आर आर रॉयल भ्रम भये
एल एस जी लूटा मैच
जीता क्रेज क्रिकेट का
यही था कल का सच।
अच्छी थी व्यवस्था
अच्छा शाम माहौल
एक तरफ चीयर लीडर्स
एक तरफ हल्ला बोल।
दो-चार फोटो, दो-चार सेल्फी
खरीदो भूगड़ा भी तो लगे जेब हल्की
ज्यों -ज्यों घूमे कैमरा
भीड़ संभाले अपना रोल
दाल-बाटी, चूरमा हवा उचारे बोल।
एस एम एस स्टेडियम
दमके ज्यों दुल्हन नूर
मोबाइल की टॉर्च "ओन"कर-कर
के लगा भीड़ देख रही कोई हूर।।
Saw the RR Vs LSG match at SMS Stadium Jaipur by going at stadium and expressed the feelings as about the ambience.