Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
Mohan Jaipuri Jul 2019
Before thirty years
We were five thousand million
Today we are seven thousand
Seven hundred million
Senior citizen are more than
Five year children
By next thirty years
Senior citizens will get
Doubled to children
What a bizzare scene we will see
Where grand fathers will be
More than grand children

Today north is shallow
While south is dense
Blonde and brunette stable
while browns are rising
Indian marriages losing
Caste & religion clutching
,
Mohan Jaipuri Jul 2019
हृदय यूं चिंगारी लगे
अब वर्षा भी खारी लगे

वर्षा आई चाव से
भीगा तन मन सारा
निर्लज्ज कड़के बिजली
कांपे रूह ज्यों बाढ
में बहती कोई नैया
घर आंगन घूमता लगे
हृदय यूं चिंगारी लगे...

पड़-पड़ बूंदों की आवाज
जैसे प्रेम संगीत नायाब
वल्लरियां जब पेड़ों से लिपटे
आलिंगन का इशारा सा‌ लगे
हृदय यूं चिंगारी लगे...

काली घटाएं ऐसे छाई
दिन को ही अब रात बनाई
धड़ धड़ अब हृदय धड़का
कैसे होगा अब अगला तड़का
सारा माहौल दुश्वार लगे
हृदय यूं चिंगारी लगे...

प्यारे मोर पपीहा बोलें
ये पक्षी भी मन की गांठ खोलें
प्रिया हो तो हम भी डोलें
अपने हृदय की वाणी बोलें
हृदय यूं चिंगारी लगे...
Mohan Jaipuri Jul 2019
उड़ गए सबके टीन टप्पर
इस मोदी की आंधी में
सही समय पर दे इस्तीफा
दिल जीत लिया राहुल गांधी ने

मोदी - शाह की चतुराई में
अमेठी जीत ली स्मृति ईरानी ने
खोने को अब बचा ही क्या है
यह बात समझ ली भाई ने
सही समय पर दे इस्तीफा
दिल जीत लिया राहुल गांधी ने

कांग्रेस मुक्त भारत ना बना
यह बात जाती है भारत की भलाई में
मोदी जी को यह सम्मान मिल ही गया
2019 को बदल दिया राहुल की विदाई में
स्वच्छ हृदय ,विनम्र स्वभाव,
समय के साथ परिपक्वता ग्रहण कर ली राहुल गांधी ने
सही समय पर दे इस्तीफा
दिल जीत लिया राहुल गांधी ने

नए घोड़े, नए सरदार
अब आएंगे मैदान-ए-जंग में
वक्त का तकाजा है
यहां किसको रहना है एक रंग में
राजनीति हो या समाज
यहां कौन टिका है एक ही ढंग में
सही समय पर दे इस्तीफा
दिल जीत लिया राहुल गांधी ने।
Mohan Jaipuri Jul 2019
सफेद एप्रन पहनकर
मरीजों का मसीहा आता है
कितना भी क्यों ना हो दु:ख मरीज का
उसके आने से वह विश्वास से भर जाता है
उसके छू लेने से जादू सा हो जाता है।

अक्सर कलाकार कहते सुने जाते हैं
पात्र में जान फूंकने को पात्र बनना पड़ता है
फिर पात्र ही बनकर जीने लगते हैं
सोचो यदि डॉक्टर ऐसा कहने लग जाए
फिर क्या हाल दुनिया के होने लग जाए
जिसके आने से उम्मीद ही‌ उम्मीद छा जाए।

मरीजों का दर्द अनुभव करते करते
शायद कई बार करते होंगे
मरीज जैसे दर्द का अनुभव
ना कभी चेहरे पर इसका आभास होने देते
ना कभी कार्य की नाप का अनुभव कराते
ना कभी उनके कार्य की कीमत बताते
बस जल्दी ठीक हो जाओगे इतना कहते जाते
चारों तरफ उम्मीद की किरण हैं फैलाते ।

शुक्र है परमात्मा का कुछ लोगों को
महान सेवा कार्य में उतारते हैं
जो दिन रात जीवन बचाने में लगाते हैं
हम आज डॉक्टर दिवस पर उनका
सौ सौ बार आभार व्यक्त करते हैं।।
Mohan Jaipuri Jun 2019
स्कूल के लिए पाटी-भरता दिलाना
मास्टर जी के लिए दूध भिजवाना
रूठने पर गाल पर थप्पड़ लगाना
रात को फिर साथ लाड़ से सुलाना
स्कूल‌ के‌ लिए नये जूत्ते दिलाना
कहां है अब वैसा जमाना
पिता का रोज सानिध्य पाना
वर्षा ऋतु में हल चलाना
नाश्ते में गुड़वानी के लड्डू खिलाना
धूप में पगड़ी की छांव में चलाना
रात्रि में घी-खीच का भोज खिलाना
कहां है अब वैसा जमाना
पिता से‌ शाबाशी पाना
कॉलेज के दिनों के वो विवाद
देते थे अनगिनत जवाब
वो उनका "जितनी चादर,
उतने पैर फैलाना"की नसीहत देना
अंततः है किशोर जिद के आगे
विवाद में हथियार डालना
देता था हजारों प्रेरणा और
साबित हुआ सशक्त बनने में साधना
कहां है अब वह जमाना
पिता से स्वस्थ विवाद करना
गृहस्थ जीवन में पिता बिना समान नहीं
उनकी आशीष के बिना उत्थान नहीं
पिता है ज्यों नीम का पेड़
जीभ से कड़वा पर लाभ अनेक
जो चले पिता की सीख
उनके घर की अलग है रेख
कहां है अब वह जमाना
और पिता के शब्दों की ईख।
Mohan Jaipuri Jun 2019
June is going with its devastating heat
Life is difficult in this entire gamut
Skin became dry
So are the eyes
Desert summer is without moist
Heat strokes don't take rest
Some wear turban on head
Others hide it under a hat
Lemonade, bel juice
Give some respite
Cooler , AC don't give cool breeze
Eating and sleeping habits are at seize
Windstorms break leafless trees
It is difficult for pets to even breathe
Whether it is a goat or a small sheep
All lives feel helpless in tolerating
this Sun's long anger
Earth is calling to the god of rain to become now a big game changer.
Next page