तू मेरे ख्वाबों की मलिका
तेरा देख चेहरा दिल धड़का
यह दुनिया लागे फीका साग
तू लगे उसका तड़का।
तू मेरे ख्वाबों की मलिका......
गीत दुनिया के लगे शोर
बस तेरे स्वर चितचोर
तू आज खामोश है
पेन कवि का अटका।
तू मेरे ख्वाबों की मलिका......
रंग दुनिया के लगें सब फीके
महक फूलों की गायब
बस तेरा ही श्रृंगार देख
मेरा होता नैन मटक्का।
तू मेरे ख्वाबों की मलिका
तेरा देख चेहरा दिल धड़का।।