Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
.

क्यूं तेरा प्रोत्साहन करूं
लड़कों से तुलना कर के?
तू मेरा
मान
सम्मान
अभिमान
पहचान ।

क्यूं तुझ में खोजुं लड़के की शान?
बेटी तू
गर्व मेरा
गौरव मेरा
तुझ में है
सिमटा संसार
तेरी ताकत में जानू
में मानू
तुझे
अद्वितीय।

क्यूं ना में तेरी तुलना करूं तुझ जैसों से?
कमी नहीं हैं नारी शक्ति की
ऐसा महान इतिहास मेरा
रानी तू
दुर्गा तू
काली तू
पद्मिनी तू
सीता तू
अजिंक्य
अप्रतिम
तू।

तेरी शक्ति  
तू पहचान
तू मेरी रक्षक
मेरा स्वाभिमान
बेटी,
तू लड़कों जैसी नहीं
तेरी एक अलग पहचान
तू लड़की,
बेटी मेरी महान।

सर्व:सम्मान,
स्व:सम्मान,
से शीश रहे तेरा
ऊंचा सदा
यही मेरे अरमान।

Sparkle In Wisdom
6 Feb 2019
#daughterpower #girlpower
बच्चों को
खुद की आदतों से सिखाइए

बच्चों को
बांटना सिखाएं
देना नहीं,

सेहंशक्ती सिखाएं
जिद्द नहीं,

संभालना सिखाएं
फेंकना नहीं,

सहेजना सिखाएं
पसारना नहीं,

जोड़ना सिखाएं
तोड़ना नहीं,

मानना सिखाएं
रूठना नहीं,

प्यार सिखाएं
नफरत नहीं,

अपनाना सिखाएं
भेद भाव नहीं,

दिल की अमीरी
सिखाएं पैसों की नहीं,

बच्चों को इंसानियत सिखाएं
इंसान
बेहतर इंसान
और बेहतर भविष्य
खुद बन जाएगा।

बदलाव कर के आएगा,
खुद को बदलके
खुद की आदतों को बदलके
बच्चों को सिखाइए।

बेहतर दुनिया बनाईए।

Sparkle In Wisdom
16/Jan/2019
#habits
ना हवा बदली
ना खुशबु
ना फिजा बदली
ना रूह
ना ख्वाहिशें बदली
ना शरारतें
ना बातें बदली
ना फुसफुाहटें
ना ठंड बदली
ना आसमा
ना जज्बात बदले
ना यादें।

पर कहीं कुछ तो जरूर बदलता है इस तारीख़ में
जब नया साल आता है
नई उममीदों का सैलाब उफनता है
जब नया साल आता है

नए रंग
नए लिबास
नए वादे
नए इरादे
उमड़ पड़ते हैं
जब नया साल आता है,

हर जगह नई सी मालूम पड़ती है
जब नया साल आता है

नए साल की नई सुबह को
नया नया सा
मेरा सलाम।

Sparkle In Wisdom
Jan 2019
#new year
मज़बूत इरादों का जज्बा पैदा कर,
ऊंचाइयों को हासिल करने का हौसला पैदा कर,
अड़चन भरी डगर पार कर जाएगा तू,
तू बस बुलंदियों को छूने का खुमार पैदा कर।

हर चोटी की शिखर पर तेरा नाम होगा,
खुद पे बस तू इतना भरोसा पैदा कर,
जुनून ख्वाहिशों का अपने अंदर भर ले,
सपने बुन के जीतने का दम पैदा कर।

सफलता देहलीज़ पे खड़ी दस्तक दे रही है दरवाजा,
बस उसे अंदर आने की इजाज़त देने का इरादा पैदा कर,
शिखर पे राज करने का दीवानापन पैदा कर,
तेरे नाम का परचम वहीं फेरेगा
तू बस ऐसा नाम पैदा कर।

रास्ते के कांटो को नजरंदाज तू कर,
हर मुश्किल मोड़ पर हौसला बुलंद कर,
हर गलत सोच को जंजीरों में कैद कर,
तू मुकाम हासिल करने का रास्ता तैयार कर।

तेरी नाकामयाबी की खुशियां मनाएंगे कुछ लोग,
तू उन लोगों को नजरंदाज करने का हुनर पैदा कर,
तेरी ताजपोशी लिख रखी है खुदा ने,
बस तू शहनशाह बनने का गुरूर पैदा कर।


Sparkle In Wisdom
#positivepower
धरती भी उस दिन रोयी थी,
जब मानवता ने मुँह मोड़ा था,
अजनमी बच्ची का जिस दिन,
इंसानो ने दम घोटा था।

मानवजाति शर्मसार हुई थी,
पैगंबर, पीर, संत, महात्मा की धरती पर,
जिस दिन मानवता के रखवालों ने बेटे का नाम बढ़ाया था,
जिस दिन वंश का बीज बेटे के नाम करवाया था,
उसी दिन मानवजाति के रखवालों ने 'कोख़ को किराए' पर उठाया था।

धरती उस दिन फूट पड़ी थी अपनी ही विपदा पर,
जब उसकी जनमी संतानो ने उसका अधिकार छीना था,
जब उसकी ही जनमी संतानो ने उसके बच्चों का दम घोटा था।

मानवता ने इंसान का सर्वोत्तम जनम माना था,
सही गलत की पहचान और भाषा का ग्यान सिखलाया था,
कब धरती की यह संतान वहशी हो गई अंजाने में,
पूछ रही माता जननी हर लड़की की कोख उजड़ने में।

जानवर भी मानवजाति से ज्यादा बुद्धिमान तब हो गए,
जब वंशवाद में मनुष्य ने हत्या की अजनमी बेटीयों की,
जानवर भी मादाओं को नहीं मारते कुनबे में,
अग्यानी है जानवर फिर भी सच यह जानता है,
माता नहीं होगी तो वंश कैसे आगे बढे़गा?
वंश बढ़ाने की कोख ना होगी तो वंशबीज कहाँ अंकुरित होगा।

धरती माँ ने तब जरूर रो-रो के पूछा होगा,
प्रहलाद, राम,कृष्ण की वंश बेला नाम बताओ,
क्या हुआ उनके वंश का और कीरती कहाँ तक रही बताओ,
धरती माँ ने जरूर प्रश्न पूछा यह होगा-
अगर ना होती माता तो क्या जन्म लेते भगवान बताओ?

माँ से निकली मानवता इस धरती की कोख से,
मातृभूमि, मातृभाषा, मानवजाति सब धरती माँ के जाये हैं,

फिर कब और कयों वंश पिता का साम्राज्य बन गया माँ कहा गुम हो गई?

लड़का कब कुलदीपक और लड़का ना जन्मने वाली कब कुलनाशिनी हो गई?

पिता कब वंशज हो गया और माँ न बन पाने वाली कब बाँझ हो गई?

Sparkle In Wisdom
March 2017
#girl power
Proud to be girl
तू नारी है
तू शक्ति है
तू दुर्गा है
तू काली है
तू संहार करने वाली है
तू सबला है
तू ताकत है
तू चिंगारी है
तू रक्षक है

भूल ना तू कभी
इस देश की है
पहचान तू
भारत माता है तू
तिरंगे की जान है तू।

सीता का अभिमान है तू
द्रौपदी की ज़िद्द है तू
रानी पद्मिनी का मान है तू
रज़िया सुल्तान की शान है तू
वीर जिजाऊ है तू
जिसने शिवाजी को जन्मा था
रानी लक्ष्मबाई का प्रकोप है तू
जिसने अंग्रेजों को झकझोरा था
सरोजनी नायडू की ताकत है तू
जिसने आज़ादी का दम भरा था
इंद्रा की लोह पहचान है तू
जिसने पाकिस्तान को तोड़ा था।

हर जगह है छाई है तू
बस तेरी ताकत को पहचान तू।

दुखी ना कभी बैठी रहना तू
अन्याय ना कभी सेहना तू
इन वीरों की वंशज है तू
अपनी लड़ाई की हुंकार कर देना
नारी सिर्फ अबला नहीं तू
शक्ति है, चिंगारी है तू
दीप वही तू
जो जग रोशन करे
आग वही तू
जो जग सुलगाए
जब जैसी हो जरूरत
वैसे ही जल उठना तू।

तू दुर्गा है, तू काली
शक्ति का प्रतीक तू,

तू नारी है।

तू नारी है।


Sparkle In Wisdom
#girl power
You are a woman
Next page