Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
Mohan Jaipuri Aug 2024
आज राखी है
बहन - भाई के अटूट
स्नेह की साक्षी है।

भाई रक्षा सूत्र बंधवाकर
बहन को रक्षा का संकल्प देता है
यह रस्म पीढ़ियों से
चलती आ रही है ।

घर से बाहर निकाल कर
शायद भाई यह संकल्प भूल जाते हैं
तभी कार्यालय हो, सफर हो ,
या हो अस्पताल बहनें लूटी जाती हैं ।

उसने भी बांधी होगी
किसी को राखी, दिया होगा संकल्प
फिर भी खत्म कर दिया गया
उसके जीने का हर विकल्प ।

कोलकाता, मेरठ या हो जोधपुर
हर जगह राखी तोड़ी गई
एक बहन की गर्दन
नृशंस रूप से मरोड़ी गई ।

आज हर एक राखी
रो कर कह रही होगी
बंद करो यह उपहास
नहीं होता रक्षा संकल्प पर विश्वास ।

राखी में भी आज स्वार्थ की बू आती है
सरकारें मुफ्त यात्राएं करवा कर
बहनों के वोट लेती हैं
जब बारी आती इंसाफ की
वही सरकारें एक दूसरे को दोष देती हैं
पर इंसाफ करने से कतराती हैं ।

क्यों राखी के धागों को
अब बदनाम करते हो
मन के धागों को
क्यों नहीं मजबूत करते हो?
Mohan Jaipuri Aug 2024
शब्द गुलजार भी इतना
कभी गुलजार ना होता
यदि यह गुलजार साहब
का नाम ना होता।
लोग झूठ कहते हैं दुनियां में
कुछ भी स्थायी नहीं होता
पर लेखन को काल भी
कभी मिटा ना पाता।
नब्बे तो नौ का पहाड़ा
दहाई पर आकर टिकता
आपके अल्फ़ाज़ों में
सदियों का रंगमंच बसता।।
Mohan Jaipuri Aug 2024
छ: मेडल और एक विनेश
यादें पेरिस की यही शेष
सुविधाएं, जागरूकता और
लवाजमा तो अवश्य बढ़े
कर नहीं पाये कुछ विशेष।।
Mohan Jaipuri Aug 2024
आज चैम्पियनों की चैम्पियन लौटी है
दिल्ली की सड़कें प्रसंशको से अटी‌‌ है।।
Mohan Jaipuri Aug 2024
आधी चोकलेट तूने खायी
आधी मुझको भेज दी
देख तेरा यह लगाव मुझसे
मैंने चूस -चूस कर खत्म की।।
Mohan Jaipuri Aug 2024
नीचे पुदीना
ऊपर चेरी और खजूर
देख खरबूजा
मेरा बदला रंग हूजूर
बागों में सावन के पड़े हैं झूले
मेघ गरज रहे घनघोर
इन्द्रधनुष ने तोरण बनाया
अब आ जा मेरे चितचोर।

रिमझिम बारिश की बूंदें
चारों ओर मचा रही शौर
तेरी सूरत आंखों में आये
काम काज से मन भटकाये
देख बिजली के चपल इशारे
लगता तूने बुलाया है चोबारे।

सावन सूखी लकड़ी सरसे
देख यह मेरे नैना बरसे
बारिश में सूखा दिल दरिया
तू इसके भावों का जरिया
छुई मुई छूने पर‌ लगता
तूने नटखट शब्द उच्चारे
और मेरे चेहरे लालिमा उतरे।।
Mohan Jaipuri Aug 2024
गैरों से आजादी
तब तक ही‌ सुरक्षित है
जब तक अपने इसका
मतलब समझते रहें।।
Next page