उड़ गए सबके टीन टप्पर
इस मोदी की आंधी में
सही समय पर दे इस्तीफा
दिल जीत लिया राहुल गांधी ने
मोदी - शाह की चतुराई में
अमेठी जीत ली स्मृति ईरानी ने
खोने को अब बचा ही क्या है
यह बात समझ ली भाई ने
सही समय पर दे इस्तीफा
दिल जीत लिया राहुल गांधी ने
कांग्रेस मुक्त भारत ना बना
यह बात जाती है भारत की भलाई में
मोदी जी को यह सम्मान मिल ही गया
2019 को बदल दिया राहुल की विदाई में
स्वच्छ हृदय ,विनम्र स्वभाव,
समय के साथ परिपक्वता ग्रहण कर ली राहुल गांधी ने
सही समय पर दे इस्तीफा
दिल जीत लिया राहुल गांधी ने
नए घोड़े, नए सरदार
अब आएंगे मैदान-ए-जंग में
वक्त का तकाजा है
यहां किसको रहना है एक रंग में
राजनीति हो या समाज
यहां कौन टिका है एक ही ढंग में
सही समय पर दे इस्तीफा
दिल जीत लिया राहुल गांधी ने।