Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Dec 2022
एक कहानी

सुनी होगी आपने कहानियां तो बहुत सारी, काल्पनिक, दिलचस्प, रसीली अनेक

पर आज की कहानी जुड़ी है हमारे जड़ो के साथ, विशाल घटादार पेड़ था एक;

बच्चे उसकी छांव में खेलते थे, बूढ़े लड़ाते थे गप्पे, कभी न कभी बैठा था, हरेक

जीवनभर, बहुत पत्थर झेले थे उस पेड़ने, स्वादिष्ट आम लगते थे जो उस पर

कच्चे आम, खट्टे और मसाले के साथ, लगते थे चटपटे; मझे लेता था अचार का, हर घर

और जब वो पक जाते तो आमरस खाते थे बच्चे और बूढ़े; जाता था पेट भर

एक दिन अचानक उसको काटने आ गए कुछ लोग; नया रास्ता बनाने वाली थी सरकार

इस मुद्दे पर बहुत सारे लोगोंने इस बात का विरोध किया, बार-बार, लगातार

जब कुछ न हुआ तो तय हुआ हम अपनाएंगे गांधीजी की रीत, अहिंसा और असहकार।

मंत्रणा हुई अनेक, बैठके हुई बहुत सारी; अब मामला हो गया था सचमें संगीन

" हम पेड़को न छोड़ेंगे अकेला"; लोगोंने बनाये चार दल, तय हुआ हर दल पहरा देगा छे घंटे, रातदिन

लोकशक्ति जीती, झुकना पड़ा सरकारको, बच गया पेड़; साबित हुआ, कुछ हांसिल नहीं होता, सहकार बिन ।

तो चलो हम आजसे पेड़ नही काटेंगे, नहीं किसीको काटने देंगे ।

Armin Dutia Motashaw
  233
     Nitin Pandey and Khoisan
Please log in to view and add comments on poems