आज एक बार फिर 'डियर' बोल कर उसने सितम कर दिया उम्र को धक्का देकर पीछे कर दिया दिल के महल में एक दिया जला दिया अंदाज उसका यह हमें भी भा गया उम्र हमारी भी दिल फेंक वाली नहीं फिर भी उम्र के इस बरगद में 'प्रेम पंछी' के लिए कोटर बनाना अब और भी आसान हो गया।।