Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
Mohan Jaipuri Oct 2024
उम्र बियासी आईं
हुनर तरासती
मिल अमिताभ से
यों बतियाती
मैं बदनाम थी
तूने ख्याति दी।

# HBD
Mohan Jaipuri Oct 2024
जिंदगी का फलसफा
बस इतना सा है
काफी अकेला हूं और
अकेला ही काफी हूं
में जितना फासला है।
Mohan Jaipuri Oct 2024
टाटा को कैसे टा-टा कहें ?
कई शहर, रोजगार, परोपकार
जिस नाम से रोज चल रहे।
Mohan Jaipuri Oct 2024
इश्क‌ इतना ना किया करो मुझसे
कि सुबह भी तुमसे,शाम भी तुमसे
बन गई हो तुम मेरी हरियाणवी जलेबी
जुड़ गई सता भी तुमसे, खता भी तुमसे
सपने भी तेरे और चहुं चर्चा बहुतेरे।।
Mohan Jaipuri Oct 2024
नाकामियां भी लाजमी हैं
जीवन जीने के लिए
क्योंकि कामयाबी आगाह नहीं करती
अपने आवागमन के लिए ।।
Mohan Jaipuri Oct 2024
दर्द की बात करें तो सुने कौन?
दीवारों से कहें तो वो हैं मौन।
कोलेज के साथियों को सुनाएं
वो एक से एक पहेलियां बुझाएं
शायद वो भी डरते हैं
कहीं उनके दर्द छलक ना जाएं। दर्द की बात...
बच्चों को क्या मालूम
दर्द क्या होता है?
उनको तो लगता है दर्द गर होता भी हो
नींद आते ही मिट जाता है। दर्द की बात...
हास्य-व्यंग में लिखकर उड़ाएं
तो उपहास बनने का डर सताए
ऐसा ना हो कि कोमेडी करते रहें
और पूंछ में आग लग जाए। दर्द की बात...
शायरी का ठीक है काम
दर्द को समेटना इसके नाम
कोई पढ़े तो ठीक है वरना
आपको तो मिल ही गया आराम।
दर्द की बात करें तो सुने कौन?
दीवारों से कहें तो वो हैं मौन।।
Mohan Jaipuri Oct 2024
Bapu is a thought
Satya, ahimsa,astey, brahamcharya,aprigrih
that promotes
Body is mortal but thoughts are immortal
that is why he will never be out of India's soul.
Next page