,
Don't give back but,
don't listen harsh
either,

You have a brain of yourself,
You always had,
Use it harder.

Women, you are half of the world,
The better world holds you strong,

Don't wait for anyone to
Judge,
Accept,
Acknowledge,
Appreciate,
Your beautiful presence on PLANET.

Sparkle In Wisdom
11/8/2019
!
The females in the house,
Should rise and unite,

Should

Break the shackles of slavery,

Revolt against the dominance,

Unite and shout out loud,

In Chorus and in lead,

Just one big voice,

A women should be free,
In letter and in spirit,

A women doesn't need a day,

All she needs is a LIFE,

A FREE LIFE,

Where she is allowed to live with her choice.


---------------
Sparkle In Wisdom
8/3/2021

HAPPY WOMEN'S DAY!
.

House
is not
made
by bricks.

It's
made by
WORDS
we speak!

Words,

uttered in
Love,
Or
compassion,

Anger
Or
hatred,

Frustration
Or
Imbroglio,

Devotion
Or
Meditation,

Lau­ghter
Or
Joy

are the
Building blocks
of a
home.

Words,

Build the
solid foundation,

Develop
the
future generation,

Create the
harmonious structure,

which is
then remembered
for
generations and generations.


Use words - wisely,
Use words - sparingly,
Use words with - well defined meanings,


to have the
best
Interior
and
Exterior
design
of your home.


Sparkle in Wisdom
.
World,
World was supposed to become a better place to live,
Where humans will not **** humans for piece of land,
Where respect for making will prevail in highest form,
Where all will be equal with no queen and King,
Where it will be surrounded by peace, liberation and calm.

But,
This could not be,
Civilisation taught us to be craving,
Craving for luxury,
Craving for better food,
Craving for better transportation,
Craving to reach the space,
Craving to be better than other tribe.

World,
Had become a jugular a circus,
Had become unruly and tumultuous,
Had become unforgiving,
Had become painful,
Had become demanding,
Had become dominating,
Had become anything but loving.

Today,
Different borders are at war,
Threatens are heightened by super powers,
Global trade is politics,
Politics is economy,
Ruining a country is a flicker away,
Breaking a human a blink of an eye,
Trolls are everywhere,
Troubles for all,

World,
Has become one platform,
But the love has just gone away.
The givers refuse to give,
The takers refuse to take,
Everyone want a say,
But don't want to share.

World,
was imagined to be better place to live,
Yet,
Imaginations has highly failed miserably.


Sparkle In Wisdom
18/10/2020
Affected by "World news" on
France , US, Azerbaijan Armenia war, UK, India, Libiya, Mali, Chad, CHINA, Taiwan, Middle East.
Crime against women, crime in name of religion, racial crime.
🌍🌎 of HP

I was a visitor on
HP...
For my sister who was there
For whom I did care..
I came and read work of her,
Enjoyed the links and the flavour.

Then I joined and became a member,
Did not think it will be this fun time together.

Three years on and still counting
Two daily's and still enjoying,
Never thought it will be this much fun..

It's a cosmic connection,
World with no boundaries and
so rare,
Met so many people,
so many nationalities,
So many names
and
So many poems,
And yet,
It doesn't matter anymore,
All are connected with heart of writing,
Poems flow through veins and arteries,
And love oozes out in comments and likes..
Never thought the journey will be so much fun.

Thank you everyone
You make this platform a perfect body with no disease.
A body with glow and charm of its own.

❤️❤️

Sparkle In Wisdom
15/1/2021
!!!
बचपन की आंखों से देखा
था शाशक्त सपना,
देशभक्ति की ज्वाला
अपने अंदर भरे,
बन कर फौजी देशप्रेम
निभाऊंगा,
यह वादा खुद से कर के
चल पड़ा,
निभाया।

फौजी की जिम्मेदारी भी
सर्वशक्ति  निभाया था,
देश पर मर मिटने की कसम भी
ना तोड़ पाया था,
जिस देश पे गर्व और गौरव
से दिल भरा था,
आज उसी देश के तिरंगे में
लिपटा
मैं विदा हो रहा था।

सपना मेरे बाद भी जीवंत था,
मैं दुबारा फौजी बनने के लिए
फिर एक बार
जन्मने को तैयार था।

Sparkle In Wisdom
27 Feb 2019.
इतना सा फर्क है !
जीवन के मझधार में ,
सोच के ताना बना में,
धरा प्रवाह बहते  विचारों में ,
उधेड़ बुन है इतनी, विचलित है मेरा मन |


तुम्हारे ख्यालों में तुम्हारे एहसास में,
दूर बैठी मैं निहार्थी हूँ आसमान को,
नीला निराकार  आकाश का नीला रंग,
गहरा है मेरे विचारों की तरह,
ख्यालों के अंत में खो जाती हूँ नींद  के आगोश में |


तुम्हारे साथ ही सोती हूँ उठती हूँ तुम्हारे साथ,
तुम नहीं होते पास मेरे,

बस  इतना सा फर्क है |

आँख खुलते ही तुम्हारा मासूम मुस्कुराता चेहरा तो होता है,
पर उसे स्पर्श करने पर छूने का एहसास नहीं हो पाता,

बस इतना सा फर्क है |


आंसू तो बहते हैं आँखों से,
सर भी तुम्हारे सीने पर,होने का एहसास तो है,
पर मेरे सर को सहलाते तुम्हारे हाथो का,
स्पर्श महसूस नहीं होता,
बस इतना सा फर्क है |

तुम हो कर भी नहीं हो,
बस इतना सा फर्क है |


मेरे खोये चेहरे पर हंसी लाने की तुम्हारी चेष्ठा तो है ,
पर उस हंसी को तुम्हारी नज़रें देख न पाएंगी,

बस इतना सा फर्क है |

इतना सा फर्क है ....


Sparkle in Wisdom
2009
Will publish English version too... Later tomorrow..

This one was written in 2009,
About a journey of a mother of a quadriplegic child, a baby born and termed as vegetable by doctors... Given to her with words for development.. like "time will tell"

The baby who has a eyesight of power -9/10... Unsure of what he sees..

The baby who can touch his mother but not the 'touch' she long s for... His is just brushing of skin...

The baby who laughs on his own... Sure laughs with him too.. but alas he cannot see her smile.. nor can he make her smile..
!!
.

विपदा का है अंधकार भरा,
तू सिर्फ आने वाली रोशनी पर ध्यान लगा दे,
आपदा के अवसर मैं तू सिर्फ परमात्मा में ध्यान लगा ले।

किसका रब बड़ा किसका छोटा,
इन सब बातों में क्या रखा है?
जितने हैं हाथ उठा ऊपर नतमस्तक हो ले,

कितने बचे, कितने जिए, कौन रहा, कौन गया,
क्या कर लेगा गिनती कर के?
अपने होने का शुक्रिया अदा कर,
जब तक है तब तक बस तू उसकी खिदमत कर ले,

इंसान बनाया है तुझको, इंसान जन्म का कर्ज़ उतार ले,
इंसानियत की मिसाल बन के,
हर जिंदगी आबाद कर दे।

अपने कल के लिए बेकार के सवाल ना बना,
ना जाने कल कौन फरिश्ता मदत के लिए आएगा,
माफ़ी की फेहरिस्त यूंही न बढ़ा ले।

वक्त बहुत नाज़ुक आया है,
गीता, बाइबल, कुरान, गुरुमुखी सब तू पढ़ ले,
बेज़ूबान की भी हो सके तो थोड़ी मदत कर दे।

किसी कि ताजपोशी के लिए किसी को मज़ाक ना बना तू,
किसी की कहानी का मसखरा किरदार ना बन तू,
अपनी कहानी लिखने का वक्त आया है,
अपनी क़िताब के पन्ने अमन और मोहोब्बत की श्याही से भर ले।

जीवन मिला है शुक्रगुजार बन,
मालिक के गले लग ले
जितना हो पाए तू उन्हीं के नाम का जप कर ले।

Sparkle In Wisdom
ज़िन्दगी में एक वक़्त ऐसा भी था,
जब मैं कुछ  भी नहीं था ,

ज़िन्दगी में मैं आज भी कुछ नहीं,
पर तेरी नज़र में  ए-परवरदिगार

मैं तब भी इंसान था
मैं अब भी इंसान हूँ। 

वक़्त  बदलता रहा, दिन बदलते रहे,
ज़िन्दगी में लोग जुड़े , लोग बिछड़ते गए,

जुड़ते लोगों ने, जुड़ते इरादों ने,
ज़िन्दगी को  .... 

मजबूती दी, ठहराव  दिया,
दिशा दी, नाम दिया,
शोहरत दी,पड़ाव दिया।

बिछड़ते लोगों की नज़रों ने 
कभी भगवान का दर्जा दिया
कभी  इंसान के काबिल भी ना समझा। 

बीता समय बीत गया 
उम्र ढली दिन बीत गया 

इसी दुआ से ज़िन्दगी को रुक्सत दूँ 
के
बस तेरी नज़रों में इंसान बना रहूँ 

इंसान ने हमे क्या समझा 
इसकी न तब फ़िक्र की थी 
न ही आज परवाह है… 

Sparkle in Wisdom.
A thought again..
In life, once upon a time
I was nothing,
I am nothing even today..

But oh! Lord
In your eyes I was human then
I am human today..

With passing time, people are added in life
People depart from life..

People adding, ideas flowing
Determination growing,..

In life, it gave
Solid life, name, direction..
Fame, destinations,

Those who departed..thr eyes
Sometimes made me God...
Sometimes did not acknowledge me as human...

Time has flown away
Life has moved on

I pray to thee.. My Lord!!

That when I leave this immortal land..

I be human in your eyes..

I never cared what humans thought of me
Not in past
Not today...

_()_
हम इंसान ही इंसान का अस्तित्व मिटा रहे हैं
जानवरों को ख़तम करने में भी हम इंसान का साया है,
रेशम, सूती, खादी को हम ही मिटा रहे हैं,
शहद का स्वाद अब बच्चों को भाता नहीं है,
फलों को खाना नहीं बल्कि पीना उन्हें आता है,
घर में गरम खाना बनना अब दुर्लभ हो गया है,
रास्ते से आते-आते पार्सल लाना अब आम हो गया है,
टीवी,मोबाइल, कंप्यूटर, एफम  रेडियो
अब १६ घंटे ले लेते हैं,
बच्चों के लिए अब किताबों की जगह डिजिटल  नोटबुक ले रहे हैं,
इंसान के पास सोचने का समय ही नहीं है,
इंसान के लिए बनायीं चीज़ों का इंसान आज खुद गुलाम है |

खाली ज़मीन पर पेढ़  लगाना किसी को नहीं सुहाता,
ज़ू में जा कर जानवरों को दाना खिलाना १६ घंटों की गुलामी में मुमकिन हो नहीं पाता,
नाते रिश्तेदारों को घर बुलाना अब सालाना त्यौहार है,
दोस्तों से मिलना मिलाना अब फेसबुक और इे मेल पर निर्भर है ,
पैदल चलना, चुढ़ीयों की चहचाहट सुनना अब सपना लगता है,
फिर भी इंसान खुद को पहले से ज्यादा व्यस्त समझता है |

बच्चे घर के बहार नहीं अन्दर बढे हो रहे हैं,
उनकी लम्बाई भी रुक कर चौड़ाई में तब्दील हो रही है,
०-१० साल तक बच्चों का दिमाग बढता रहता है,
वोह जो खाते हैं, करते हैं जीवन भर याद रहता है,
चलना, हँसना, सोचना, खेलना, खाना वोह इसी उम्र में सीखते हैं,
विडम्बना यह है के इसी समय पर माँ का करियर और पापा का प्रोमोशन निर्भर है,
चाहे अनचाहे जाने अनजाने ही हम बच्चों के दिमाग में अंकुश लगा रहे हैं,
विडियो गेम के हवाले हम आने वाले भविष्य की अर्थी चड़ा रहे हैं,
हम इंसान ही इंसान का अस्तित्व मिटा रहे हैं,
हम इंसान ही इंसान का अस्तित्व मिटा रहे हैं |
The original Hindi one written in 2010... I feels it fits today more than then
जब सुनहरी किरण छुएगी
धरती का पहला छोर,
उस क्षण तेजोमय हो
झूम उठेगा धरा की कोर कोर
उस एक क्षण में नभ, आकाश, धरातल, पाताल सब तल्लीन हो एक ताल पर थिरक उठेंगे।

केसरिया सुनहरी आभा मानों धरती की हो अप्रतिम चीर,
नील जल बहती गंगा जैसी
निर्मल पवन गगन झील।

आसमान में उस पल पक्षियों
का कोलाहल होगा,
मानों सैकड़ों घुंघरू बांधे अब
नृत्त, नृत्य, नाट्य का
प्रचंड संगम होगा।

एक स्वर्णिम मरीचि की राह
जोहते सारी विभावरी रत्नगर्भा,
नक्षत्रों की चादर ओढ़े
ना झपके नयन पल भर भी।

नयी सुनहरी लालिमा की
हम सब भी हैं जोहते बाट,
कब आएगी वह पावन सुबह
भस्म करेगी सब विरक्त विचार।

यह जो कालिमा की बदरी है,
घनघोर विपदा छायी है,
शूलों के घातक प्रहार से
जन मानस में अक्रंद मचाई है,

यह रुदन को दूर हटाने को,
जड़ीभूत हो नि:शब्द अचला खड़ी।

मृदंग, ढोल, ताशे, ताल सजा कर,
घुंगरू पैरों में बाँध कर,
गूंजने के लिए गर्जन भारी
चीरती उसकी क्रंदन है,

तांडव अब यह थमना चाहिए,
बस✋🏻
बहुत हुआ✋🏻
यह उर्वी की चीत्कार है।


Sparkle In Wisdom
२२/४/२०२०
समंदर के इस पार 
इंतज़ार में तेरे सजन 
नज़रें अपनी बिछाये खड़ी हूँ। 

 हर आती लहर से तेरी खबर पूछती 
कोई पैगाम आया हो यह सोचती खड़ी हूँ। 

ना कोई खबर आई तेरी यह जाने के 
ढलते सूरज से, उगते चाँद से 
अश्कों को अपने छुपाये खड़ी  हूँ। 

 ढलते सूरज से पैगाम भेज रही हूँ 
कल जब वहां सुबह होगी ,
पहली किरन  तेरे लिए मेरे नाम का सलाम होगी । 

आज ढलती शाम से वादा  लिया है मैं ने 
कल सुबह की पहली किरन  तेरे खिड़की पे मेरे नाम की दस्तक होगी 

जब आँख तेरी खुलेगी वोह 'नज़र' मेरे नाम होगी 
उस 'नज़र' के इंतज़ार में खड़ी  हूँ …!!!

Sparkle in Wisdom
Posting the translated version seperately too...
Just Standing

One this side of sea shore
In the wait of my beloved
Spreading my eyes...I stand!!

Each wave that comes..
I hope will bring some msg of my beloved..

No news of yours reach me here..
I ask the Setting Sun, I ask the rising Moon,
Hiding my tears..I am just standing thr ..

I am sending my love filled message with the setting Sun..
That tomorrow at dawn..
The first Ray's of the sun.. Should salute you in my name..

I took a promise with setting Sun.. Today..
Tomorrow morning s  first ray, should be a knock on your window

When your eyes open... That "gaze of your eye".. Should be in my name...
I am just standing for the wait of that "gaze"
.

बिछड़ते हुए,
जो मांगी उन्होंने एक आखिरी मुस्कान,
आंसू उमड़ पड़े सैलाब बन के,

जिनके दीदार भर से गुज़र जाते थे दिन और रातें,
उन्हीं से दूर होते हुए हम कंगाल हो निकले,

इतने तंग दिल मेरे हालात हो गए,
यादों पर शक और सबूतों की ख़ाक भी मेरे पास न थे,

जब अब याद करना जो चाहें वोह जज़्बात,वोह ज़माना कभी,
बस कुछ दीवारें खोखली सी, कुछ हवाऐं सन सनाती सी थीं,

कुछ उनकी आवाज़ की बेरुखी,
कुछ हमारी पायल की खनक भर ही थी,

ना इल्म ही रहा हमें बिछड़े इश्क की यादों का,
जो कभी इन्हीं गलियों में रोशन हुआ करता था,

कभी यादों पर कभी हकीक़त पर शक हो उठता है,

बूडापे की दहलीज पे जनाब,
शायद सब अब खयाली ख़वाब का माजरा भर लगता है।


Sparkle In Wisdom
वक़्त रुका है,घड़ी के कांटे रुके हैं,
हवा रुकी है, मौसम रुका है,
ना बीता एक लम्हा, ना गुज़री एक सांस
ना आयी अगली सुबह, ना आयी अगली शाम,
तेरे चले जाने के बाद मानो
धरती ठहर गयी है .....

हर वह ठहरा वक़्त आगे न बढ़ने का कारन बता रहा है  
वक़्त के पेहले तेरे चले जाने का कारन खोज रहा है,
ऐसा क्या हुआ के तू चला गया अचानक,
ऐसा क्या करें अब के  वक़्त चलने लगे
मानो तुझ से ही वक़्त आगे चलने की
अनुमती  मांग रहा है ......

तू था तो इस अम्बर में खुशबु थी
सुबह उठने की और रात को सोने की कोई वजह थी
तू था तो तेरे लिए कुछ कर गुजरने की चाह थी
तू था तो जो तेरे लिए नहीं कर पा  रहे थे
वही किसी और पे लुटाने की आरज़ू थी
अब तू नहीं, तो वह आरज़ू भी मानो यहाँ वहां भटकती
तुझ से रास्ता पूछ रही है....

क्या था मेरे पास बस एक तेरे सिवाय
तू ने सब ला  लिया अपने लिए  खुदा से मांग के
छोड़  गया सब कुछ मेरी झोली में डाल के
उसी खुदा के पास जहाँ से आया था
मेरे लिए खुद को मांग के……

बैठी  हू़ँ चौखट पे बस यही सोचती
जो अमानतें दे गया है लौटाऊँ किसे,
न्योछावर करूँ उन सब को किसपे,
ढूंढ़ती हैं आँखें कभी तेरे खुदा को कभी तुझे ,
मानो तुझ ही से पूछ रहीं हैं  
इन सब को लुटाऊं कैसे ....

Sparkle in Wisdom
On the loss of my baby... My son..!!!
आम लोगों की भीड़ में कुछ खास है तू
नाहक खुद को समझाने की कोशिश ना कर।

तेरी अच्छाइयों की फेहरिस्त इतनी लंबी है,
इनके समझने की ताकत उतनी गहरी नहीं।

तुझ में ऐब निकालना इनकी फितरत नहीं, इनके जीने की जरूरत है,
तुझ से तुलना करके तुझ जैसा बन पाना मुमकिन नहीं।

तुझे मिटा कर तुझ को इन जैसा
बनाना इनकी कोशिश है,
खुद को तुझ जैसा बनना नामुमकिन।

तू आम लोगों में कुछ खास है।
खुदा की बेहतरीन कारीगरी का नमूना है तू,


इतिहास गवाह है खास लोगों के पर्चे बड़ी शिद्दत से निकालता है खुदा।
तू बस उसी खुदा की बंदगी करते चल।
एक वक़्त आएगा जब उसके दरबार की तारीख निकलेगी
तब,
अदालत भी उसकी होगी,
दलील भी।
गवाही भी उसकी होगी,
पैरवी भी।
इलज़ाम भी उसके होंगे,
सज़ा भी।

आम लोगों की भीड़ में कुछ खास है तू,
ज़ाहिर है ज़िन्दगी में
मुश्किल भी
होगी
मशक्कत भी,
ज़िन्दगी इतनी आसान तो कभी ना होगी,
पर उस अदालत में बेशख़ फतेह तेरी ही होगी।

Sparkle In Wisdom
7 Feb 2019
English one - God's court!
फिर से गूंजेगा चंबल
बंदूको के धमाकों से,
फर्क सिर्फ इतना होगा
इस बार पूरा भारत भड़केगा।

कल चेन्नई में सत्रह लोग
हवशी दरिंदे पकड़े गए,
बहरी नन्हीं लड़की को
ज़िंदा लाश बना के गुज़र गए।

आज सुबह चंडीगढ़ से
२२ लोगों की करतूत सुनी,
चार दिनों तक कैद कर के
हैवानियत की कहानी गढ़ी।

३५ साल बीत गए जब फूलन ने
२२ लोगों को बेहमयी में
मौत के घाट उतारा था,
कांप उठा था उत्तर भारत
तब सारा देश जागा था।

कब तक हमें यह हैवानियत को सहना होगा,
मां, बहन, बेटी को कब तक घुट घुट के जीना होगा,
इतिहास गवाह है चुप रह के किसी को आजादी नहीं मिली,

* इसलिए, *

फिर से आज धमाका बहमयी सा दुबारा करना होगा,
उठकर आज फिर लड़कीयोँ को
बंदूक में गोली भरना होगा,
फिर से खून की होली इस देश में खेलना होगा,
फिर से मां काली जगदंबा को
इस धरती पर जीवन लेना होगा,
पापी अगर पाप करने से डरना छोड़ दे,
अगर लड़की की इज्जत करना छोड़
कमज़ोर शिकार समझने लगे,
फिर से धमाका इतना ज़ोरदार करना होगा,
सिर्फ देश में ही नहीं दुनिया में भी
कंपन इस बार मचाना होगा।

उठ खड़े हो मेरे देश की लड़कियों
अपनी बारी आने के पहले,
वरना इसी देश में तुम्हे
अपमानित जीवन जीना होगा,
अगर आज ना उठीं तुम,
सफाई जीवन भर देना होगा
यहां ना बची कभी द्रौपदी और सिता,
कठघरे में तुम्हे भी उनकी ही तरह
फिर खड़ा होना होगा।

Sparkle In Wisdom
19/07/2018.
Rough try....

Once again the ravines of chambal*,
Will echo with sound of guns,
The only difference is will be this time,
That the whole of India will be burning bright,

Just yesterday in South India,
17 vultures have been caught,
They had made a deaf girl,
A living dead body, killed her soul, ***** her laughter..

Just today morning in North India,
Read about the heinous acts of 22 men ,
For four days they kept a girl a prisoner
To thr immoral demands,
Brutally writing thr own horrendous story of ****..

35 years ago when Phulan was alive,
She had killed 22 men in an instant in Behmayi*..
North India has shivered then
The whole India awoke them..

Till when,
Will we have to beat this horrendous crime,
Will a mother sister daughter live in epathy,
History is witness that
No freedom was attained by being silent...

And so,

Once again a blast of Behmayi have to be repeated,
Girls will have to get up and fill thr guns ,
Once again a ****** game will have to be played,
Once again mother goddess Jagdamba*
Will have to reincarnate on Earth..
If the culprits have become fearless of committing crime,
If they stop having respect for girls,
Start believing girls to be weak and a easy prey.. Will have to once again
Do a blast that strong..
Not only our country but the whole world must be shaken..

Stand upright my country girls
Before someone lynch you..
Or else in those same country you will be insulted, blamed and given bad names,
If you don't rise today tho protect yourself,
You will have to give explanation for life time..
In this country of ours..
Where Draupadi and Sita were not saved,
One day you will also have to stand in the box like them..

Sparkle in Wisdom.
1/8/2018

Regards
जाने कितने
तूफान आए
चल पड़ा में
सपना लिए,
ना रुका
ना झुका
ना थका
बस बढ़
चला
अडिग
अमिट
गतिशील।

आवाज़ें सुनाई दी
बुलाती
पुकारती
रोकती
प्रलोभती

पर

चल पड़ा में
सपने पाने
बढ़ चला में
राह अनजाने।

ना मोड़
की खबर
ना पहाड़ों
की चिंता
हासिल करने
नामुमकिन
मुमकिन इरादों
से भरा
चल पड़ा
बिन रुके
बिन झुके
बिन सोचे।

बस
चल पड़ा
चल पड़ा।

Sparkle In Wisdom
महलों की चारदीवारी को क्या तुम मकान मान बैठे,
हम बिना उफ्फ किए, जज्बातों में जान दे गए।

जिस दिन महलों को तुमने तमशबिनो के लिए खुला मकबरा बना दिया,
रूह भी हमारी वहां से रुखसत हो गई।

फकत एक फर्क था तुम्हारी हमारी सोच में,

तुम रईसी को ज़िन्दगी मान बैठे,
हम ज़िन्दगी में रईसी ढूंढ बैठे।

Sparkle In Wisdom
१३/६/२०१९
Riches of palace were mistaken for home by you,
I gave away my life for relations that mattered

The day you opened the gates of palace for people to visit my grave,

My spirits left the place without remorse.

The only difference in us was,

You thought richness to be life,
I found life to be rich!
जीवनसाथी -1

घिसटती चली जा रही हूँ मैं,
तेरे पीछे
किसी रस्सी की तरह
निरीह, निर्जीव...

तू जिधर मुड़ा
मैं भी हो ली
बिन पहचान
गूंगी, बेजान।

तेरी मंज़िल तू जाने,
मैं जानूँ बस तुझे,
तू चले कुछ हासिल करने
बिन मक़सद चलूँ मैं।

या
मंज़िल ही मेरी
मक़सद ही मेरा
है तू?

अहसास क्या तुझे है
के मैं पीछे चली हूँ?
क्या सुन सकता है तू मेरी
ख़ामोश घिसटती सरसराहट?

पर
क्यूँ पूछ रही हूँ मैं यह सब?
क्या मैं तेरे पीछे ख़ुद नहीं चली हूँ?

तू अपनी मंज़िल की ओर चला था,
मुकम्मल मक़ाम मैं थी ही नहीं तेरा,

फिर मेरे वजूद का
तेरी राह - ए - ज़िंदगी में
ज़िक्र ही क्यों हो?
तुझे मेरी तक़दीर बना दी
मेरे ज़िंदगी में तेरे अलावा
कोई और ही क्यों हो?


**
जीवन साथी - 2
*
तेरे होने का एहसास है मुझे,
तेरे होने से है वजूद मेरा,
तू पीछे सांस थामे चल रही है मेरे,
तेरे सांसों को गिन चल रहा हूँ मैं।

रफ़्तार से बढ़ रही है ज़िंदगी मेरी
ठहर के दो घड़ी आराम मुमकिन नहीं,
तेरे सांसों को उखड़ता हुआ सुनता हूं मैं
पर चलते हुए धीरे होना मुमकिन नहीं।

सच कहती है तू
मंज़िल तेरी मुझे बना चल पड़ी है तू
अभी तक पक्की सड़क पे इसीलिए चल रहा हूं मैं,
रास्तों में काँटे आएँगे आगे कभी,
पर कोशिश कर के लंबे पर साफ़ रास्तों से गुज़र रहा हूं मैं।

न कोई गिला न शिकवा तुझे है मुझसे,
न कोई सवाल न जवाब मेरा है तुझसे,
गुज़र जाएगी यूंही, ज़िंदगी तेरी - मेरी,
आगे मैं और पीछे सदा तू रहेगी मेरे,

संभाल के अपनी ताकत से
मुझे हौसला देती रहना
यूंही हँस के ख़ामोश
मुझ पे भरोसा करती रहना,
मेरी सफलता का श्रेय जाएगा तुझे,
तब मेरे पैरों को ज़मीन बनाए रखना तू।



Sparkle In Wisdom
11/8/2018
Saw today a truck filled with goods secured with rope, which has gotten loose and dragging behind it... In hypothetical situation truck and rope are talking and when truck reaches destination they praise the secured rope for the things reaching safely

E same situation can be compared to a wife follows a husband,
Or a devoted girl friend Madly in love will tag along her love...

I also wrote the answer of the make lover... Jeevansathi 2
----------
Have a English version too... By name

Life Partner 1 and 2
तू नारी है
तू शक्ति है
तू दुर्गा है
तू काली है
तू संहार करने वाली है
तू सबला है
तू ताकत है
तू चिंगारी है
तू रक्षक है

भूल ना तू कभी
इस देश की है
पहचान तू
भारत माता है तू
तिरंगे की जान है तू।

सीता का अभिमान है तू
द्रौपदी की ज़िद्द है तू
रानी पद्मिनी का मान है तू
रज़िया सुल्तान की शान है तू
वीर जिजाऊ है तू
जिसने शिवाजी को जन्मा था
रानी लक्ष्मबाई का प्रकोप है तू
जिसने अंग्रेजों को झकझोरा था
सरोजनी नायडू की ताकत है तू
जिसने आज़ादी का दम भरा था
इंद्रा की लोह पहचान है तू
जिसने पाकिस्तान को तोड़ा था।

हर जगह है छाई है तू
बस तेरी ताकत को पहचान तू।

दुखी ना कभी बैठी रहना तू
अन्याय ना कभी सेहना तू
इन वीरों की वंशज है तू
अपनी लड़ाई की हुंकार कर देना
नारी सिर्फ अबला नहीं तू
शक्ति है, चिंगारी है तू
दीप वही तू
जो जग रोशन करे
आग वही तू
जो जग सुलगाए
जब जैसी हो जरूरत
वैसे ही जल उठना तू।

तू दुर्गा है, तू काली
शक्ति का प्रतीक तू,

तू नारी है।

तू नारी है।


Sparkle In Wisdom
#girl power
You are a woman
तेरी एक नजर को
तड़पुं में,

तेरी एक झलक
को तरसुं में,

सुबह दोपहर शाम को बस
तेरे दीदार को चाहूं मैं,

तेरी पायल की झंकार को
दूर तलक सुन पाऊं मैं,

तेरी आहट को
सुनने को बेताब रहूं मैं,

तेरी झलक की
आहें दिन भर भरूं में,

हर सुबह मैं तेरी जुल्फ से
ओस के मोती बिखरते देखूं,

हर दोपहर वह ज़िद्दी बाल को
तेरे चेहरे पे लुड़कता देखूं,

तेरी मासूम शक्ल हर शाम को
बेतरतीब होते देखूं मैं,

तेरी झलक पाने को
दिन भर का
सुकून ताक़
पर रख दूं मैं,

तेरे होने भर के एहसास
से खुद को
ज़िंदा रख पाऊं मैं।

Sparkle In Wisdom
14 Feb 2019
नन्ही कलि जैसे संसार को देखने के लिए,
अपना सर उठाती है,
ठीक वैसे ही मेरे नन्हे की आँखें थी टुक टुकी वाली खामोश,
नींद की आगोश में/

नयी अनछुई कलि की लाली, सुर्ख रंग की,
पहली बार संसार में आती है,
ठीक वैसे ही मेरे चुनमुन की कांति थी,
बेदाग, चमकदार/

कलि का वह कवच में से निकलना,
वह चटकदार, तेज वाली उसकी पंखुडियां,
ठीक वैसे ही थी मेरे ठाकुर की काया ,
सूर्य की किरण जैसी../

पर हमें नन्ही कलि से प्यार होता है..कुछ ज्यादा ही...,
काट के उसे सजा लेते हैं गमलों में
वैसे ही एक कलि को निहार रही हूँ मैं अस्पताल में,
कांच की दीवार के पीछे से ...मैं दोनों की मासूमियत पड़ रही हूँ,

NICU में मेरा बेटा सो रहा है,, नालियों के बीच, मशीनों के बीच खोया हुआ है,
कलि भी गमले में शायद सोच रही है, अपनी माँ के अंचल को तरस रही है,
उसका पौधा भी बहार शायद उसकी राह तक रहा है,
अगली कलि को खिलाने से डर रहा हो,
खोने का एहसास उसे भी है मुझे भी..खोना आसान है, असमंजस में जीना कठिन है........

नन्हा सा बिटउ पहले पहेल कैसा होता है मुझे मालूम नहीं,
एक दिन का बच्चा भूक से बिलकता कैसे शांत होता है माँ की गोद में मुझे मालूम नहीं,
एक हफ्ते के बेटे की छट्टी कैसे होती है, मुझे एहसास नहीं,
पहली बार पानी में नहलाना कैसा होता है मुझे पता नहीं...

पता है तो यह की मेरा नन्हा बेटा NICU में सोया हुआ था,
एक महिना मैं ने उसे कांच से निहारा है,
साफ़, कीटाणु रहित कपडे पहेना के,
माँ के नसीब होता है चौबीस घंटे में दो क्षण का सुकून,
जब कांच की दीवार के अन्दर जाकर एहसास उसका ले पाती है,
सांस उसकी महसूस कर पाती हैं,
हाथ पीछे बांधे, कैमरे की कैद में, मैं उसे देख लेती...
फेस- मास्क लगे होंटों से मैं उसे पुचकार के, आँखों की रौशनी धूमिल होती आसुंओं के पीछे से,
अपने बेटे को उसके पिता का और मेरा प्यार दे आती...

बस उस क्षण के लिए फिर हम दोनों,
कांच की दीवार के पीछे से, हर आने जाने वाले को अपना मासूम दिखाते,
आसुंओं को मुस्कराहट के पीछे छिपाए खड़े रहते,

एक महीने का बेटा जब अपने हाथ में लिया, आज तक वोह वैसा ही नज़र आता है,
ना जाने श्रुश्ठी कैसे रच जाती है...
कैसे रंगीन और रंग- हीन हो जाती है,
हर आते जाते दिन में हर समय कहीं न कहीं एक नन्ही कलि खिल जाती है.

Sparkle in Wisdom
2009
I wrote after 5 years of birth of my son... While I remembered... The time spent in hospital at his birth

I have posted the English version too.... Bud.. Rose bud..
ना हवा बदली
ना खुशबु
ना फिजा बदली
ना रूह
ना ख्वाहिशें बदली
ना शरारतें
ना बातें बदली
ना फुसफुाहटें
ना ठंड बदली
ना आसमा
ना जज्बात बदले
ना यादें।

पर कहीं कुछ तो जरूर बदलता है इस तारीख़ में
जब नया साल आता है
नई उममीदों का सैलाब उफनता है
जब नया साल आता है

नए रंग
नए लिबास
नए वादे
नए इरादे
उमड़ पड़ते हैं
जब नया साल आता है,

हर जगह नई सी मालूम पड़ती है
जब नया साल आता है

नए साल की नई सुबह को
नया नया सा
मेरा सलाम।

Sparkle In Wisdom
Jan 2019
#new year
अगर तुम साथ दे देते,
तो मैं वफा कर जाता
बेवफा इस दुनिया में
तुम्हारा नाम कर जाता।

तुम्हारी एक हंसी के लिए
दुनिया से लड़ जाता,
अगर तुम हाथ पकड़ लेती,
मौत से भी भिड़ जाता।

अब तो बस अलविदा के पहले,
तुमको नज़र भर देख रहा हूं,
गुज़रे वक़्त के कई सवालों को
पूछने से रोक रहा हूं।

पर फिर भी,
तुम्हारी आंखें दगा दे रही है,
और इसीलिए,
यूं ठहर के बस एक ही सवाल है,
क्यूं यह नज़र शर्मसार है?

सिर्फ साथ मांगा था,
हर आज़ादी के साथ,
जो तुम साथ दे जाते,
दुनिया से लड़ जाता।

उम्र भर तुम्हारी आंखों में
ज़िन्दगी तलाशता रहा,
मेरी उम्र के अंतिम पड़ाव में
ख़ुशी झलक रही है उनमें।

जिस चिंगारी को उसकी नज़रों में अपने लिए तलाशा था,
वह मेरे गुजर जाने से आएंगी,
सोचा ना था।

क्या मांगा था तुमसे
सच्चा प्यार ही तो ना?
नहीं था तो कह देती,
यूं झूठी उम्मीद में तो ना रहता।

आज मर के भी सुकून नहीं,
जीते जी भी कहां सुकून था,
मोहब्बत खोजता रहा जिसमें
वह बेवफा निकली।

पूरी उम्र जिस शक्स से दिल लगा बैठा,
पूरी ज़िन्दगी में जिसमें जीने की चाह ढूंदा,
आज जा कर पाता चला,
वह तो पत्थर की गुड़िया निकली।


Sparkle In Wisdom
३०-४-२०२०
जब भी याद आते हो तुम, बचपन
साथ याद आ ही जाता है वो घर
जिसके बिना बचपन अधुरा
किस्से कहानी यादें अधुरी

चंद शब्‍दों में तुमको कह जाएँ यह मुमकिन नहीं
तुम गज़ल नहीं... कहानी हो मेरी

हर कोने में , हर पेड़ में
हर गाय में उनके बच्चों में
मुर्गी में , तोते में कबूतर में
कभी कभी नज़र आने वाले सापों में
नेवलाें के परिवार में
कभी कभी आने वाले लंगुरों की टोली में
पुराने गोदाम में बन्द कोठरी में
छत के हर हिस्से में
वुड पेकर के दिवार में बने घोंसले में
अनगिनत बिल्लीयों में,
गाय के रखवालों में,
हरसिंगार के फुलों की खुशबु वाली सुबह में,
हंसी मज़ाक वाली रातों में ,
दादा जी, परदादी, दादी की कहानीयों में
हम सबकी हँसी में खुशी में

चंद शब्दों में बयां हो सको ऐसी गज़ल तुम नहीं
तुम तो कहानी हो मेरी, तुम पहचान हो मेरी ...

आसपड़ोस के लोगों में
दाम धरम की कहानीयों मे
नाम शोहरत प्यार मुहोब्बत में
हर चीज़ में तुम हो,

सच ही तो हे, बचपन,
जब भी याद आते हो तुम
साथ ही याद आ जाता है वह सब
जहान मिल के लिखी गयी थी किस्मतें हमारी...

अगर कभी कहानी बनी मेरी- तुम्हारी
कई गज़लें उसमें हमारे
दासतानों की लिखनी पड़ेगी ....

क्यों की ..

बिन तुम्हारे हम अधुरे....
बिन हमारे तुम अधुरे ....


Sparkle in Wisdom
# ENGLISH version extempore translation.. :)
English version

Childhood

The time spent in old house
When it was big and full of glory
The rememberance of childhood is incomplete
Without remembering the old big house.

To describe it's Glory in few words is impossible
It's not a poem its a song.... It's a whole novel a story..!!

All the corners of that house reminds the story hidden in it
The cows, thr calfs, the hens , the ducks,
The parrots the pigeons
Rarely sighted snakes
Mongoose family
The Black faced Baboons troops visits
Old store room, the closed room
The roof, the house of woodpecker in the wall,
The cats, the care-takers of cows
The morning filled with fragrance of flowers blanketed the floor under
The laughter the jokes the merry nights
The stories of grand dad, great grand mom, grand mom..
In the happiness of the time shared back then...

To express you in few words.. Is utter impossible
You are my novel, you are my identity

The neighbors, the stories of Charity,
The name, the love, your presence is thr in each memory of past...

If a novel is written ever in you and me,
It will be filled with so many poems about our time together

Because
Without you I am incomplete
Without me you after incomplete...


Sparkle in Wisdom
बच्चों को
खुद की आदतों से सिखाइए

बच्चों को
बांटना सिखाएं
देना नहीं,

सेहंशक्ती सिखाएं
जिद्द नहीं,

संभालना सिखाएं
फेंकना नहीं,

सहेजना सिखाएं
पसारना नहीं,

जोड़ना सिखाएं
तोड़ना नहीं,

मानना सिखाएं
रूठना नहीं,

प्यार सिखाएं
नफरत नहीं,

अपनाना सिखाएं
भेद भाव नहीं,

दिल की अमीरी
सिखाएं पैसों की नहीं,

बच्चों को इंसानियत सिखाएं
इंसान
बेहतर इंसान
और बेहतर भविष्य
खुद बन जाएगा।

बदलाव कर के आएगा,
खुद को बदलके
खुद की आदतों को बदलके
बच्चों को सिखाइए।

बेहतर दुनिया बनाईए।

Sparkle In Wisdom
16/Jan/2019
#habits
.
गर्व से सम्मान से,
जी रहे बुज़ुर्ग यहां,
गौरव से अभिमान से
जी रहे युवा यहां,
समर्पण से त्याग से
सींच रहा किसान यहां,
आत्मा विश्वास से, बलिदान से
लड़ रहा जवान यहां,
उल्लाहस से प्यार से
बढ़ रहा बच्चा यहां,
अपनेपन से सादगी से
संभाल रही गृहणी घर यहां,
यह भारत देश है मेरा
मिसाल इस जैसी कहां।

धीरे धीरे बढ़ रहे कदम,
बनने चिड़िया सोने की यहां,
किसी मुल्क से जंग नहीं
अपनी पहचान खुद बना,
अमन से शांति से
बन प्रतीक यह खड़ा यहां।

ना बटा है ना बटेगा,
यह अखंड भारत महान मेरा,
निर्माण राम - कृष्ण का,
सपना मौर्य का,
टूटा नहीं जब लूट मचाया,
कमज़ोर हुआ क्षण भर को,
पर चट्टान सा मज़बूत बना,

हर शक्स के अंतरमन में बह रहा
जज़्बात यहां,
हर धधकती धमनियों के
रक्त में ज्वार यहां,
चीख कर शोर मचा हर ओर
यह एक यहां,,
भारत देश मेरा महान,

भारत देश मेरा महान।

Sparkle In Wisdom
२१/९/२०१९
Translation tried in notes section.
With proud and respect,
Lives the elders here,
With pride and head held high,
Lives youth here,
With dedication and devotion,
Farmers ploughs field here,
With confidence and sacrifice,
Fights the soldier here,
With love and laughter,
Grows the kids here,
With intimacy and simplicity,
Wives manages house here,
This is my country,
None other like this exists.

Slowly the country moves,
To become the golden bird again,
No fight with any nation,
Making it's identity alone,
With peace and humility,
It stands high becoming a symbol.

It has never divided nor will ever divide,
This is united India of mine,
Built by Lord Krishna and Ram,
Dreamt by Maurya,
It didn't break when it was  ransacked,
Though weakened for a second,
But became stood rock solid and strong.

Each drop of blood flowing from,
the nerves of each individual here,
Shouts and recites loudly
Great is my country,
Great is my country!!
मज़बूत इरादों का जज्बा पैदा कर,
ऊंचाइयों को हासिल करने का हौसला पैदा कर,
अड़चन भारी डगर पार कर जाएगा तू,
तू बस बुलंदियों को छूने का खुमार पैदा कर।

हर चोटी की शिखर पर तेरा नाम होगा,
खुद पे बस तू इतना भरोसा पैदा कर,
जुनून ख्वाहिशों का अपने अंदर भर ले,
सपने बुन के जीतने का दम पैदा कर।

सफलता देहलीज़ पे खड़ी दस्तक दे रही है दरवाजा,
बस उसे अंदर आने की इजाज़त देने का इरादा पैदा कर,
शिखर पे राज करने का दीवानापन पैदा कर,
तेरे नाम का परचम वहीं फेरेगा
तू बस ऐसा नाम पैदा कर।

रास्ते के कटों को नजरंदाज तू कर,
हर मुश्किल मोड़ पर हौसला बुलंद कर,
हर गलत सोच को जंजीरों में कैद कर,
तू मुकाम हासिल करने का रास्ता तैयार कर।

तेरी नाकामयाबी की खुशियां मनाएंगे कुछ लोग,
तू उन लोगों को नजरंदाज करने का हुनर पैदा कर,
तेरी ताजपोशी लिख रखी है खुदा ने,
बस तू शहनशाह बनने का गुरूर पैदा कर।


Sparkle In Wisdom
#positivepower
.

क्यूं तेरा प्रोत्साहन करूं
लड़कों से तुलना कर के?
तू मेरा
मान
सम्मान
अभिमान
पहचान ।

क्यूं तुझ में खोजुं लड़के की शान?
बेटी तू
गर्व मेरा
गौरव मेरा
तुझ में है
सिमटा संसार
तेरी ताकत में जानू
में मानू
तुझे
अद्वितीय।

क्यूं ना में तेरी तुलना करूं तुझ जैसों से?
कमी नहीं हैं नारी शक्ति की
ऐसा महान इतिहास मेरा
रानी तू
दुर्गा तू
काली तू
पद्मिनी तू
सीता तू
अजिंक्य
अप्रतिम
तू।

तेरी शक्ति  
तू पहचान
तू मेरी रक्षक
मेरा स्वाभिमान
बेटी,
तू लड़कों जैसी नहीं
तेरी एक अलग पहचान
तू लड़की,
बेटी मेरी महान।

सर्व:सम्मान,
स्व:सम्मान,
से शीश रहे तेरा
ऊंचा सदा
यही मेरे अरमान।

Sparkle In Wisdom
6 Feb 2019
#daughterpower #girlpower
.


ना जाने कौन सी मदिरा का मुझ पे असर छाया है,
जज़्बात उफान पर हैं और यादों का साया है,

तुम्हारी नशीली आंखें और नाजुक उंगलियों के एहसास,
जज़्बात यह मेरे बेकाबू हो चले हैं,

तुम्हारी तिरछी मुस्कान का जादू जो था,
आज भी अपना असर दिखा रहा है,

न जाने क्यों आज याद आ रहा है,
वोह गुजरा जमाना, वोह तुम्हारे संग गाना,

तुम्हारा कुछ न कहना बस सुनते रहना,
मेरा बेसिरपैर की गुफ्तगू करते रहना,

कितना दूर निकल आएं हैं,
बस यादें ही रह गई हैं,
हसीन भी, नासूर भी जैसी भी,
हैं तो सब यादें ही।


Sparkle In Wisdom
उनके लिए ज़िन्दगी

दिखावा है,
छलावा है,
बेहलावा है,
धोका है,
दर्द है,
नफरत है,
जुनून है,
झूट है,
सनक है,
फरेब है,
रोष है,
जोश है,
द्वेष है,

राजनीति की यही तो पहचान है।

जो इन बेहकावों में गिरफ्त हुआ,
उसका समझो काम तमाम हुआ,

ना यारी- दोस्ती पर विश्वास रहा,
ना समाज का डर रहा,

इनकी भक्ति करने वालों का भी
बुखार से बुरा हाल रहा,

अपनों का साथ छोड़ दिया,
राजनेताओं पर विश्वास हुआ,

जब घर आयी विपदा तब,
गलती का एहसास हुआ,

जब राजनेताओं से मिली यह सौगात,
तब अपनों का साथ रास हुआ!

Sparkle In Wisdom.
25/9/2019.
Devoted to politics, politicians, supporters and specially to friends fighting over politics.
Translation Gift of politics.
For them life is to,

Show off,
Illusion,
Seduction,
Recreation,
Ruse,
Hate,
Anger,
Pain,
Alacrity,
Passion,  
Lie,
Hurt,
Cheat,
Deceit.

This is an identity of politics.
छत से देखा करते थे ,
पीछे की पहाड़ी को ,
जला रखा था किसी पीर बाबा ने ,
मंदिर में एक दिया जो ,
रोशनी नज़र आती थी ,
उस मंदिर की दूर से ,
घुप अँधेरे में दिशा बताती ,
पहाड़ी थो कहलाती गोगापीर थी ,
सुकून काफी देती थी वोह रोशनी आँखों को /

जब मन उथल पुथल करता था,
छत पे जा वहीँ निहार्थी थी मैं ,
जब तेज़ हवा चलती थी ,
दौड़ के जा कर रोशनी देख आती थी मैं ,
न तूफ़ान में, न बारिश में ,
न गर्मियों में न सर्दियों में ,
कोई एक दिन न गुज़रता था उस शमा के बगैर /

वीरान से इलाके में कौन पीर रहते थे?
न जाने कैसे उतना ऊपर चढ़ के रौशनी वोह कर जाते थे ?
हर समय यह एक सवाल मन में रहता था ,
कौन सी शक्ति उनमें है जो ,
मंदिर को रोशन कर जाते थे ?
एक बार सोचा मैं ने ,
जा के देखूं वहां ,
बीहड़ इलाका पार कर के ,
गोगापीर के नीचे पहुंची मैं ,
उतनी ही शांति थी वहां जो छत से महसूस की थी ,
रूहानी शांति हवा में छाही थी ,
धीरे धीरे पहाड़ी चढ़ी ,
मंदिर के दरवाजे पे पहुंची,
दिया अब भी जल रहा था,
दिन था इसीलिए नज़र नहीं आया दूर से /

कुछ देर बैठने पे एहसास हुआ
की यहाँ कोई पीर अब है ही नहीं
दिया यूँही जलता है कोई जलाता  नहीं !
पीर बाबा का मज़ार नीचे था
कोई पंडित कोई इंसान का वजूद तक न था
मंदिर का दिया टीम- टीमाता  हुआ
मंदिर और मज़ार  को रोशनी  दे रहा था
किसने कहा रूह  नहीं होती ,
मंदिर की रोशनी  रूहानी थी ,
हर देखने वाले के मन को शांत करने वाली ,
वोह पीर बाबा की लगायी बरसों पुरानी  थी /

कई बरस बीत गए
घर बदल गया .......

पुराने घर जब जाती हूँ ,
छत पर अब भी जाती हूँ ,
दिया अब भी टीम टिमाता है ,
अब भी वही शांति महसूस होती है ,
लेकिन अब नतमस्तक हो जाती हूँ ,


उस रूह के लिए जिसने इतनी शांति दी ...
उस रूह के लिए जिसने मुझे वोह रोशनी  दी ....!!!
The poem is written in my mother tongue... From the country I come from... India.

It's about a small hill that was behind my house... Some miles away.. But in the evening from the roof of the house one could see the hill, and a small lamp use the burn thr each night.... Just like a light house!!
धरती भी उस दिन रोयी थी,
जब मानवता ने मुँह मोड़ा था,
अजनमी बच्ची का जिस दिन,
इंसानो ने दम घोटा था।

मानवजाति शर्मसार हुई थी,
पैगंबर, पीर, संत, महात्मा की धरती पर,
जिस दिन मानवता के रखवालों ने बेटे का नाम बढ़ाया था,
जिस दिन वंश का बीज बेटे के नाम करवाया था,
उसी दिन मानवजाति के रखवालों ने 'कोख़ को किराए' पर उठाया था।

धरती उस दिन फूट पड़ी थी अपनी ही विपदा पर,
जब उसकी जनमी संतानो ने उसका अधिकार छीना था,
जब उसकी ही जनमी संतानो ने उसके बच्चों का दम घोटा था।

मानवता ने इंसान का सर्वोत्तम जनम माना था,
सही गलत की पहचान और भाषा का ग्यान सिखलाया था,
कब धरती की यह संतान वहशी हो गई अंजाने में,
पूछ रही माता जननी हर लड़की की कोख उजड़ने में।

जानवर भी मानवजाति से ज्यादा बुद्धिमान तब हो गए,
जब वंशवाद में मनुष्य ने हत्या की अजनमी बेटीयों की,
जानवर भी मादाओं को नहीं मारते कुनबे में,
अग्यानी है जानवर फिर भी सच यह जानता है,
माता नहीं होगी तो वंश कैसे आगे बढे़गा?
वंश बढ़ाने की कोख ना होगी तो वंशबीज कहाँ अंकुरित होगा।

धरती माँ ने तब जरूर रो-रो के पूछा होगा,
प्रहलाद, राम,कृष्ण की वंश बेला नाम बताओ,
क्या हुआ उनके वंश का और कीरती कहाँ तक रही बताओ,
धरती माँ ने जरूर प्रश्न पूछा यह होगा-
अगर ना होती माता तो क्या जन्म लेते भगवान बताओ?

माँ से निकली मानवता इस धरती की कोख से,
मातृभूमि, मातृभाषा, मानवजाति सब धरती माँ के जाये हैं,

फिर कब और कयों वंश पिता का साम्राज्य बन गया माँ कहा गुम हो गई?

लड़का कब कुलदीपक और लड़का ना जन्मने वाली कब कुलनाशिनी हो गई?

पिता कब वंशज हो गया और माँ न बन पाने वाली कब बाँझ हो गई?

Sparkle In Wisdom
March 2017
#girl power
Proud to be girl
.


ख़ामोशी इन फ़िज़ाओं में
है बहुत गहरी मगर,
इन हवाओं में तेरी मौजूदगी की ख़ुशबू भी है,
ना हिलाओ इन बहती हवा के झोंकों को अपने शोर से ओ पंछी,
उसकी सांसों की तरंगे हौले हौले मुझ तक पहुंच रही हैं

कहीं दूर से गुनगुनाती कोई आवाज़ आ रही है,
उसे सुनने से अजीब सा सुकून मिल रहा है,
ना मिलाओ अपनी आवाज़ों का शोर उसमें,
ओ दरख़्तों की घनी पत्तियों,
कुछ पल मुझे उसकी यादों में गुज़ार लेने दो

सूरजमुखी भी आज सूरज को नहीं देख रहा उस ओर से आती तेज़ किरणों की चमक उसे भी धोखा दे गई,
बादलों ज़रा सूरज को ढंक दो तुम,
मैं कुछ पल उसके चेहरे की चमक से ख़ुद को सेंक तो लूँ

एक अरसा हुआ उससे रूबरू हुए,
पर फिर भी उसकी पायल की खनक याद है मुझे,
यहीं कहीं कुछ घुँघरू बिखरे पड़े हैं,
शायद यहीं से कभी वो गुज़र के गई तो नहीं?

अपने रंग बिरंगे पंखों से
हमें यूं न सताओ तुम तितलियों,
उसकी पोशाकों के रंगों की फ़ेहरिस्त बड़ी लंबी है,
हमे बस उसी में खो जाने दो

ए चमन के ख़ूबसूरत फूल तुम्हारी शोख़ी से मुझे कोई शिकवा नहीं
बस अपनी ख़ुशबू को ज़रा कम कर लो यह गुज़ारिश है,
यहीं कहीं से आ रही है उसकी मौजूदगी की खुशबू,
हमें उसी की ख़ुशबू में सो जाने दो।

Sparkle In Wisdom
एक लम्हा मुझे ,
हल्का कर गया ,

एक सांस मुझे,
खोकला कर गयी ,

बादलों की गर्जन मुझे 
झकझोर कर गयी. 

तेज़ हवाएँ दिल में 
दस्तक दे गयीं 

बारिश की चंद बूँदें 
सारे आंसूं बटोर गयीं 

इसी मंज़र के बीच एक 
शख्स चला गया 

नौ दरवाज़ों वाले घर को 
अंतिम विदाई दे गया 

गुज़रते रहे दिन, रात,
सुख, चैन........ 

पर जब आँखें बंद हो 
तो वही तड़प, वही मासूम की आँखें 

कितनी ही रातें आधी नींद हम सोए. 
कितनी ही रातें उसकी चीख़ से जागे हम … 

पर आज जब आँखें बंद हो 
तो झपकी भी ढंग से ना आये,

वह लम्हा वह सांस कुछ ऐसे बीत गया 
जैसे के हम हैं तो सही, पर हमें ले गया 

शब्दों और हंसी की बेतकल्लुफी ले गया 
सुनाई देने वाले शब्दों का सिर्फ शोर रह गया.…… !
.

ले के दाद उनकी
कुछ यूं सुकून मिला,

हम अकेले नहीं इस
जहां में,
जो हैं यादों के गिरफ्त में।


🥂

Sparkle In Wisdom
Translation -
By getting their praise for my poem on memories,

I felt eternal peace thinking I am not alone as prisoner of  memories.
मतों को मत गिनिए साहब,
मौतों को गिनिए,
यह अब मत नहीं देंगे
अपना मत रखेंगे भी नहीं
पर मत आपको ही दिया था यह आप भूलिए नहीं।

इनके पीछे रह गए मासूम की आंखों के आंसू को देखिए,
यह कल अपना मत रखेंगे
जब मतदान करने जायेंगे,
मौत का तांडव याद कर कांप जायेंगे,
इनके बिखरे सपनो को देखिए,
जो आपके आज के सपनों से कहीं ज्यादा हैं,
कल जब आप इतिहास में होंगे,
इनके सपनो की तिलांजलि आपको मरने नहीं देगी
और इनके अधूरे सपने आपको जीने नहीं देंगे।

उस विधवा की सूनी आंखों को देखिए,
ना सपने बचे हैं ना हसरतें बची हैं,
वोह खोखली आंखें कब्र तक आप का पीछा करेंगी
जिन सांसों की सियासत आप खेल गए,
इनका सुहाग यूं उजाड़ गए,
वोह सवाल आपको चैन से बूडापे में धूप सेंकने नहीं देंगे।

आने वाली इतिहास की किताबों के पन्नो से डरिए,
उसपर आपकी करतूतें काली स्याही से लिखी होंगी,
आपकी आगे की नस्लें आप से सवाल करेंगी,
उन तोतली ज़बान से निकले सवालों से डरिए
जो आपको रातों को सोने नहीं देंगे।

उन अधूरी आत्माओं से डरिए जो भटक रही हैं,
भटकते रहेंगी,
सियासत के लिए जिनकी बली चढ़ गई,
सरकारों की रस्सा कशी में उनकी सुबह हमेशा के लिए खामोश हो गई।

जवान बच्चों की लाशों को कंधे पे उठाने वाले उन बूढ़े मां बाप की बद्दुआओं से डरिए,
जो अब अपने मरने के बाद का कफन जोड़ रहे हैं,
उन अधूरी सिसकियों से डरिए जो आज मेरे मुल्क के हर घर से निकल रही है।

आप इंसान हैं इंसानियत की जिम्मेदारी से जुड़िए,
वरना जिंदगी की हर सांस से डरना होगा,
जिंदगी की हर सुबह और शाम के सवालों से डरना होगा,
ज़मीर अपना बेदाग करने की कोशिश कीजिए साहब,
वरना इंसान होने का सबूत भी मुहिया करवाना होगा।

Sparkle In Wisdom
११/६/२०२१
Right translation.

Don't count the votes sir,
Count the death bodies instead,
These people will not vote anymore,
Nor will keep their point of view,
But they had voted for you,
don't forget it.

See the tears in the eyes who are left behind by them,
They will cast their votes tomorrow,
When they will go for voting,
They will shiver by the thought of dance of death,
See their shattered dreams,
which are far bigger than your dreams of today,
Tomorrow when you will be at the threshold of history,
These shattered dreams of theirs will not let you die in peace,
and
their unfulfilled dreams will not let you live!

Look into the eyes of the widow,
There is neither dreams nor aspirations,
Those empty eyes will follow you till your grave,
The politics of  breadth that you had played,
Had taken their groom away,
Those questions will not let you enjoy the setting sun in your old age.

Be scared of the pages of history books that will come in future,
It will be filled with blackest ink with your adventures,
Your future generations will ask you questions,
be scared of those tiny tongues
Which will not let you sleep in nights to come.

Be scared of those haunted spirits,
Who are roaming and will keep roaming,
for the black politics and its aspirations, their life were cut short,
For your love for politics their mornings were silenced for ever.

Those who had carried the coffins of their young adults child,
be scared of the ill-wishes they will throw on you,
Those old people who are arranging the coffin for themselves,
Be scared of all those half cries that's coming out of each house of my beloved, torn and shattered country.

You are a human and should get connected with humanity,
Otherwise, you will be scared to breathe every single breadth each morning and each night,
Try to clear your conscience sir,
Otherwise you will have to search for certificate to prove yourself to be human!
सामान का तो एक बार
हिसाब लगा भी लेंगे,
उन जज़्बातों का क्या जो
बाढ़ में तबाह हो गए।

कितने पुराने किस्से थे
जो स्याह से सफा हो गए,
उन खतों का क्या को
बाढ़ में सफेद हो गए।

लोग रो रहे हैं अपना
बसेरा लुटा के।
हम तो अपन अपना घरौंदा
बरसों पहले बिखेर आए थे,

किताबी रिश्ते निभा रहे हैं
मुद्दातों से,
अपना सब कुछ तो पहले
ही लुटा आए थे।

जिम्मेदारियों के बोझ में
ऐसे फंसे थे,
यादों को याद करने का वक्त
ही नहीं रहा।

आज पूरा शहर पानी में
डूबा है,
लोग रो रहे है लुट जाने के
सदमे से।

उजड़ उनके नग्मे, ग़ज़लें,
खतों का पिटारा गया है,
अश्कों का सैलाब हमारा
अब उमड़ा है,

बरसों पहले बिखरे रिश्तों को
जल समाधि आज मिली है,
उमर के उस हिस्से के लिए खुल
के रोने की आज़ादी आज मिली है।

Sparkle In Wisdom
2/8/2019
#Floods

The loss of long stored things, old clothes of loved one, old letters, first dress of baby, first toy... Etc... Loses like these are painful, very hurting, compared to loss of valuable items from the house flooded with water in monsoon.
हम यहां कवि और कविता
का मिलन रखते हैं,

हम यहां कवि और कविता
का आगाज़ रखते हैं,

अर्ज़ किया है अब पुराना हो गया
"हेल्लो" से संवाद रखते हैं,

इरशाद अब नहीं whoa
केह के आगाज़ करते हैं,

वाह वाह अब कम और रॉक ऑन,
once more ज्यादा कहते हैं,

कवि सम्मेलन अब कम सब
Hello poetry पे दस्तक देते हैं।

Sparkle In Wisdom
16 Feb 2019
We arrange here meeting
of poets and poems,

Let me present had
changed to "hello" now,

Let' here has changed
to whoa,

Superb has changed
to once more,

Poets don't go to poets
meet now,
they knock the door of
"Hello Poetry"

Translation.

— The End —