फिल्म , टीवी और
विज्ञापन की दुनियां
अजूबा है हर रोल
शब्द बने अनमोल
जो बच्चन दे बोल
जिसकी दीवानी
चार-चार पीढ़ियां
अस्सी में भी देख उसे
बजे हर ओर सीटियां
देख कर लगन उसकी
शर्मा जाए मधु-मक्खियां
अभी तो आये आठ दशक
दुआ है आप बनायें
शतक पर सुर्खियां।।
Birthday wishes to amitabh bacchan on his 80th birthday on 11.10.2022