Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
मिलकर खिले चेहरे
गाल हुए मिल्की - मिल्की
फोटोग्राफर ने कहा बाल
भी हैं अभी सिल्की -सिल्की
सुनकर यह ठिठोली हरियाली
भी  मुस्कराई हल्की-हल्की।।
Mohan Jaipuri Feb 26
It's better to laugh alone
After reading a book
Than to laugh with a
crowd in a pub
First one makes you
A knowledge hub
Another makes you
a wilful cub.
Mohan Jaipuri Feb 23
Now where are those people
Who care about complaints
Now people speak for complaints
and weigh whether anyone oppeses.
Mohan Jaipuri Feb 23
अब वो लोग कहां हैं जो समझे
कि कोई शिकायत तो नहीं
अब शिकायत वाली बात बोलते हैं
तोलते हैं कि शिकायत आये नहीं।।
Mohan Jaipuri Feb 22
KBC के श्रोताओं में से जिसे
नाम से जानते बासठ प्रतिशत
मेरा फोटो उसके साथ
वाह! कितनी गजब है बात।
चोबीस में थोड़ी हुई मुलाकात
पच्चीस के शुरू में छा गया तात
कुछ लोग रूपये की करते बात
असली सोना तो है औकात।
सदा सरल और सादगी को
हमेशा रखता अपने साथ
ब्यूरोक्रेसी से ज्यादा गणित पर
आज भी आजमाता हाथ।
शेर-ओ-शायरी और गजल
टूट पड़े जो मिले पजल(Puzzle)
रहता मिलकर सबके साथ
नखरे वालों से तंग है हाथ।।
Mohan Jaipuri Feb 22
यह तेरा दिल,यह मेरा दिल
यह दिल बहुत हसीन है
उम्र के तराजू मत तोलना
प्यार हमेशा कमसिन है।
Mohan Jaipuri Feb 19
हे स्वर्ण केशी
लम्बे सफ़र पर
शुरू है पेशी।

भजले राम
सरकारी दफ्तर से
निपटा काम।

सेवा पेंशन
सम्मान से मिलता
अच्छा राशन।

आये धुंधल
उससे पहले ही
देख काबिल।

जीवन तेरा
जो औरों ने सराहा
घर में हारा।
Next page