Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
वह इतना ऊंचा देखते हैं
मैंने कोशिश की और ठिठक गया
उन जैसा कुछ कर ना सका
यादों के भंवर में ही उलझ गया।।
- मोहन सरदारशहरी
मौसम तो आते जाते हैं
मौसम की रवानी का क्या कहना
बात पुरानी कहकर देखो
फिर जानो क्या होता‌ है दिल में रहना ।।
Life takes to places
Love brings to home
Festival is occasion
Happiness is the aim.
बन आईना उनको देखता रहा
स्केच भी बनाता रहा
शीर्षक क्या दूं
मसला यह अनसुलझा रहा।।
है जो परेशां वह परेशानियां ही बांटेगा
बैठकर पूजा में वह नजरें तुम पर ही रखेगा
भले नहीं है उसके सिर पर  बाल
कंघी तुम्हारी भी छुपाकर ही रखेगा
जर- जर नाखूनों को पालिश क्या सुधारेगी
तुम्हारे नाखून ना सुधरे इंतजाम यह रखेगा
भले हाजमा नहीं है दुरुस्त उसका
दीवाली की मिठाई खिला- खिला
इलाज तुम्हारे लिए भी पुख्ता रखेगा।।

        😀😀😀😀😀
शायरी मेरी मेहबूबा
इश्क इसका ले डूबा
चढ़ा के चाय भूल जाऊं
चाय और पतीला दोनों जलाऊं
खुद को ठन ठन पाल पाऊं।।
     😀😀😀😀
Happy Diwali Helloians
Spreading light
Making Diwali bright
Next page