Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Every morning in my backyard
There been many parrots on a tree
They wake up me by their tweet
This makes my morning very sweet
When I go out with their birdseed
They start making noise
and hovering around
But none of them come down
alone to feed on birdseed
Instead they come together
to get on feed
This makes me feel ashamed of men
who have so narrow and selfish wit
And take away everything
without care for others a bit
रोज सुबह मेरे घर के पिछवाड़े
खेजड़ी पर कई तोते होते हैं
सुबह छ: बजे ही मुझे
अपनी चहचहाट से जगाते हैं
जब मैं चुग्गा ले कर जाता हूं
शोर मचाने लगते हैं
और आसपास मंडराने लगते हैं
कोई भी तोता अकेला चुग्गे
पर चुपचाप नहीं आता है
हमेशा समूह में ही आते हैं
समूह में ही खाते हैं
यह देख मुझे मनुष्य पर
बेहद शर्मिंदगी होती है
वाह रे मनुष्य! तू कितना
संकीर्ण और स्वार्थी है
जो खुद सब को गिरा कर
अकेला ही हड़पना चाहता है।
प्यार जब करना ही है
तो उससे करो
जो हो पाकीजा
जिसकी आंखे बोलती हों
होंठ गुलाब की पंखुड़ी से हों
खुलें तो खिल-खिलाते हों
चेहरा नूरानी हो
वक्र आकृतियां तूफानी हों
बस ध्यान रखें
गुलाब की संगत कांटो की होती है
सुंदर स्त्री नखरीली होती है
औकात अपनी परख लो
उसके बाद फैसला लो
चल पड़ी तो रंगीन जिंदगी
वरना खूबसूरत बंदगी
और बंदगी लाएगी अद्भुत संजीदगी।
She is like a hawk
Quickly picks my flaws
And I usually fell pray to her
She is powerful
Turns red like a traffic signal
When finds fault
Doesn't give a halt
Her beauty is green
Which makes her unseen
She is wise
Her wisdom keeps my hope alive
I wait for her good mood to arive
Meanwhile i make small flights
around her like a heavy godawan
She finds it interesting as a dawn
That is the beauty of our friendship
Beside all differences and hardship
बचपन प्रकृति के नजदीक बिताया
छल ,कपट ,छद्म वेश भूषा मन में न आया
ग्राम्य जीवन की सीमाएं समझी
सिर्फ घर - खेत और गांव
इसके आगे कुछ ना जाने
विचार आया यह क्या जीवन है
जो अपना वजूद ना जाने
छोड़ा गांव हुआ उजियारा
पर शहर का जीवन भी बड़ा दुखियारा
ना आदमी की जबान की कीमत
ना कोई दया, ना कोई रहमत
ना वफा , ना भाईचारा
सिर्फ पढ़ा- लिखी एक सहारा
पढ़ना लिखना यूं कुछ सीखा
जा पहुंचे हरियल प्रदेश
पढी तकनीकी, आई सन्मति
सच में पाई मनुष्य की गति
भगवत कृपा से मित्र सुनहरी जीवन में आई
जीवन और सदाचार की उसने समझ दिलाई
लगता है हम कर्मशील ,पर भाग्यविहीन हैं
इसलिए मझधार में ही साथी विहिन हुए हैं
और वापस प्रकृति के अधीन हैं
संघर्ष कल भी था , संघर्ष आज भी है
बस अब संघर्ष का स्वरूप बदलना है
अब हजारों कविताएं और
सैंकड़ों कहानियां रचनी हैं
साथी कोई मिले ना मिले
शब्दों से ही संगिनी गढनी है।
On the land of God
Starts a great war
For Supremacy of democracy
May there be end of hypocricy
What can be tender than
Crown of flowers
Sword of flowers
Attacks of words
Like that of Shashi Tharoor
If public approve
It will be a landmark move
Let's wait till 23 rd May
Till then our good wishes stay.
Next page