है जो परेशां वह परेशानियां ही बांटेगा
बैठकर पूजा में वह नजरें तुम पर ही रखेगा
भले नहीं है उसके सिर पर बाल
कंघी तुम्हारी भी छुपाकर ही रखेगा
जर- जर नाखूनों को पालिश क्या सुधारेगी
तुम्हारे नाखून ना सुधरे इंतजाम यह रखेगा
भले हाजमा नहीं है दुरुस्त उसका
दीवाली की मिठाई खिला- खिला
इलाज तुम्हारे लिए भी पुख्ता रखेगा।।
😀😀😀😀😀